scorecardresearch

JNK India के IPO में लगाना चाहिए पैसा? रिव्‍यू, कंपनी की ताकत और कमजोरियां

Growth Outlook of JNK India: जेएनके के पास स्वतंत्र रूप से घरेलू हीटिंग इक्‍यूपमेंट की मांग को पूरा करने की क्षमता है, जबकि विदेशी बाजारों के लिए, इसका जेएनके ग्लोबल के साथ व्यावसायिक सहयोग है.

Growth Outlook of JNK India: जेएनके के पास स्वतंत्र रूप से घरेलू हीटिंग इक्‍यूपमेंट की मांग को पूरा करने की क्षमता है, जबकि विदेशी बाजारों के लिए, इसका जेएनके ग्लोबल के साथ व्यावसायिक सहयोग है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
JNK India List With High Premium

JNK India Price Band : कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 395-415 रुपए प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)

JNK India IPO Open Today : महाराष्ट्र बेस्‍ड लीडिंग हीटिंग इक्यूपमेंट कंपनी जेएनके इंडिया लिमिटेड (JNK India IPO) का आईपीओ आज यानी 23 अप्रैल 2024 को खुल रहा है. यह आईपीओ 25 अप्रैल 2024 तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. यह भारती हेक्‍साकॉम के बाद फाइनेंशियल ईयर 2024 का दूसरा आईपीओ है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 395-415 रुपए प्रति शेयर तय (JNK India Price Band) किया है. एंकर निवेशकों के लिए यह 22 अप्रैल को खुला था. कंपनी का शेयर 30 अप्रैल को स्‍टॉक एक्सचेंजों पर लिस्‍ट होगा. आईपीओ में फ्रेश्‍स इश्‍यू के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है. ब्रोकरेज ने इसमें सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है. 

Gujarat Stocks: नरेंद्र मोदी 2.0 में चमके गुजरात वाले शेयर, 5 साल के अंदर दे दिया 1892% तक रिटर्न

वैल्‍युएशन और रेटिंग 

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग ने जेएनके इंडिया लिमिटेड के आईपीओ पर सब्‍सक्राइब रेटिंग (Subscribe JNK India IPO) दी है. ब्रोकरेज के अनुसार ट्रांसपोर्टेशन फ्यूल और पेट्रोकेमिकल फीडस्टॉक की बढ़ती मांग के साथ, दुनिया भर में रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल क्षमताओं में विस्तार हो रहा है. यह हीटिंग इक्‍यूपमेंट की मांग पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा. जेएनके के पास स्वतंत्र रूप से घरेलू हीटिंग इक्‍यूपमेंट की मांग को पूरा करने की क्षमता है, जबकि विदेशी बाजारों के लिए, इसका जेएनके ग्लोबल के साथ व्यावसायिक सहयोग है. जो वैश्विक स्तर पर टॉप 3 प्रॉसेस-फायर्ड हीटर उत्पादकों में से एक है. घरेलू हीटिंग इक्‍यूपमेंट मार्केट और एसेट-लाइट ऑपरेशन में प्रमुख हिस्सेदारी के साथ, जेएनके मिड टर्म में डिमांड बढ़ने का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है.

ब्रोकरेज का मानना ​​है कि जेएनके के समान प्रोडक्‍ट-लाइन वाला कोई समकक्ष नहीं है. हायर प्राइस बैंड पर, जेएनके 49.8x के पी/ई मल्‍टीपल की डिमांड कर रहा है, जो कि पियर्स एवरेज से महत्वपूर्ण डिस्‍काउंट पर है. इस प्रकार, विशिष्ट प्रोडक्‍ट प्रोफाइल और मिड टर्म की ग्रोथ संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए, इश्यू में सब्सक्राइब किया जा सकता है. 

