scorecardresearch

नया ई-स्कूटर खरीदने का है प्लान? 31 दिसंबर तक इन EV पर मिल रही छूट

अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो 31 दिसंबर 2023 तक अच्छे डील के साथ वाहनों पर आपके पास पैसे बचाने का अच्छा मौका है.

अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो 31 दिसंबर 2023 तक अच्छे डील के साथ वाहनों पर आपके पास पैसे बचाने का अच्छा मौका है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
December 2023 Discount

दिसंबर 2023 में हीरो मोटोकॉर्प, एथर और ओला के ई-स्कूटर पर भारी बचत करने का मौका है.

December 2023 Discount : साल का अंतिम महीना चल रहा है. अगर आप इस महीने नई ई-बाइक या नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस दौरान सस्ते में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (e-Bike Scooter with offer) खरीदने के लिए आपके पास कुछ ही दिन बचे हैं. कई ईवी बनाने वाली कंपनियां दिसंबर 2023 में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर ऑफर (EV with Offer) की पेशकश कर रहे हैं. 

दिसंबर ऑफर

हीरो मोटोकॉर्प पर पैसे बचाने का मौका

वहीं हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Vida V1) पर 38,500 रुपये तक के ऑफर्स की घोषणा की है. इसमें 7,500 रुपये की ईएमआई बेनिफिट, 8,259 रुपये की एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी, 6,500 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 7,500 रुपये का लॉयल्टी डिस्काउंट, 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 1,125 रुपये का सब्सक्रिप्शन प्लान शामिल है. इसके अलावा वाहन निर्माता कंपनी कम से कम 5.99 फीसदी की ब्याज दर के साथ फाइनेंस विकल्प दे रही हैं.

Advertisment

Also Read : Small Cap Funds: स्मॉल कैप फंड्स ने 2023 में किया शानदार प्रदर्शन, 1 साल में दिया 56% तक रिटर्न, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

एथर ई-स्कूटर पर बचत करने का मौका

कई इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माता साल के अंतिम महीने में पर्याप्त छूट की पेशकश कर रहे हैं. मिसाल के तौर पर एथर (Ather Energy) दिसंबर 2023 में विशेष रूप से 24,000 रुपये तक की छूट दे रही है. एथर 450S और 450X ई-स्कूटर, दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 24,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इसके अलावा 6,500 रुपये तक के कैश बेनिफिट्स हैं जिसमें 5,000 रुपये तक की इलेक्ट्रिक दिसंबर डील और 1,500 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है. ये लुभावने ऑफर 31 दिसंबर, 2023 तक वैलिड हैं.

Also Read : 2024 के लिए पोर्टफोलियो में चुनें बेस्‍ट 10 स्‍टॉक, भारतीय बाजार के लिए अगला साल भी रहेगा मजबूत, ये हैं प्रमुख वजह

सस्ते में ओला ई-स्कूटर खरीदने का मौका

छूट देने के मामले में ओला (Ola Electric) भी पीछे नहीं है. ईवी निर्माता दिसंबर 2023 में आकर्षक डील्स ऑफर कर रही है. कंपनी ने S1X+ की कीमत में 20,000 रुपये की कटौती की है, जो 31 दिसंबर तक लागू है. इसके अलावा चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये तक की छूट, डाउन पेमेंट में कटौती, शून्य प्रोसेसिंग शुल्क और 6.99 फीसदी की न्यूनतम ब्याज दर उपलब्ध है.

Ather Energy Ola Electric Hero Motocorp