scorecardresearch

Xiaomi SU7 के लिए कंपनी को मिले 75,000 से अधिक ऑर्डर, जून में 10 हजार से ज्यादा कारों की डिलीवरी का लक्ष्य

Xiaomi SU7 की शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये से भी कम है. 700 किलोमीटर की रेंज का दावा करने वाली इस EV की मैक्सिमम स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है.

Xiaomi SU7 की शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये से भी कम है. 700 किलोमीटर की रेंज का दावा करने वाली इस EV की मैक्सिमम स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Xiaomi SU7, Xiaomi, EV,  Chinese Mobile Maker, श्याओमी, श्याओमी की ई कार, ईवी, EV

Xiaomi SU7 : चीन की कंपनी श्याओमी Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 के लिए करीब एक महीने में 75 हजार से ज्यादा ऑर्डर बुक करने का दावा किया है. (File Photo : Reuters)

Xiaomi locks in over 75,000 orders for SU7 electric sedan: चीन की प्रमुख स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी श्याओमी (Xiaomi) ने अपनी इलेक्ट्रिक कार SU7 के लिए 24 अप्रैल तक तक 75 हजार से ज्यादा ऑर्डर बुक करने का दावा किया है. कंपनी का यह भी कहना है कि वो इसी साल जून में अपनी इस स्पोर्टी सेडान ईवी की 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स की डिलीवरी कंप्लीट करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. यह जानकारी श्याओमी के फाउंडर लेई जुन (Lei Jun) ने यह जानकारी गुरुवार को बीजिंग ऑटो शो (Beijing auto show) के दौरान दी. 

मार्च के अंत में लॉन्च हुई थी Xiaomi SU7 

बीजिंग ऑटो शो में मीडिया से बातचीत के दौरान लेई जुन ने बताया कि 24 अप्रैल तक कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Elecric car) SU7 के लिए कुल 75,723 ऑर्डर बुक कर चुकी थी. खास बात ये है कि ये संख्या कंपनी की कार के लिए मिले लॉक-इन ऑर्डर्स की है. लॉक-इन ऑर्डर का मतलब ऐसे ऑर्डर्स से है, जिसमें खरीदार नॉन-रिफंडेबल डिपॉजिट के तहत  अपना बुकिंग अमाउंट वापस नहीं लेने का ऑप्शन चुनते हैं. बीजिंग ऑटो शो के पहले मीडिया डे पर आयोजित एक इवेंट के दौरान लेई ने कहा कि उनका जून में दस हजार से ज्यादा कारों की डिलीवरी लक्ष्य किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्टअप के लिए एक नया रिकॉर्ड होगा. Xiaomi की ये पहली कार मार्च के अंत में लॉन्च हुई थी और एक महीने से भी कम समय में इतने लॉक-इन ऑर्डर मिलना बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. 

Advertisment

Also read : Income Tax : पुराना फ्लैट बेचने से हुए मुनाफे पर कितना लगेगा टैक्स, नया घर खरीदने पर क्या मिलेगी छूट?

2024 में 1 लाख से ज्यादा कारों की डिलीवरी का लक्ष्य 

इससे पहले लेई ने मंगलवार को एक इनवेस्टर कॉन्फ्रेंस में कहा था कि Xiaomi ने 2024 में एक लाख से ज्यादा SU7 कारों की डिलीवरी का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि कंपनी अगले 3 साल तक अपने ऑटोमोटिव बिजनेस को पूरी तरह से चीन के मार्केट पर ही फोकस रखना चाहती है. कंपनी ने SU7 कार के स्टैंडर्ड और मैक्स एडिशन की डिलीवरी 18 अप्रैल से ही शुरू कर दी है, जो उसके शुरुआती प्लान के मुकाबले 12 दिन पहले है. इन दो ट्रिम्स के अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि वो मई के अंत तक Xiaomi SU7 के प्रो मॉडल की डिलीवरी शुरू करने की योजना भी बना रही है. लेई ने गुरुवार की इस ब्रीफिंग में दुनिया भर के टैलेंटेड लोगों से उसके इस महत्वाकांक्षी कार प्रोजेक्ट से जुड़ने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि Xiaomi की मौजूदा ऑटो टीम में 6,000 लोग हैं, जो कंपनी की भविष्य की योजनाओं को देखते हुए काफी नहीं हैं.

Also read : RBI in action: कोटक महिंद्रा बैंक पर रिजर्व बैंक की कार्रवाई, नए क्रेडिट कार्ड जारी करने और ऑनलाइन चैनल से नए ग्राहक बनाने पर लगाई रोक

 Xiaomi SU7 के लॉन्च से छिड़ा प्राइस वॉर

श्याओमी की ईवी SU7 की स्टाइलिंग पोर्शे से मिलती-जुलती है, जबकि इसकी कीमत टेस्ला के मॉडल 3 से कम है. चीन की मोबाइल कंपनी ने अपनी इस कार के जरिए दुनिया के सबसे बड़े ऑटो बाजार के ईवी सेगमेंट में एक जबरदस्त प्राइस वॉर शुरू कर दिया है. कंपनी की SU7 कार के लॉन्च होने के बाद से कई कंपनियां अपनी ईवी की कीमतों में कटौती का एलान कर चुकी हैं. Xiaomi SU7 की शुरुआती कीमत 24.8 लाख रुपये है, जबकि सिंगल चार्ज पर 700 किलोमीटर की रेंज का दावा करने वाली इस कार की मैक्सिमम स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा (kmph) बताई जा रही है.

EV Xiaomi Elecric car