scorecardresearch

PM Kisan : पीएम किसान की अगली किस्त कब होगी रिलीज? ऐसे चेक करें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

PM Kisan 17th installment: पीएम किसान की अगली किस्त तभी मिलेगी जब आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में होगा. अगर आपको अपना eKYC अपडेट करना है, तो यह काम आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं.

PM Kisan 17th installment: पीएम किसान की अगली किस्त तभी मिलेगी जब आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में होगा. अगर आपको अपना eKYC अपडेट करना है, तो यह काम आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Kisan, PM Kisan Samman Nidhi, PM Kisan Samman Nidhi Yojana, PM Kisan 19th installment, PM Kisan 19th installment date, PM Kisan eligibility, PM Kisan ineligible farmers

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत एलिजिबल किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये दिए जाते हैं. इस तरह एक लाभार्थी किसान को साल भर में  कुल मिलाकर 6,000 रुपये मिलते हैं. (Photo : Pixabay)

PM Kisan next installment:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी एलिजिबल किसानों को पीएम किसान योजना की पिछली किस्त 28 फरवरी 2024 को जारी की थी. उस वक्त योजना की 16वीं किस्त के तहत कुल 21,000 करोड़ रुपये से अधिक रकम 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को दी गई थी. पीएम-किसान योजना के तहत एलिजिबल किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये दिए जाते हैं. इस तरह एक लाभार्थी किसान को साल भर में  कुल मिलाकर 6,000 रुपये मिलते हैं. इस स्कीम के तहत अब अगली किस्त जारी किए जाने में ज्यादा वक्त नहीं है. 

कब मिलेगी पीएम किसान की 17वीं किस्त 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वीं किस्त फरवरी में जारी की थी, इसलिए 17वीं किस्त मई के महीने में किसी भी जारी किए जाने की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि अगली किस्त जारी होने की तारीख तय नहीं है. पीएम किसान योजना के तहत हर साल अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवंबर और दिसंबर से मार्च के लिए तीन किस्तों दो-दो हजार रुपये जारी किए जाते हैं. धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है.

Advertisment

Also read : Govt Scheme : बेटी को 21 साल पर देना है 51 लाख रु गिफ्ट, एसएसवाई में कितना जमा करना होगा पैसा

क्या है पीएम किसान योजना का मकसद?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत देश के किसानों को खेती-बाड़ी और उससे जुड़ी गतिविधियों और विभिन्न इनपुट की खरीद और अन्य आर्थिक जरूरतों के लिए आर्थिक मदद देने की योजना है. इसे इनकम सपोर्ट स्कीम के तौर पर केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है. इस योजना के तहत, हर एलिजिबल किसान हर चार महीने में 2,000 रुपये दिए जाते हैं. इस तरह एक साल में एक किसान को कुल 6,000 रुपये मिलते हैं. लेकिन अगर किसी परिवार का कोई सदस्य पिछले असेसमेंट इयर में आयकर दाता रहा है, तो उसे पीएम किसान योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता.

Also read : Beware Property Buyers: घर खरीदने वालों सावधान! ठीक से चेक नहीं किया बेचने वाले का PAN तो होगा भारी नुकसान

पीएम किसान में लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे जांचें

पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसान का नाम लाभार्थी सूची में होना जरूरी है. आपका नाम इस लिस्ट में है या नहीं ये चेक करना बेहद आसान है. इसकी पूरी प्रक्रिया यहां दी जा रही है: 

स्टेप 1: पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं - https://pmkisan.gov.in/

स्टेप 2: पेज के दाएं कोने में 'Beneficiary list' यानी 'लाभार्थी सूची' टैब पर क्लिक करें

स्टेप 3: ड्रॉप-डाउन से राज्य (state), जिला (district), उप-जिला (sub-district), ब्लॉक (block) और गांव (village) सेलेक्ट करें. 

स्टेप 4:  'Get report' यानी 'रिपोर्ट प्राप्त करें' टैब पर क्लिक करें,

स्टेप 5: बेनिफिशरी लिस्ट यानी लाभार्थी सूची का डिटेल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

Also read : PAN Number Misuse: आपके PAN नंबर का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? कैसे पता लगाएं और कहां करें शिकायत?

पीएम किसान के लिए eKYC जरूरी 

पीएम किसान योजना की जानकारी देने वाली सरकारी वेबसाइट के मुताबिक “PMKISAN योजना के लिए रजिस्टर्ड किसानों का eKYC कराना जरूरी है. ओटीपी आधारित ई-केवाईसी पीएम किसान पोर्टल के जरिए ऑनलाइन भी कराया जा सकता है. या फिर बायोमेट्रिक आधारित ई-केवाईसी के लिए पास के किसी ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) से संपर्क किया जा सकता है. 

Also read : क्या आपको मालूम है अपना UAN नंबर? नहीं पता तो यहां मिलेगी जानकारी, ऐसे करें एक्टिवेट

eKYC को ऑनलाइन अपडेट करने का तरीका 

eKYC को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं:  

स्टेप 1: पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2: पेज के दाईं ओर उपलब्ध eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप 3: आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड भरने के बाद search पर क्लिक करें

स्टेप 4: आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर भरें

स्टेप 5:  'Get OTP' पर क्लिक करने के बाद मिले  OTP को दी गई जगह में भरकर सबमिट कर दें.

Also read : EPF New Rule: प्रॉविडेंट फंड के नियम में हुआ बदलाव, पैसे निकालना होगा आसान, ऐसे कर सकते हैं क्लेम

पीएम किसान हेल्पलाइन से ले सकते हैं मदद

पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी या मदद के लिए आप सरकार की तरफ से जारी इन हेल्पलाइन नंबरों या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं.  

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401

पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in