/financial-express-hindi/media/media_files/oLWp8qIcgTdbGXZUZ0dz.jpg)
Equity Investment : राजनीति के क्षेत्र से जुड़े कुछ दिग्गज भी अपने पैसे पर बेहतर रिटर्न पाने के लिए इक्विटी को प्राथमिकता देते हैं. (PTI)
Big Politicians Stock Portfolio : देश के होम मिनिस्टर अमित शाह (Amit Shah) और कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बात करें तो दोनों में एक समानता भी नजर आती है. दोनों ही दिग्गज नेताओं को स्टॉक मार्केट में निवेश (Stock Market Investment) करना पसंद है. दोनों का ही शेयरों में अच्छा खासा निवेश है और इन्होंने एक मजबूत पोर्टफोलियो बना रखा है. दोनों ही नेताओं का पोर्टफोलियो 2019 के मुकाबले यानी पिछले 5 साल में बढ़ा है. ऐसे में आप भी जानना चाहेंगे कि आपके पसंद के नेता को कौन सा शेयर पसंद है. उनके पोर्टफोलियो में कितना दम है.
अमित शाह की पसंद के स्टॉक
अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह के पोर्टफोलियो (Amit Shah Portfolio) में केनरा बैंक (Canara Bank) के 3 करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यू के स्टॉक हैं. वहीं प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर (Procter & Gamble Hygiene & Health Care) के स्टॉक में दोनों की कंबाइंड होल्डिंग 1.9 करोड़ की है.
अमित शाह के पोर्टफोलियो में 1.35 करोड़ वैल्यू के एचयूएल (HUL) के शेयर शामिल हैं. उनके पोर्टफोलियो में शामिल एमआरएफ (MRF) के शेयरों की वैल्यू 1.25 ​करोड़ है. वहीं 1 करोड़ से अधिक वैल्यू के कोलगेट पॉमोलीव(Colgate Palmolive) के शेयर हैं.
करूर व्यासा बैंक (Karur Vyasa Bank) के 1 लाख शेयर सोनल शाह के पोर्टफोलियो में हैं, जिनकी वैल्यू 1.9 करोड़ है. गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (Gujarat Fluorochemicals) के 1.79 करोड़ वैल्यू के शेयर उनके पोर्टफोलियो में हैं.
अमित शाह के पास 50 लाख रुपये से अधिक वैल्यू के वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries) के शेयर हैं. जबकि एबीबी इंडिया (ABB India) के शेयरों की वैल्यू करीब 71 लाख रुपये है.
सोनल शाह के पोर्टफोलियो में लक्ष्मी मशीन के शेयरों की वैल्यू 1.75 करोड़ रुपये है. जबकि भारती एयरटेल के 1.22 करोड़ के शेयर उनके पोर्टफोलियो में शामिल हैं. सनफार्मा के 1 करोड़ के शेयर उनके पोर्टफोलियो में हैं.
इनके अलावा ITC, Infosys, Grindwell Norton, Cummins India और कंसाई नेरोलैक पेंट्स में भी उनका अच्छा खासा निवेश है.
Gujarat Stocks: नरेंद्र मोदी 2.0 में चमके गुजरात वाले शेयर, 5 साल के अंदर दे दिया 1892% तक रिटर्न
राहुल गांधी की पसंद के स्टॉक
(स्टॉक, संख्या, रुपये में वैल्यू)
पिडीलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries): 1474 स्टॉक, 42.27 लाख
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance): 551 स्टॉक, 35.89 लाख
नेस्ले इंडिया (Nestle India): 1370 स्टॉक, 35.67 लाख
एशियन पेंट्स (Asian Paints): 1231 स्टॉक, 35.29 लाख
टाइटन कंपनी (Titan Company): 897 स्टॉक, 32.59 लाख
Tata Consumer Services: 897 स्टॉक, 32.59 लाख
HUL: 1161 स्टॉक, 27.02 लाख
ICICI Bank: 2299 स्टॉक, 24.83 लाख
LTIMindtree: 407 स्टॉक, 21.14 लाख
डिवाइस लैब (Divis Lab): 567 स्टॉक, 19.7 लाख
इसके अलावा राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में 14.22 लाख रुपये वैल्यू के इंफोसिस (Infosys) के स्टॉक, 13 लाख रुपये वैल्यू के आईटीसी (ITC) के स्टॉक, 16.43 लाख के फाइन आर्गेनिक्स (Fine Organics) के स्टॉक के अलावा दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite), डॉ लाल पैथ लैब (Dr Lal Path Lab) और सुप्राजीत इंजीनियरिंग जैसे शेयर शामिल हैं.
दोनों की पसंद के कॉमन स्टॉक
HUL
ITC
Infosys
JNK India के IPO में लगाना चाहिए पैसा? रिव्यू, कंपनी की ताकत और कमजोरियां
अमित शाह : पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू
अमित शाह के पोर्टफोलियो में 181 स्टॉक शामिल हैं. 15 अप्रैल 2024 तक इन सभी स्टॉक की वैल्यू 17.44 करोड़ रुपये के करीब है. जबकि उनकी वाइफ सोनल शाह के पोर्टफोलियो में 80 स्टॉक शामिल हैं, जिनकी वैल्यू 20 करोड़ के आस पास है. दोनों पोर्टफोलियो की कंबाइंड वैल्यू करीब 37.50 करोड़ रुपये है.
राहुल गांधी : पोर्टफोलियो की वैल्यू
राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में अलग अलग कंपनियों के स्टॉक्स के अलावा इक्विटी और हाइब्रिड म्यूचुअल फंड भी शामिल हैं. उनके स्टॉक पोर्टफोलियो (Rahul Gandhi Portfolio) की वैल्यू अप्रैल 2024 की शुरूआत तक करीब 4.34 करोड़ रुपये है. वहीं म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो की वैल्यू एफिडेविट जमा करने के कुछ दिन पहले तक करीब 3.82 करोड़ रुपये थी. यानी उनके इक्विटी पोर्टफोलियो की वैल्यू करीब 8 करोड़ रुपये है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us