scorecardresearch

Ajax Engineering IPO Day 2: इस आईपीओ को निवेशकों का सुस्त रिस्पांस, अबतक सिर्फ 46% हुआ सब्सक्राइब, GMP भी घटा

Ajax Engineering IPO: अजाक्स इंजीनियरिंग कंपनी आईपीओ के जरिए 1,269.35 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 10 फरवरी से ओपन हुई है.

Ajax Engineering IPO: अजाक्स इंजीनियरिंग कंपनी आईपीओ के जरिए 1,269.35 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 10 फरवरी से ओपन हुई है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Ajax Engineering IPO, Ajax Engineering IPO Day 2, Ajax Engineering IPO Day 2 Subscription status

सब्सक्रिप्शन खुलने के पहले दिन ये आईपीओ शाम 5 बजे तक 28 फीसदी ही भर सका था. Photograph: (Pixabay)

Ajax Engineering IPO Day 2 Subscription Status : अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ (Ajax Engineering IPO) को निवेशकों की ओर से काफी सुस्त रिस्पांस मिल रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सब्सक्रिप्शन खुलने के दूसरे दिन मंगलवार शाम 4 बजे तक ये आईपीओ 0.46 गुना यानी 46 फीसदी ही भर है. पिछले दिन शाम 5 बजे तक ये आईपीओ 28 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था.

अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ की साइज 1,269.35 करोड़ रुपये है. यानी कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1,269.35 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. सोमवार से ओपन हुए इस आईपीओ को 12 फरवरी 2025 तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा. इस इश्यू में सिर्फ ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए शेयर बेचे जा रहे हैं. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 599 से 629 रुपये प्रति शेयर तय किया है. अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ में एंप्लॉईज के लिए रियायत दी गई है. कंपनी एंप्लाई को हर शेयर पर 59 रुपये की छूट दे रही है.

Advertisment

Also read : NPS : एनपीएस में करें 5% एनुअल टॉप अप के साथ निवेश, रिटायरमेंट पर करीब दोगुनी बन सकती है पेंशन, ये है आसान कैलकुलेशन

ग्रे मार्केट में आईपीओ के लिए फिलहाल जीएमपी कितनी है? रिटेल इनवेस्टर्स कितनी निवेश कर सकते हैं? आइए ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानते हैं.

Ajax Engineering Grey Market Premium

सब्सक्रिप्शन खुलने के बाद अजाक्स इंजीनियरिंग का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 50 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. लेकिन अब यह घटकर 15 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

कितना निवेश करना होगा?

इस IPO में एक लॉट में 23 शेयर मिलेंगे. यानी रिटेल इनवेस्टर्स को निवेश करने के लिए कम से कम 14,467 रुपये लगाने होंगे. वे इसमें अधिकतम 1,88,071 रुपये लगाकर 13 लॉट यानी 299 शेयर खरीद सकते हैं.

Also read : Stock Market : टैरिफ वार से सहमा बाजार, सेंसेक्स 1018 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 23085 पर, निवेशकों ने गंवाए 10 लाख करोड़, ये हैं टॉप लूजर्स

जरूरी डेट्स

अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और ये 12 फरवरी तक चलेगा. आईपीओ में अलॉटमेंट 13 फरवरी 2025 को होने की उम्मीद है. आईपीओ की लिस्टिंग 17 फरवरी 2025 को हो सकती है.

सब्सक्रिप्शन ओपन डेट - 10 फरवरी 2025

लॉस्ट डेट - 12 फरवरी 2025

अलॉटमेंट डेट - 13 फरवरी 2025

BSE, NSE पर लिस्टिंग - 17 फरवरी 2025

Also read : SCSS : रिटायरमेंट के बाद हर महीने 40 हजार रुपये की इनकम का इंतजाम, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से बनेगा काम

क्या है कंपनी का फाइनेंशियल स्टेटस?

अजाक्स इंजीनियरिंग के फाइनेंशियल स्टेटस की बात करें तो वित्त वर्ष 2023-2024 में कंपनी का रेवेन्यू 1,780.07 करोड़ रहा था. इस दौरान टैक्स के बाद इस प्रॉफिट 225.28 करोड़ रहा. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल-सितंबर 2025 के लिए कंपनी का रेवेन्यू 794.16 करोड़ और टैक्स के बाद मुनाफा 101.24 करोड़ रहा. बाजार में अजाक्स इंजीनियरिंग का मुकाबला एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (Action Construction Equipment Ltd, बीईएमएल (BEML Ltd) और एस्कॉर्ट कुबोटा (Escorts Kubota Ltd) जैसी कंपनियों से है.

Ipo