scorecardresearch

Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के कैबिनेट का विस्तार, 12 विधायक बने कैबिनेट मंत्री, 10 नेताओं ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ

राजस्थान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 22 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली जिनमें से 12 को कैबिनेट, पांच को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व पांच को राज्यमंत्री बनाया गया है.

राजस्थान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 22 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली जिनमें से 12 को कैबिनेट, पांच को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व पांच को राज्यमंत्री बनाया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rajasthan Cabinet Expansion

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अविनाश गहलोत समेत 12 विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हुआ. राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 22 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. सीएम भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में 12 विधायक कैबिनेट मंत्री और दस राज्यमंत्री बनाए गए. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में विधायकों को पद व गोपनीयता दिलाई. बता दें कि राजस्थान की 200 सदस्यों वाली विधानसभा में सीएम समेत अधिकतम 30 मंत्री हो सकते हैं.

कैबिनेट मंत्रियों में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, सुरेश सिंह रावत, अविनाश गहलोत, जोराराम कुमावत, हेमंत मीणा, कन्हैयालाल चौधरी और सुमित गोदारा शामिल हैं. वहीं विधायक संजय शर्मा, गौतम कुमार, झाबर सिंह खर्रा, सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी व हीरालाल नागर को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ दिलाई गई है. इसके अलावा विधायक ओटाराम देवासी, डॉ. मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, के के बिश्नोई और जवाहर सिंह बेढम ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.

Advertisment

Also Read: पीएम मोदी ने दो अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, देश में सेमी हाई-स्पीड ट्रेनों की संख्या 40 के पार

राजस्थान मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले सभी नेताओं की डिटेल पदवार यहां देख सकते हैं.

राजस्थान के ये विधायक बने कैबिनेट मंत्री

डॉ. किरोड़ीलाल मीणा

गजेंद्र सिंह खींवसर

राज्यवर्धन सिंह राठौड़

बाबूलाल खराड़ी

मदन दिलावर

जोगाराम पटेल

सुरेश सिंह रावत

अविनाश गहलोत

जोराराम कुमावत

हेमंत मीणा

कन्हैया लाल चौधरी

सुमित गोदारा

राजस्थान के ये बीजेपी नेता बने राज्य मंत्री 

संजय शर्मा 

गौतम कुमार दक 

झावर सिंह खर्रा

सुरेंद्र पाल सिंह टीटी (करणपुर)

हीरालाल नागर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कैबिनेट में जगह पाने वाले सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी भी हैं जो करणपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. 5 जनवरी को इस सीट पर मतदान होना है. इस सीट पर भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल उम्मीदवार हैं तो कांग्रेस ने कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

ये विधायक बने राज्यमंत्री

ओटाराम देवासी 

डॉ मंजू बाघमार 

विजय सिंह चौधरी

कृष्ण कुमार बिश्नोई

जवाहर सिंह बेडम

Also Read : अयोध्या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का हुआ उद्घाटन, राम की नगरी में बोले पीएम मोदी- सिर्फ रामलला को ही नहीं, बल्कि देश के चार करोड़ गरीबों को भी मिला पक्का घर

राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम जारी हुए. भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उसी दिन नवनिर्वाचित विधायक दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. चुनाव नतीजे सामने आने के करीब 27 दिन बाद कैबिनेट का पहला विस्तार हुआ है.

Rajasthan Cabinet Ministers Full List