/financial-express-hindi/media/media_files/jy0EwxR8K9fecQbF0ICs.jpg)
Adani group stocks rally: देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडानी के ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही. (File Photo : Reuters)
Adani group: combined valuation of 10 group firms soared to Rs 11.31 lakh crore: देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडानी के ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही. ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों का साझा वैल्युएशन मंगलवार को कारोबार खत्म होने तक बढ़कर करीब 11.31 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों ने एक ही दिन में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. अडानी टोटल गैस के शेयरों में तो करीब 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली. मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) दिन भर भारी उथल-पुथल के बाद 204.16 अंक (0.31 फीसदी) की तेजी के साथ 66,174.20 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty 50) 95 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 19,889.70 पर बंद हुआ.
अडानी ग्रुप के शेयरों में बढ़ी निवेशकों की दिलचस्पी
अडानी ग्रुप की तमाम कंपनियों में मंगलवार को निवेशकों की दिलचस्पी काफी बढ़ी हुई रही. यही वजह है कि मंगलवार को शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल के बावजूद अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में जबरदस्त तेजी का रुझान रहा. सबसे ज्यादा 20 फीसदी की तेजी अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में देखी गई. इसके अलावा ग्रुप के कई और शेयरों में भी 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स (Adani Energy Solutions) 19.06 फीसदी, अडानी पावर (Adani Power) 12.32 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 12.27 फीसदी और NDTV के शेयर 11.73 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. इनके अलावा अडानी विल्मर (Adani Wilmar) 9.96 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर में BSE पर 8.66 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इनके अलावा अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 5.20 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयर 4.22 फीसदी और ACC के शेयर 2.62 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.
एक दिन 1 लाख करोड़ रुपये बढ़ा ग्रुप का वैल्युएशन
अडानी ग्रुप की तमाम कंपनियों के शेयरों में आई तेजी की बदौलत ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों का साझा वैल्युएशन मंगलवार को बढ़कर 11.31 लाख करोड़ रुपये हो गया. पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को ट्रेडिंग खत्म होने के समय ये वैल्युएशन 10.26 लाख करोड़ रुपये था. इस हिसाब से एक ही कारोबारी दिन में ग्रुप की कंपनियों का वैल्युएशन करीब 1 लाख करोड़ रुपये यानी लगभग 10 फीसदी बढ़ गया. अडानी ग्रुप की 10 में से 9 कंपनियों के शेयर शुक्रवार को भी तेजी के साथ बंद हुए थे.
शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने अडानी ग्रुप के खिलाफ लगाए गए धांधली के आरोपों के मामले में जांच की मांग करने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सोमवार को गुरु नानक जयंती की वजह से शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा था.