/financial-express-hindi/media/media_files/AKBFYEfurpwpBDmsBQRZ.jpeg)
All Round Wealth Creators: साल 2018 से 2023 के दौरान अडानी ग्रुप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज बेस्ट आलराउंड वेल्थ क्रिएटर रही है. (Pixabay)
Wealth Creator Stocks: साल 2018-23 की बात करें तो पिछले 5 साल में गौतम अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) टॉप आलराउंड वेल्थ क्रिएटर्स के रूप में उभरी है. वहीं इन 5 सालों में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) टॉप वेल्थ क्रिएटर के रूप में बनी हुई है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने वेल्थ क्रिएशन 2018-23 (wealth-creation) की अपनी रिपोर्ट जाराी की है. रिपोर्ट के अनुसार लॉएड मेटल्स (Lloyds Metals) ने निवेशकों की दौलत में इन 5 सालों में सबसे तेज इजाफा किया है. जबकि कैप्री ग्लोबल (Capri Global) इस मामले में सबसे कंसिस्टेंट कंपनी साबित हुई है. अडानी एंटरप्राइजेज (adani-enterprises) टॉप आल राउंड वेल्थ क्रिएटर साबित हुई.
Reliance Industries लगातार 5 साल से टॉप वेल्थ क्रिएटर
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार 5वें साल सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर कंपनी बनी है. इन 5 सालों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 963800 करोड़ दौलत बढ़ाई है. यह कुल वेल्थ क्रिएशन का 13 फीसदी है. शेयर में इस दौरान 22 फीसदी सीएजीआर रिटर्न मिला है. इसके बाद TCS (677400 करोड़) और ICICI Bank (415500 करोड़) का नंबर रहा है.
Investors Wealth: दिसंबर में 19 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की दौलत, क्या 2024 में भी होगी ऐसी कमाई
टॉप 10 सबसे बड़े वेल्थ क्रिएटर
1. RIL
2. TCS
3. ICICI Bank
4. Infosys
5. Bharti Airtel
6. HUL
7. SBI
8. Bajaj Finance
9. Adani Enterprise
10. HCL Tech
Lloyds Metals में सबसे तेज बढ़ी दौलत
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओवाल की स्टडी के अनुसार इन 5 सालों में सबसे तेज दौलत बढ़ाने के मामले में लॉएड मेटल्स Lloyds Metals नंबर 1 रहा है, जिसके बाद अडानी एंटरप्राइजेज का नंबर है. Lloyds Metals का स्टॉक ने इन 5 साल में 79 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दिया है. जबकि इस दौरान अडानी एंटरप्राइजेज ने 78 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दिया है. टॉप 10 सबसे तेज दौलत बढ़ाने वाले शेयरों की बात करें तो इन्होंने इन 5 साल में 1 लाख रुपये को 10 लाख रुपये में बदल दिया. यानी इनका मिलकर 5 साल में रिटर्न 59 फीसदी सीएजीआर रहा, जबकि इस दौरान BSE Sensex ने 12 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दिया.
टॉप 10 सबसे तेज दौलत बढ़ाने वाले स्टॉक
1. Lloyds Metals
2. Adani Enterprises
3. Tube Investments
4. Linde India
5. Adani Power
6. Capri Global
7. Varun Beverages
8. Deepak Nitrite
9. Persistent Systems
10.JB Chem & Pharma
Capri Global सबसे कंसिस्टेंट वेल्थ क्रिएटर
जिन शेयरों ने इन 5 साल के दौरान हर साल बेहतर प्रदर्शन किया, इस मामले में कैप्री ग्लोबल नंबर 1 पर है. कंपनी ने 5 साल में 50 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दिया है. जबकि इस दौरान वरुण बेवरेजेज ने भी 50 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दिया है.
टॉप 10 सबसे कंसिस्टेंट वेल्थ क्रिएटर
1. Capri Global
2. Varun Beverages
3. Grindwell Norton
4. ICICI Bank
5. Adani Enterprises
6. Tube Investments
7. Linde India
8. Adani Power
9. J B Chem
10. SRF
Adani Enterprises बेस्ट आलराउंड वेल्थ क्रिएटर
साल 2018 से 2023 के दौरान अडानी ग्रुप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज बेस्ट आलराउंड वेल्थ क्रिएटर रही है. यह सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर, सबसे तेज वेल्थ क्रिएटर और सबसे कंसिस्टेंट वेल्थ क्रिएटर सभी कैटेगरीज में टॉप 10 कंपनियों में शामिल रही है. सभी कैटेगरी में शामिल होने वाली कंपनियों में स्टॉक प्राइस सीएजीआर के आधार पर अडानी एंटरप्राइजेज बेस्ट आलराउंड वेल्थ क्रिएटर कंपनी बनी है.
टॉप 10 आलराउंड वेल्थ क्रिएटर्स
1. Adani Enterprises
2. Varun Beverages
3. Adani Power
4. Tube Investments
5. ICICI Bank
6. SRF
7. Linde India
8. Adani Energy
9. LTIMindtree
10. Reliance Industries