/financial-express-hindi/media/media_files/03MSdjpHnglblDdDUTES.jpg)
स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी श्याओमी (Xiaomi) ने अपने पहले इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारियां शुरू कर दी है.
Xiaomi Set to Launch First Electric Vehicle on March 28: श्याओमी (Xiaomi) ने अपने पहले इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारियां शुरू कर दी है. स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी श्याओमी इस महीने के अंत तक पेश करेगी. जिस दिन कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार लॉन्च की जाएगी उसी दिन से डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी.
श्याओमी ने ट्विटर जैसे चीन के माइक्रोब्लागिंग Weibo पर एक पोस्ट में कहा कि देशभर के 29 शहरों में कंपनी के 59 स्टोर हैं जो ग्राहकों के ऑर्डर लेंगे. उम्मीद है कि 28 मार्च को होने वाले लॉन्च इवेंट में कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमतों से पर्दा उठाएगी.
Xiaomi SU7 की डिलीवरी इस दिन से होगी शुरू
द वाल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्याओमी इस महीने अपना पहला इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी. फोर-डोर वाली सेडान (four-door sedan) से कंपनी को काफी उम्मीदें है क्योंकि ये ऐसे समय में आ रही जब चीन के बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल घट रही है और कई प्रतियोगी कंपनियां अपने गाड़ियों की कीमतों में कटौती कर रही हैं. कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ने मंगलवार को अपने वीबो अकाउंट (Weibo) पर एक पोस्ट में कहा कि श्याओमी 28 मार्च को अपनी SU7 इलेक्ट्रिक कार चीन में लॉन्च करेगी. Xiaomi मोटर ने Weibo पर अपने एक पोस्ट में कहा कि इलेक्ट्रिक सेडान कार उसी समय से डिलीवरी के लिए उपलब्ध होगी.
Xiaomi SU7: सिंगल चार्ज पर कितनी है रेंज
जानकारी के मुताबिक श्याओमी SU7 दो वेरिएंट में आएगी. वेरिएंट के आधार पर ड्राइविंग रेंज (Xiaomi SU7 Driving Range) की बात करें तो पहली वेरिएंट एक बार फुल चार्ज पर 668 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम होगी. इसकी दूसरा वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 800 किमी रेंज देने में सक्षम होगी. बता दें कि टेस्ला की Model S सिंगल चार्ज पर 650 किमी तक ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.
टेस्ला, पोर्शे से तेज दौड़ेगी Xiaomi SU7
फोन निर्माता कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ने अपने एक बयान में कहा है कि सुपर इलेक्ट्रिक मोटर तकनीक से लैस श्याओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार (सेडान) टेस्ला और पोर्श के ई-कारों के मुकाबले तेज रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से मिली जानकारी के मुताबिक श्याओमी के सीइओ ने कहा कि SU7 कम तापमान में फास्ट-चार्जिंग कैपेबिलिटी दी गई है और यह एडवांस तकनीक से लैस है जो बर्फ गिरने जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में प्राब्लम्स को पहचानने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि श्याओमी की कारों में दी गई ऑटोनॉमस ड्राइविंग कैपेबिलिटी (autonomous driving capabilities) ऑटो इंडस्ट्री में सबसे आगे होंगी.
पिछले साल फोन निर्माता श्याओमी ने इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया था. इस दौरान कंपनी ने दावा किया था कि अगले 15 से 20 सालों में श्याओमी दुनिया के टॉप 5 कार निर्माताओं में जगह बनाना चाहती हैं. इस लिंक की मदद से पूरी खबर पढ़ सकते हैं.