scorecardresearch

ACC Q4 Results: अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी का मुनाफा 4 गुना बढ़ा, हर शेयर पर 7.5 रुपये डिविडेंड का एलान

Adani Group की कंपनी एसीसी लिमिटेड ने मार्च तिमाही में 945 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जबकि ऑपरेशन से होने वाली आय 5,409 करोड़ रुपये रही है.

Adani Group की कंपनी एसीसी लिमिटेड ने मार्च तिमाही में 945 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जबकि ऑपरेशन से होने वाली आय 5,409 करोड़ रुपये रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Cement, Cement, ACC Ltd, ACC, Adani Group, Gautam Adani, Cement Company, Ambuja Cement, एसीसी लिमिटेड, अडानी ग्रुप, गौतम अडानी, अंबुजा सीमेंट, सीमेंट कंपनी, सीमेंट उद्योग

ACC Q4 Results: एसीसी का कहना है कि सरकार की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और कंस्ट्रक्शन के लिए बजट एलोकेशन में इजाफा किए जाने का लाभ उसके बिजनेस को मिलेगा. (Representative Image : Pixabay)

ACC Q4 Results net profit surges 4 fold to Rs 945 crore: अडानी समूह की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) ने शानदार नतीजों का एलान किया है. मार्च 2024 में खत्म तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा (Profit After Tax - PAT) करीब चार गुना बढ़कर 945 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 236 करोड़ रुपये रहा है. एसीसी लिमिटेड की तरफ से रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक मुनाफे में यह उछाल 31 मार्च 2024 को खत्म तीन महीनों के दौरान कंपनी की बिक्री में आए जबरदस्त सुधार का नतीजा है.   

परिचालन आय 5,409 करोड़ रुपये

मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय (Revenue from operations) बढ़कर 5,409 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 4,791 करोड़ रुपये रही थी. नतीजों पर बात करते हुए एसीसी के सीईओ अजय कपूर ने कहा कि कंपनी की कामयाबी के पीछे ग्राहकों के भरोसे का बड़ा हाथ है. इसके अलावा कंपनी ने ग्रीन पावर के इस्तेमाल और एफीशिएंसी बढ़ाने पर काफी निवेश किया है, जो सस्टेनेबल फ्यूचर के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि कंपनी पहले से भी मजबूत होकर उभरी है. कंपनी के बोर्ड ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 7.5 रुपये की दर से डिविडेंड देने की सिफारिश की है. अडानी ग्रुप (Adani Group) में शामिल एसीसी लिमिटेड अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) की एक इकाई है.

Advertisment

Also read : Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में भारी गिरावट, क्या करें आम निवेशक?

सरकारी नीतियों का मिलेगा लाभ

एसीसी ने अपने नतीजों का एलान करते हुए भरोसा जाहिर किया है कि सीमेंट इंडस्ट्री के लिए आगे का आउटलुट काफी पॉजिटिव है. कंपनी का कहना है कि सरकार की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और कंस्ट्रक्शन के लिए बजट एलोकेशन में इजाफा किया गया है. साथ ही सरकार अफोर्डेबल हाउसिंग और ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन पर भी काफी जोर दे रही है. इसके साथ ही डिमांड-सप्लाई की स्थिति और बढ़ते कन्सॉलिडेशन से भी इंडस्ट्री के लिए अच्छे संकेत मिल रहे हैं.

Also read : PM Kisan : पीएम किसान की अगली किस्त कब होगी रिलीज? ऐसे चेक करें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

कंपनी का मानना है कि तेज रफ्तार से हो रही ग्रोथ, लागतों में कमी और ग्रुप की सिनर्जी जैसी बातों का लाभ कंपनी को मिलेगा. इससे कंपनी को लगातार बेहतर प्रदर्शन करके मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी. NSE पर कंपनी के शेयर आज 16.60 रुपये या 0.65% फीसदी की तेजी के साथ 2,573.00 रुपये पर बंद हुए.

Adani Group Ambuja Cements Acc