/financial-express-hindi/media/media_files/cKYCpcSf41lIX8JRGzj6.jpg)
टॉर्क अपनी इलेक्ट्रिक बाइक क्रेटोस आर पर 32,500 रुपये तक की बेनिफिट दे रही है. ग्राहकों के पास इस पर पैसे बचाने का आज अंतिम मौका है.
टॉर्क मोटर्स (Tork Motors) की इलेक्ट्रिक बाइक- क्रेटोस आर (Tork Kratos R) पर मिल रही भारी छूट भुनाने का आज अंतिम मौका है. ईवी बनाने वाली पुणे की स्टार्टअप कंपनी टॉर्क साल के अंत में अपनी ई-बाइक- क्रेटोस आर पर 32,500 रुपये तक बेनिफिट दे रही है. 31 दिसंबर 2023 तक ग्राहक इस इलेक्ट्रिक बाइक पैसे की बचत कर सकते हैं.
साल के अंत में टॉर्क क्रेटोस आर ई-बाइक पर मिलने वाले बेनिफिट में 22,000 रुपये कैश डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा, टॉर्क अपने ग्राहकों को 10,500 रुपये का एक खास सर्विस बंडल फ्री में दे रही है जिसमें एक्सटेंडेड वारंटी, डेटा चार्जेज, पीरिऑडिक सर्विस चार्जेज और चार्जपैक शामिल है. सर्विस बंडल पाने के लिए खरीदारो को साल के आखिरी दिन के भीतर अपनी बाइक की डिलीवरी लेनी होगी.
Tork Kratos R : कितनी है कीमत
ई-बाइक टॉर्क क्रेटोस आर भारतीय बाजार में दो वेरिएंट - अर्बन और स्टैंडर्ड में उपलब्ध है. क्रेटोस आर के अर्बन वेरिएंट की कीमत 1.68 लाख रुपये है और इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट को 1.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में खरीदा जा सकता है. कलर के आधार यह इलेक्ट्रिक बाइक चार विकल्प- व्हाईट, ब्लू, रेड और ब्लैक में उपलब्ध है.
Tork Kratos R : बैटरी और रेंज
क्रेटोस आर में 4kWH कैपेसिटी की लीथियम ऑयन बैटरी (IP67 सर्टिफाइड) लगी है. इसमें पावर जनरेशन के लिए एक 9 9kW का इलेक्ट्रिक मोटर है जो 12 bhp का पावर और 38Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बैटरी 180 किमी की आईडीसी (इंडियन ड्राइविंग साइकिल) रेंज देने का दावा करती है. वास्तव में यह बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 120 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है. परफॉर्मेंस की बात करें तो क्रेटोस आर को अधिकतम 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. यह ई-बाइक सिर्फ 3.5 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
Tork Kratos R : फीचर्स
बात करें ई-बाइक में दी गई खूबियों की तो टॉर्क क्रेटोस आर के दोनों वेरिएंट फुल-एलईडी लाइटिंग, फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल राइड मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, ओटीए अपडेट जैसे तमाम स्टैंडर्ड फीचर्स के आते हैं.