scorecardresearch

Muthoot Microfin: यह आईपीओ भर सकता है आपकी जेब, निवेश के पहले समझें कंपनी के Good और Bad फैक्‍टर्स

Muthoot Microfin GMP: आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल दिख रही है. कंपनी के अनलिस्टेड स्टॉक का भाव ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर है. इस लिहाज से अपर प्राइस बैंड 291 रुपये पर स्टॉक की लिस्टिंग 381 रुपये पर हो सकती है.

Muthoot Microfin GMP: आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल दिख रही है. कंपनी के अनलिस्टेड स्टॉक का भाव ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर है. इस लिहाज से अपर प्राइस बैंड 291 रुपये पर स्टॉक की लिस्टिंग 381 रुपये पर हो सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Trending Stocks in News Today

Muthoot Microfin IPO: ब्रोकरेज हाउस ने आईपीओ पर लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. कंपनी के पास पूरे भारत में उपस्थिति के साथ मार्केट लीडरशिप है. (Pixabay)

Should You Subscribe Muthoot Microfin IPO: मुथूट माइक्रोफिन (muthoot-microfin) का आईपीओ आज 18 दिसंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आईपीओ का साइज 960 करोड़ का है. इसमें 20 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ (ipo-market) के लिए प्राइस बैंड 277 रुपये से 291 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. आईपीओ में 760 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 200 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. ओएफएस के तहत प्रमोटर थॉमस जॉन मुथूट, जॉर्ज मुथूट, प्रीति जॉन मुथूट, रेमी थॉमस और निवेशक ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल शेयर बेचेंगे.

ग्रे मार्केट में दिख रहा है दम

Muthoot Microfin के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल दिख रही है. कंपनी के अनलिस्टेड स्टॉक का भाव ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर है. इस लिहाज से अपर प्राइस बैंड 291 रुपये पर स्टॉक की लिस्टिंग 381 रुपये पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग पर 31 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

ब्रोकरेज हाउस SBI Securities

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस SBI Securities ने Muthoot Microfin के आईपीओ में सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की वैल्‍युएशन उसके 1HFY24 वित्तीय डाटा के 1.8x/1.9x के P/BV पर निचले और ऊपरी प्राइस बैंड पर जारी करने के बाद की पूंजी पर निर्धारित किया गया है. जबकि CreditAccess Grameen जैसे कुछ प्रतिस्पर्धियों का कारोबार 4.8x पर और फ्यूजन एमएफआई का कारोबार वित्त वर्ष 2023 के पी/बीवी पर 2.2x पर हो रहा है. रूरल फाइनेंशियल इकोसिस्‍टम को मजबूत करने, मजबूत क्रेडिट डिमांड और माइक्रोफाइनेंस लेंडर्स द्वारा डिस्‍बर्स हाई टिकट लोन पर सरकार के निरंतर ध्यान के कारण माइक्रोफाइनेंस इंडस्‍ट्री में मजबूत ग्रोथ जारी रहेगी.

Motisons Jewellers: ये आईपीओ बनेगा रिटर्न मशीन! ट्रेडिंग शुरू होते ही 3 गुना रिटर्न मिलने के संकेत, ब्रोकरेज भी पॉजिटिव

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने भी Muthoot Microfin के आईपीओ पर लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. कंपनी के पास पूरे भारत में उपस्थिति के साथ मार्केट लीडरशिप है. साथ ही, कंपनी प्रतिष्ठित मुथूट पप्पाचन ग्रुप का एक हिस्सा है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी 2.2X के पी/बीवी पर वैल्‍यूड है और इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन 49,608 मिलियन है. फिलहाल कंपनी का वैल्‍युएशन बेहतर लग रहा है. 

ब्रोकरेज हाउस BP वेल्थ

ब्रोकरेज हाउस BP वेल्थ ने Muthoot Microfin के आईपीओ में SUBSCRIBE रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि जैसे ही लेंडर अपने टियर- I कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए फ्रेयश इक्विटीर शेयरों के इश्यू की शुद्ध आय का उपयोग करेगा, इसकी कैपिटल एडीक्वेंसी बढ़ेगी और एक स्थिर उत्तोलन स्थिति को जन्म देगी. 2.3x के वर्तमान पी/बीवी मल्टीपल पर, हमारा मानना ​​है कि कंपनी उचित वैल्युएशन पर है और निवेशकों को मिड से लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह है. 

Wealth Creation 2018-23: 5 साल में अडानी एंटरप्राइजेज टॉप आलराउंड वेल्थ क्रिएटर, लॉएड मेटल्स ने सबसे तेज बढ़ाई दौलत

प्रमुख जोखिम 

#कंपनी का बिजनेस ब्याज दर जोखिम के प्रति संवेदनशील है, और ब्याज दरों में अस्थिरता इसके नेट इंटरेस्ट पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है. आय और नेट इंटरेस्ट मार्जिन, जिससे इसके संचालन के परिणाम प्रभावित होते हैं.

#एनबीएफसी ने 30 सितंबर, 2023 तक 80,190 मिलियन रुपये (जिनमें से 59.7% बकाया है) की राशि का कर्ज लिया है, जो डिमांड पर इसके लेंडर्स द्वारा रिकाल किया जा सकता है. यह इसके बिजनेस के प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है.

#इसकी नॉन-परफॉर्मिंग एसेट या प्रावधानों के स्तर में बढ़ोतरी इसकी वित्तीय स्थिति और संचालन के परिणामों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है.

Muthoot Microfin IPO Market Ipo