scorecardresearch

Adani Family Investment : अडानी ग्रीन एनर्जी में 9350 करोड़ लगाएगा अडानी परिवार, 1480.75 रुपये के भाव पर जारी होंगे प्रिफरेंशियल वारंट

Adani Green Energy ने स्टॉक मार्केट को बताया, अडानी परिवार को 1,480.75 रुपये के भाव पर जारी होगा प्रिफरेंशियल वारंट, मंगलवार को 1,617.05 रुपये पर बंद हुआ शेयर.

Adani Green Energy ने स्टॉक मार्केट को बताया, अडानी परिवार को 1,480.75 रुपये के भाव पर जारी होगा प्रिफरेंशियल वारंट, मंगलवार को 1,617.05 रुपये पर बंद हुआ शेयर.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gautam Adani, Adani Family, AGEL, अडानी परिवार, गौतम अडानी, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

Adani family to invest Rs 9350 crore in AGEL: अडानी परिवार ने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 9,350 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. इसके लिए 1,480.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर प्रिफरेंशियल वारंट जारी किए जाएंगे. (File Photo : Reuters)

Adani family to invest Rs 9350 crore in green energy arm: अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam-Adani) और उनके परिवार ने समूह की ग्रीन एनर्जी कंपनी - अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 9,350 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. इसके लिए कंपनी के बोर्ड ने प्रमोटर्स को 1,480.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 9,350 करोड़ रुपये के प्रिफरेंशियल वारंट जारी करने की मंजूरी दे दी है. इस रकम का इस्तेमाल 2030 तक कंपनी की बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 45 गीगावाट तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा. यह खबर आने के साथ ही मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 5.48 फीसदी का उछाल देखने को मिला और यह एनएसई में 1,617.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

पहले ही किए जा चुके हैं 19.8 गीगावॉट के PPA 

कंपनी (Adani-Green) ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई सूचना में कहा है कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 9,350 करोड़ रुपये के निवेश का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च (capital expenditure) में तेजी लाने के लिए किया जाएगा. अडानी ग्रुप की ग्रीन एनर्जी इकाई के पास 20.6 गीगावॉट बिजली के उत्पादन की क्षमता है, जिसमें से 19.8 गीगावॉट बिजली के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) पहले ही किए जा चुके हैं, जबकि बाकी 800 मेगावॉट बिजली खरीद-फरोख्त के लिए उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा कंपनी के पास रिसोर्स रिच इलाकों में 2 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन भी उपलब्ध है, जो 40 गीगावॉट से ज्यादा बिजली की अतिरिक्त उत्पादन क्षमता के बराबर है. अडानी ग्रीन एनर्जी ने साल 2030 तक 45 गीगावाट ग्रीन एनर्जी के उत्पादन का लक्ष्य रखा है.

Advertisment

Also read : Motisons Jewellers IPO: मोतीसन्स ज्वैलर्स ने दोगुने किए निवेशकों के पैसे, 98% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

18 जनवरी 2024 को EGM में रखा जाएगा प्रस्ताव

कंपनी ने बताया है कि उसके प्रस्तावित प्रिफरेंशियल वारंट इश्यू के लिए तमाम रेगुलेटरी और वैधानिक अप्रूवल लिए जाने अभी बाकी हैं. कंपनी की 18 जनवरी 2024 को होने वाली असाधारण आम बैठक (EGM) में इस प्रस्ताव को शेयरधारकों की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा. इससे पहले अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) गुजरात के खावडा में 2167 मेगावाट की अपनी सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 8 प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बैंकों से 1.36 अरब डॉलर का कर्ज मंजूर होने का एलान भी कर चुकी है. गुजरात का यह प्रोजेक्ट देश का सबसे बड़ा सोलर पार्क होगा. 

Also read : Mutual Fund: 2023 में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले टॉप 10 इक्विटी सेविंग्स फंड, टैक्स बेनिफिट के साथ दिया 18% तक रिटर्न

प्रमोटर कंपनी का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध : AGEL

इसके अलावा एजीईएल ने 1.425 अरब डॉलर की इक्विटी पूंजी जुटाने का एलान भी किया था, जिसमें 1.125 अरब डॉलर प्रमोटर्स को प्रिफरेंशियल शेयर जारी करके जुटाए जाने थे, जबकि 30 करोड़ डॉलर की रकम टोटल एनर्जीज जेवी (TotalEnergies JV) से मिलनी थी. इन सबको मिलाकर अडानी ग्रीन एनर्जी 3 अरब डॉलर से ज्यादा कैपिटल जुटाने का एलान कर चुकी है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि उसकी इन योजनाओं से पता चलता है कि न सिर्फ एजीईएल के प्रमोटर कंपनी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, बल्कि उसके लॉन्ग टर्म इनवेस्टर, रणनीतिक साझीदार, वित्तीय संस्थानों और बैंक भी इसमें गहरी दिलचस्पी रखते हैं. 

Gautam Adani Adani Green