scorecardresearch

SCSS : रिटायरमेंट के बाद हर महीने 40 हजार रुपये की इनकम का इंतजाम, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से बनेगा काम

How to Use SCSS for Monthly Income : सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम पर गारंटीड रिटर्न मिलता है और पति-पत्नी मिलकर 40 हजार की मंथली इनकम का इंतजाम कर सकते हैं.

How to Use SCSS for Monthly Income : सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम पर गारंटीड रिटर्न मिलता है और पति-पत्नी मिलकर 40 हजार की मंथली इनकम का इंतजाम कर सकते हैं.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
regular income, monthly income, post office scheme, post office monthly income account, best scheme for couple

SCSS for Monthly Income : सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम के जरिये रेगुलर मंथली इनकम का इंतजाम किया जा सकता है. (Image : Freepik)

How to Use SCSS for Regular Monthly Income : पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS), वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुरक्षित निवेश का एक बेहतरीन विकल्प है, जिसके जरिये गारंटीड रिटर्न हासिल किया जा सकता है. इस स्कीम में सालाना 8.2% की दर से ब्याज मिलता है, जो हर तिमाही आपके खाते में जमा होता है. अगर आप थोड़ी समझदारी से काम लें तो इस स्कीम के जरिये हर महीने रेगुलर इनकम का इंतजाम भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि SCSS स्कीम कैसे काम करती है और इससे हर महीने कितनी रकम मिल सकती है.

SCSS स्कीम में क्या है खास?

सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) एक सरकारी बचत योजना है, जो वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित और निश्चित रिटर्न प्रदान करती है. इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस के अलावा ऑथराइज्ड बैंकों में भी खाता खोला जा सकता है. इस स्कीम में किए गए निवेश पर सरकार की गारंटी होती है, इसलिए इसमें कोई रिस्क यानी जोखिम नहीं होता.

Advertisment

Also read : Home Loan EMI Calculation : 40 लाख के होम लोन पर बचेंगे कुल कितने लाख रुपये, RBI के इंटरेस्ट रेट कट से कितनी घटेगी आपकी EMI

SCSS अकाउंट की विशेषताएं  

  • निवेश की अवधि : 5 साल (3 साल के लिए बढ़ाने का ऑप्शन)

  • ब्याज दर : 8.2% सालाना (ब्याज का भुगतान हर 3 महीने पर होता है)

  • कम से कम निवेश की रकम : 1000 रुपये

  • अधिकतम निवेश : 30 लाख रुपये

  • टैक्स का लाभ : सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट

  • नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है.

Also read : SIP Return : ICICI प्रू की इस स्कीम ने 1100 रुपये की SIP को बनाया 1 करोड़, 2 लाख का एकमुश्त निवेश हुआ 1.40 करोड़ रुपये से ज्यादा

SCSS में कौन खोल सकता है खाता?

SCSS में 60 साल या इससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग अपना खाता खोल सकते हैं. इनके अलावा 55 से 60 साल की उम्र के वे सरकारी कर्मचारी भी इस स्कीम में अकाउंट खोल सतते हैं, जिन्होंने वॉलंटियरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) के तहत रिटायरमेंट लिया हो. इनके अलावा 50 साल या इससे अधिक उम्र के रिटायर्ड डिफेंस कर्मचारी भी SCSS में खाता खोल सकते हैं, बशर्ते वे रिटायरमेंट बेनिफिट मिलने के 1 महीने के भीतर उस रकम को इस स्कीम में निवेश कर दें. लेकिन HUF और NRI को इस स्कीम के तहत खाता खोलने की छूट नहीं है.

Also read : RBI Rate Cut : आरबीआई ने करीब 5 साल बाद घटाई ब्याज दर, रेपो रेट 25 bps घटकर 6.25% हुआ, FY26 में GDP ग्रोथ 6.7% रहने का अनुमान

SCSS स्कीम में कितने अकाउंट खोले जा सकते हैं?

