scorecardresearch

Investors Wealth: दिसंबर में 19 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की दौलत, क्या 2024 में भी होगी ऐसी कमाई

Stock Market Rally: 1 दिसंबर से अबतक सेंसेक्स में 5 फीसदी तेजी आ चुकी है. राज्यों में चुनाव के नतीजों ने जहां बाजार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा दिया, वहीं यूएस फेड रिजर्व की लेटेस्ट पॉलिसी ने निवेशकों का सेंटीमेंट आसमान पर पहुंचा दिया है.

Stock Market Rally: 1 दिसंबर से अबतक सेंसेक्स में 5 फीसदी तेजी आ चुकी है. राज्यों में चुनाव के नतीजों ने जहां बाजार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा दिया, वहीं यूएस फेड रिजर्व की लेटेस्ट पॉलिसी ने निवेशकों का सेंटीमेंट आसमान पर पहुंचा दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
hdfc mutual fund

Investors Wealth: 30 नवंबर 2023 को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,35,60,155.58 करोड़ था, जो आज 3,54,78,063 करोड़ हो गया. (Pixabay)

Will Stock Market Rally Continue: शेयर बाजार (stock-market) में साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2023 में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. 1 दिसंबर से अबतक सेंसेक्स (sensex) और निफ्टी (nifty) में 5 फीसदी तेजी आ चुकी है. हाल ही हुए राज्यों में चुनाव के नतीजों ने जहां बाजार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा दिया, वहीं यूएस फेड रिजर्व की लेटेस्ट पॉलिसी ने निवेशकों का सेंटीमेंट आसमान पर पहुंचा दिया है. यूएस फेड ने संकेत दिया है कि साल 2024 में 3 बार ब्याज दरों में कटौती संभव है. इससे यह अनुमान है कि आने वाले दिनों में आरबीआई भी ब्याज दरों को नीचे ला सकता है. फिलहाल बाजार की हालिया रैली में निवेशकों की चांदी हो गई है.

दिसंबर में 3550 अंक बढ़ा सेंसेक्स

दिसंबर की बात करें तो सेंसेक्स में 3500 अंकों से ज्यादा तेजी आई है और यह पहली बार 70,000 के पार निकल गया. निफ्टी भी पहली बार 21000 के पार निकला. 30 नंवबर को सेंसेक्स 66988 के लेवल पर था, जो आज यानी 14 दिसंबर को 70540 के लेवल पर पहुंच गया. सेंसेक्स के लिए 70540 रिकॉर्ड हाई लेवल है. फिलहाल यह 800 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 70,401 के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 230 अंक बढ़कर 21,157 पर ट्रेड कर रहा है.

Advertisment

Inox India: आईपीओ के पहले दिन ग्रे मार्केट में 67% हुआ प्रीमियम, ब्रोकरेज दे रहे हैं निवेश की सलाह

दिसंबर में निवेशकों ने कमाए 19 लाख करोड़

बाजार की दिसंबर महीने की रैली में निवेशकों (Investors Wealth) की चांदी हो गई है. दिसंबर में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप तेजी से बढ़ा है. 30 नवंबर 2023 को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (BSE Market Cap) 3,35,60,155.58 करोड़ था, जो आज बढ़कर 3,54,78,063 करोड़ हो गया. यानी इसमें 19 लाख करोड़ का इजाफा हो चुका है. वहीं एक दिन में यानी आज यह 3.5 लाख करोड़ बढ़ा है. 

ग्लोबल बाजारों का भी मिला सपोर्ट

घरेलू बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत भी मजबूत रहे. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. बुधवार को Dow Jones में 512 अंकों की बढ़त रही और यह 37,090.24 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 201 अंकों की तेजी रही और यह 14,733.96 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 63 अंकों की बढ़त रही और यह 4,707.09 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं आज एशिया में भी खरीदारी है. 

DOMS IPO: इस आईपीओ में सतर्क रहकर निवेश की सलाह, लेकिन ग्रे मार्केट में 63% पहुंचा प्रीमियम

बाजार का कैसा है आउटलुक (Stock Markets Outlook)

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में राजनीतिक निरंतरता की संभावना जताई है. ब्रोकरेज का मानना है कि नेशनल इलेक्शन में राजनीतिक निरंतरता सबसे संभावित परिणाम है. यह कैपेक्स और मौजूदा दशक में हाउसिंग अपसाइकिल के लिए अच्छा संकेत है, जिससे हायर जीडीपी ग्रोथ देखने को मिल सकती है और साथ ही बाजार से आकर्षक रिटर्न भी. हालांकि इन सबमें सत्ता-विरोधी प्रमुख रिस्क फैक्टर होंगे. 

ब्रोकरेज का कहना है कि वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अलग अलग फैक्टर के कॉम्बिनेशन के कारण भारत के सबसे लोकप्रिय राजनीतिक नेताओं में से एक बने हुए हैं, जिनमें सामाजिक योजनाओं का ठोस कार्यान्वयन, जॉब ओरिएंटेड ग्रोथ फोकस, मजबूत संचार और इमोशनल फैक्टर्स की अपील शामिल हैं. 2019 के बाद से पार्टी के कुछ महत्वपूर्ण सहयोगी चले गए हैं, लेकिन पार्टी कुछ नए रिश्ते भी बनाने में सफल रही है जो मददगार होने चाहिए.

निफ्टी टच करेगा 23000 का लेवल!

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज का कहना है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था ग्रोथ के मजबूत रास्‍ते पर है. अगर आम चुनावों में बीजेपी को स्‍पष्‍ट जनादेश मिलता है, रेट कट होते हैं और ग्‍लोबल अस्थिरता कम होती है तो बुल केस में निफ्टी साल 2024 के अंत तक 25000 का लेवल टच कर सकता है. बेस केस में यह 23000 के लेवल तक जा सकता है. भारत की लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ स्‍टोरी को लेकर ब्रोकरेज पॉजिटिव है. ब्रोकरेज का कहना है कि कैपेक्‍स बढ़ने से बैंकों को क्रेडिट ग्रोथ में सुधार करने में मदद मिलेगी. ये फैक्‍टर तय करेंगे कि भारतीय इक्विटी डबल डिजिट की अर्निंग ग्रोथ के समर्थन से अगले 2-3 साल में आसानी से डबल डिजिट रिटर्न देने में कामयाब हो सकती है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Nifty Sensex Stock Markets Outlook Stock Market Investors Wealth BSE Market Cap