/financial-express-hindi/media/media_files/6hJK66h8JvKy4QUKuuyM.jpg)
GMP: कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों का भाव ग्रे मार्केट में 100 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 55 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 182 फीसदी है. (Pixabay)
Motisons Jewellers IPO Open for Subscription: साल 2023 के आखिरी महीने में आईपीओ मार्केट में जमकर हलचल है. इस हफ्ते 7 मेनबोर्ड आईपीओ (IPO) लॉन्च हो रहे हैं. इसी क्रम में जयपुर की रिटेल ज्वैलरी कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स (motisons-jewellers) का आईपीओ आज 18 दिसंबर को खुल रहा है. आईपीओ का साइज 152 करोड़ का है. वहीं इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का आईपीओ 20 दिसंबर को बंद होगा. इस आईपीओ में कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है. ब्रोकरेज हाउस भी इसे (trending-ipo) लेकर बुलिश हैं.
GMP: ग्रे मार्केट में 182% प्रीमियम पर स्टॉक
Motisons Jewellers के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. यह आईपीओ आज 18 अक्टूबर को खुल गया है, लेकिन इसके अनलिस्टेड शेयरों का भाव ग्रे मार्केट में अभी से 100 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 55 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 182 फीसदी है. यानी लिस्टिंग के दिन ही पैसे 3 गुने हो सकते हैं.
वैल्युएशन है आकर्षक
ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart ने Motisons jewellers के आईपीओ में सब्सक्रिप्शन की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी जयपुर में रणनीतिक रूप से स्थित शोरूम के साथ ज्वेलरी इंडस्ट्री में 20 साल से अधिक समय से स्थापित ब्रांड है, कंपनी के पास एक डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है और इसने ग्रोथ का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड प्रदर्शित किया है. रिटेल नेटवर्क विस्तार और टेक्नोलाूजी इंट्रीग्रेशन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता इसकी विकास संभावनाओं को और मजबूत करती है. हालांकि, अत्यधिक प्रतिस्पर्धी आउटलुक और थर्ड पार्टी के सप्लायर्स पर निर्भरता प्रमुख चुनौतियां पेश करती हैं. इसके अतिरिक्त, कंपनी नकारात्मक प्रचार और मौसमी मांग में उतार-चढ़ाव के प्रति संवेदनशील है.
इन विचारों के बावजूद, आईपीओ का 16x पी/ई का आकर्षक मूल्यांकन कुछ हद तक जोखिम कम करने की पेशकश करता है. कंपनी के मजबूत ब्रांड, सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड और विकास योजनाओं को ध्यान में रखते हुए इसमें निवेश की सलाह है.
लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह
ब्रोकरेज हाउस IndSec Research ने आइ्रपीओ में लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि 55 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर Motisons jewellers के आईपीओ 24.4x FY23 PE पर प्राइस्ड है, यानी अपने इंडस्ट्री पियर्स से 24% के डिस्काउंट पर. कंपनी 2 दशक के ठोस ट्रैक रिकॉर्ड के साथ रीजनल प्लेयर है. कंपनी अलग अलग प्राइस प्वॉइंट पर सोने, हीरे और अन्य आभूषणों में 300k डिजाइन पेश करती है. इंडियन ज्वैलरी में ग्रोथ मिडिल क्लास की बढ़ती आबादी और युवाओं के बीच खर्च योग्य आय में तेज बढ़ोतरी के कारण हो रही है. वित्त वर्ष 2021-23 में कंपनी ने अपना रेवेन्यू/एबिटडा/पैट 31%, 26% और 51% की सीएजीआर से बढ़ाया है. कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन पियर्स के मुकाबले अच्छा है, हालांकि इन्वेंटरी डेज, WC डेज और लीवरेज रेश्यो जैसे मापदंडों में यह कमजोर है. कंपनी का प्रदर्शन इंडस्ट्री के औसत से कम है. इसके अलावा, डेट का आंशिक पुनर्भुगतान कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण सकारात्मक पहलू है.
क्या हैं प्रमुख रिस्क
• थर्ड पार्टी के आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भरता
• प्रमोटर समर्थित डेट
• रीजनल कांसन्ट्रेशन
• हाई WC इंटेंसिटी
• हाई इन्वेंट्री डे
• मुकदमेबाजी का इतिहास
आईपीओ के बारे में
Motisons Jewellers का आईपीओ 100 फीसदी फ्रेश इश्यू है, जिसमें 152 करोड़ मूल्य के 2.74 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें मौजूदा शेयर होल्डर या प्रमोटर्स अपने शेयर नहीं बेचेंगे. शेयरों की लिस्टिंग 26 दिसंबर को NSE और BSE पर की जाएगी. एक लाट में 250 शेयरों को शामिल किया गया है. खुदरा निवेशकों को एक लाट के लिए कम से कम 13750 रुपये खर्च करने होंगे. अधिकतम 14 लॉट के लिए 192,500 रुपये की बोली लगा सकते हैं.
कंपनी के फाइनेंशियल
वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT 213 करोड़, 200 करोड़ और 9.67 करोड़ रहा था. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT 315 करोड़, 294 करोड़ और 14.75 करोड़ रहा था. जबकि वित्त वर्ष 2023 के लिए यह आंकड़ा 367 करोड़, 337 करोड़ और 22.20 करोड़ रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)