scorecardresearch

बीएलएस ई-सर्विसेज IPO: ग्रे मार्केट में 44% पहुंचा प्रीमियम, 30 जनवरी से निवेश का मौका, 135 रु का है स्‍टॉक

BLS E-Services IPIO: बीएलएस इंटरनेशनल की सहायक और वेब-सक्षम सेवा पोर्टल चलाने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ अगले हफ्ते 30 जनवरी को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहा है.

BLS E-Services IPIO: बीएलएस इंटरनेशनल की सहायक और वेब-सक्षम सेवा पोर्टल चलाने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ अगले हफ्ते 30 जनवरी को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Allied Blenders IPO and Vraj Iron IPO

Price Band: बीएलएस ई-सर्विसेज ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 129-135 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)

BLS E-Services IPO to Open: बीएलएस इंटरनेशनल की सहायक और वेब-सक्षम सेवा पोर्टल चलाने वाली कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) का आईपीओ अगले हफ्ते मंगलवार यानी 30 जनवरी 2024 को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहा है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए करीब 311 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. वहीं इसके लिए प्राइस बैंड 129-135 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ को 1 फरवरी 2024 तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. एंकर निवेशकों के लिए यह 29 जनवरी को ही खुल जाएगा. अगर आप इस आईपीओ (IPO 2024) पर दांव लगाने की तैयारी कर रहे हें तो पहले इसकी डिटेल चेक कर लें. 

Axis Bank नतीजों के बाद 6% तक टूटा, शेयर बेच दें या गिरावट पर खरीदें? चेक करें रेटिंग और टारगेट प्राइस

IPO में सिर्फ फ्रेश इश्‍यू 

Advertisment

बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ में सिर्फ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे, इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है. यानी प्रमोटर्स या मौजूदा शेयरहोल्‍डर्स अपने एक भी शेयर नहीं बेचेंगे. आईपीओ में 311 करोड़ के यानी 2,30,30,000 करोड़ इक्विटी शेयर बीएलएस इंटरनेशनल की सहायक कंपनी द्वारा जारी किए जाएंगे. दिल्ली बेस्‍ड कंपनी ने 125 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 11 लाख इक्विटी शेयरों का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट किया है और 13.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसलिए, इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू का आकार घटाकर 2,30,30,000 इक्विटी शेयर कर दिया गया है. कंपनी ने प्रमोटर बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयरधारकों के लिए 23,03,000 इक्विटी शेयर आरक्षित किए हैं. पात्र शेयरधारकों को ये शेयर फाइनल इश्‍यू प्राइस से 7 रुपये प्रति शेयर की छूट पर मिलेंगे.

ग्रे मार्केट में 44% प्रीमियम

BLS E-Services को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 60    रुपये के प्रीमियम पर है. यह अपर प्राइस बैंड 135 रुपये के लिहाज से 44 फीसदी प्रीमियम है.

ICICI Bank पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश, मुनाफे के लिए इस बैंकिंग शेयर पर लगा सकते हैं दांव

किसके लिए कितना रिजर्व

बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ में 75 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. जबकि 10 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों और 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन-इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (NII) के लिए रिजर्व है. बीएलएस इंटरनेशनल सहित प्रमोटर्स की बीएलएस ई-सर्विसेज में 92.28 फीसदी हिस्सेदारी है, और शेष 7.72 फीसदी हिस्सेदारी शेयरधारकों के पास है. जिसमें सुनभ कंसल्टेंसी भी शामिल है, जिसकी 6.1 फीसदी हिस्सेदारी है.

कम से कम कितना करना होगा निवेश 

बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ में एक लॉट 108 शेयरों का है. रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी होगा. यानी अपर प्राइस बैंड के लिहाज से कम से कम 14580 रुपये निवेश जरूरी होगा. रिटेल निवेशक इसमें अधिकतम 1,89,540 रुपये निवेश कर सकते हैं. शेयर का अलॉटमेंट 2 फरवरी को फाइनल होगा, जबकि 6 फरवरी को शेयर बाजार में लिस्‍ट होंगे. यूनिस्टोन कैपिटल आईपीओ के लिए एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज रजिस्ट्रार है.

फंड का कहां होगा इस्तेमाल 

कंपनी नई क्षमताओं को विकसित करने और अपने मौजूदा प्लेटफार्म को मजबूत करने, बीएलएस स्टोर स्थापित करके जैविक विकास के लिए फाइनेंसिंग पहल और अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के माध्यम से इनआर्गेनिक ग्रोथ हासिल करने के लिए फंड का इस्तेमाल करेगी. इसके अलावा टेक इंफ्रा को मजबूत करने के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा. 

क्या करती है कंपनी

बीएलएस ई-सर्विसेज, बीएलएस इंटरनेशनल की सहायक कंपनी, सरकार और सेवा भागीदारों द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं तक पहुंचने के लिए एक वेब-सक्षम सेवा पोर्टल चलाती है. कंपनी इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त विभिन्न सेवाओं के लिए एंड-टू-एंड एकीकृत समाधान प्रदान करने का दावा करती है. इसके अलावा, यह रिटेल विक्रेताओं और डिजिटल स्टोर के माध्यम से सहायता प्राप्त ई-सेवाएं भी प्रदान करती है. 

बीएलएस ई-सर्विसेज के फाइनेंशियल

FY23 में कंपनी की आय सालाना आधार पर 151 फीसदी बढ़कर 246 करोड़ रुपये हो गई, जबकि मुनाफा 278 फीसदी बढ़कर 20.33 करोड़ रुपये हो गया. सितंबर 2023 को समाप्त 6 महीनों के लिए कुल आय 158 करोड़ रुपये और मुनाफा 14.68 करोड़ रुपये रहा.

IPO 2024 BLS E-Services BLS E-Services IPO Ipo