SCSS स्कीम में आप एक सिंगल अकाउंट में अधिकतम 30 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. पति-पत्नी के ज्वाइंट अकाउंट (Joint Account) में भी मैक्सिमम 30 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. लेकिन पति-पत्नी अगर अलग-अलग खाते खोलते हैं, तो दोनों मिलाकर कुल 60 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. यह स्कीम 5 साल के लिए होती है, लेकिन इसे 3 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है.

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की एक ही दिन लॉन्च हुई 2 स्कीम ने अब तक दिया 47% तक सालाना रिटर्न, किसकी क्या है खूबी, किनके लिए सही है इनमें निवेश?

हर महीने कितनी हो सकती है इनकम?

SCSS में निवेश करने पर हर तिमाही (तीन महीने में एक बार) ब्याज का भुगतान किया जाता है. अगर आप इसके जरिये मंथली इनकम का इंतजाम करना चाहते हैं, तो ब्याज की निकासी को अपनी जरूरत के हिसाब से मैनेज कर सकते हैं.

30 लाख रुपये के अधिकतम निवेश पर इनकम का कैलकुलेशन:

निवेश की गई रकम

सालाना ब्याज दर

ब्याज का तिमाही भुगतान 

मंथली इनकम 

30 लाख रुपये

8.2%

60,150 रुपये

20,050 रुपये

इस हिसाब से 30 लाख रुपये के निवेश पर आपको 5 साल में ब्याज के तौर पर कुल मिलाकर 12.03 लाख रुपये मिलेंगे. अगर पति-पत्नी दोनों SCSS अकाउंट खोलते हैं, तो वे अलग-अलग इस स्कीम में 30-30 लाख रुपये जमा कर सकते हैं, जिससे उनकी मंथली इनकम 40,100 रुपये तक हो सकती है.

Also read : Tata Mutual Fund की 30 साल पुरानी स्कीम का धमाकेदार प्रदर्शन, 2000 की SIP से जुटे 2 करोड़ रुपये, 1 लाख का लंपसम बन गया 3.5 करोड़

क्या SCSS अकाउंट को समय से पहले बंद कर सकते हैं?

अगर आपको जरूरत पड़ती है, तो आप SCSS खाता मैच्योरिटी से पहले भी बंद कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें लागू होती हैं:

  1. 1 साल से पहले बंद करने पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा और अगर ब्याज पहले मिल चुका है, तो वह मूलधन यानी प्रिंसिपल अमाउंट से काट लिया जाएगा.

  2. 1 से 2 साल के बीच खाता बंद करने पर 1.5% रकम पेनाल्टी के रूप में काट ली जाएगी.

  3. 2 से 5 साल के बीच बंद करने पर 1% राशि पेनाल्टी के रूप में काटी जाएगी.

  4. 5 साल की अवधि पूरी होने के बाद एक्सटेंड किए गए खाते को 1 साल बाद बंद करने पर कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी.

सही रणनीति के साथ करें SCSS का इस्तेमाल 

SCSS में तिमाही ब्याज मिलता है, जिसे हर महीने निकालकर रेगुलर इनकम के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. पति-पत्नी दोनों के नाम से अलग-अलग खाते खोलकर मंथली इनकम दोगुनी कर सकते हैं. मैच्योरिटी के बाद मिलने वाले प्रिंसिपल अमाउंट को फिर से SCSS में निवेश करें, जिससे आपकी रेगुलर इनकम बनी रहे. SCSS के साथ पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) या फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) जैसी अन्य बचत योजनाओं को जोड़कर लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है. कुल मिलाकर सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम चाहते हैं. स्कीम की सालाना 8.2% की ब्याज दर इसे सबसे आकर्षक बचत योजनाओं में से एक बनाती है.

Scss Monthly Income Post Office Schemes Senior Citizen Savings Scheme