scorecardresearch

Adani Total Gas Results: अडाणी टोटल गैस का मुनाफा 59% बढ़कर 165 करोड़ हुआ, इनकम में 5% का उछाल

ATG FY24 Q4 Results: वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 653 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 530 करोड़ रुपये था. वहीं पिछले वित्त वर्ष में आय 4,813 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 4,683 करोड़ रुपये थी.

ATG FY24 Q4 Results: वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 653 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 530 करोड़ रुपये था. वहीं पिछले वित्त वर्ष में आय 4,813 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 4,683 करोड़ रुपये थी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
adani total gas q4 results

ATG Q4 Results: अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) का नेट प्रॉफिट 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 59 फीसदी बढ़कर 165 करोड़ रुपये रहा. (Image: FE File)

Adani Total Gas Results Q4 Results: अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) का नेट प्रॉफिट 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 59 फीसदी बढ़कर 165 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से CNG बिक्री बढ़ने से उसका लाभ बढ़ा है. अडाणी ग्रुप और फ्रांस की टोटल एनर्जीज की संयुक्त उद्यम कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में उसे 104 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. पिछले वित्त की आखिरी तिमाही में अडाणी टोटल की इनकम 5 फीसदी बढ़कर 1,257 करोड़ रुपये हो गई. 

CNG की बिक्री बढ़ी

इस दौरान CNG की बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 14.9 करोड़ स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (scm) हो गई. पाइप नेचुरल गैस की सेल 15 फीसदी बढ़कर 8.3 करोड़ स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर रही. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 653 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 530 करोड़ रुपये था. वहीं पिछले वित्त वर्ष में आय 4,813 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 4,683 करोड़ रुपये थी.

Advertisment

Also Read : Mahindra XUV 3XO, नेक्सॉन, वेन्यू, सोनेट या ब्रेजा, कौन सी कार है बेहतर? इंजन, माइलेज देखकर करें फैसला

अडानी टोटल गैस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुरेश पी मंगलानी ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 (अप्रैल 2023 से मार्च 2024) अडाणी टोटल गैस के लिए एक परिवर्तनकारी साल रहा है. हमारा ऑपरेशन और वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा है. उन्होंने कहा कि हम भारत की ऊर्जा बदलाव यात्रा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. अपने भौगोलिक क्षेत्रों में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण और अपने मुख्य कारोबार शहरी गैस वितरण से लगे क्षेत्रों में विविधता लाने में निवेश करना जारी रखेंगे.

पिछले वित्त वर्ष के दौरान फायदे में रही कंपनी

पिछले वित्त वर्ष के बाकी तीन तिमाही के आंकडों की बात करें तो इस दौरान भी कंपनी मुनाफे में थी. पहली तिमाही में अडाणी टोटल गैस के नेट प्रॉफिट में FY23 की समान तिमाही के 138.37 करोड़ रुपये की तुलना में 8.56% की बढ़त देखने को मिली थी. इस दौरान अडाणी ग्रुप की इस कंपनी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट बढ़कर 150.22 करोड़ रुपये पहुच गया था. FY24 की जुलाई-सितंबर तिमाही यानी दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 8 फीसदी बढ़त दर्ज की गई थी. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा FY23 के समान तिमही के 160 करोड़ रुपये की तुलना में 173 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. वहीं FY24 की तीसरी तिमाही में अडाणी टोटल गैस के नेट प्रॉफिट में 17.61% बढ़ोतरी देखने को मिली थी. दिसंबर तिमाही में अडाणी टोटल गैस का मुनाफा FY23 की समान तिमाही के 150.19 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 176.64 करोड़ रुपये पहुंच गया था.

Adani Total Gas