HDFC Bank: नतीजों के बाद टॉप लूजर्स में स्टॉक, लेकिन ब्रोकरेज हुए लट्टू, BUY रेटिंग के साथ 2010 रु तक टारगेट

कंपनी की ताकत 

• डाइवर्स कस्टमर बेस के साथ स्थापित ट्रैक रिकॉर्ड
• प्रदर्शन के माध्यम से सेक्टर टेलविंड को पकड़ने के लिए बेहतर पोजीशन
• अलग अलग सेक्टर की जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्पाद पोर्टफोलियो में विविधता
• मजबूत ऑर्डर-बुक को दर्शाते हुए बेहतर वित्तीय प्रदर्शन, पिछले तीन वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू विजिबिलिटी
• कुशल और अनुभवी प्रमोटर और मैनेजमेंट प्रबंधन टीम, मजबूत इम्प्लॉई बेस 

रिस्क और चिंताएं

• वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी
• प्रतिकूल सरकारी नीतियां और नियम
• सेक्टोरल रेवेन्यू कांसन्ट्रेशन रिस्क
• नए व्यापार क्षेत्रों में धीमा विस्तार
• वर्किंग कैपिटल इंटेसिव आपरेशन
• प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने में कठिनाई
• प्रतिकूल फॉरेक्स रेट
• बढ़ रही प्रतियोगिता

(सोर्स: च्वॉइस ब्रोकिंग)

Compounders : ये कंपनियां बन सकती हैं लॉन्ग टर्म कंपाउंडर, लिस्ट में 17 मेगाकैप और मल्टीकैप, शेयर पर रखें नजर

आईपीओ के बारे में 

जेएनके इंडिया लिमिटेड के आईपीओ का साइज (JNK India IPO Size) 649.5 करोड़ रुपये का है. इसमें 300 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि 84,21,052 इक्विटी शेयरों के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) है. ऑफर फॉर सेल के जएि मौजूदा शेयरधारक और प्रमोटर्स की ओर से 84.21 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी.  कंपनी के प्रमोटर्स में मैसकॉट कैपिटल एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, जेएनके हीटर्स, अरविंद कामत, गौतम रामपेल्ली, दीपक कचरूलाल भरूका शामिल हैं. ओएफएस में गौतम रामपेली के 1.12 मिलियन शेयर, जेएनके ग्लोबल के 2.43 मिलियन शेयर, मैस्कॉट कैपिटल एंड मार्केटिंग के 4.4 मिलियन शेयर और मिलिंद जोशी के 4.68 लाख शेयर शामिल हैं.

BJP Manifesto 2024: नरेंद्र मोदी 3.0 हुआ तो ये सेक्टर और स्टॉक बन सकते हैं विनर, पोर्टफोलियो के लिए रखें नजर

किसके लिए कितना रिजर्व

जेएनके इंडिया लिमिटेड  के आईपओ में 50 फीसदी हिस्‍सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. वहीं 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों  के लिए रिजर्व है, जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. महाराष्ट्र बेस्‍ड ये कंपनी हीटिंग उपकरण बनाती है, जिनका इस्तेमाल तेल रिफाइनरियों और पेट्रोकेमिकल प्लांट जैसी प्रोसेस इंडस्ट्रीज में किया जाता है. कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में भी अपनी सर्विस देती है. कंपनी उपकरणों की डिजाइन से लेकर इंस्टॉल करने तक का काम करती है.

कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी. आईआईएफएल सिक्योरिटीज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस इश्यू के प्रमुख मैनेजर हैं. आईपीओ में एक लॉट में 36 शेयर हैं. यानी एक लॉट के लिए कम से 14,940 रुपये निवेश करना होगा. जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए 194,220 करोड़ रुपये निवेश कर सकते हैं.

कैसे हैं फाइनेंशियल

वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और PAT 138.45 करोड़, 115.65 करोड़ और 16.48 करोड़ रहा था. यह वित्त वर्ष 2022 में 297.13 करोड़, 249.31 करोड़ और 35.98 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2023 में ये आंकड़े 411.55 करोड़, 348.83 करोड़ और 46.36 करोड़ रुपये रहे. जबकि वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और PAT 256.76 करोड़, 196.07 करोड़ और 46.21 करोड़ रुपये रहा है. यानी कंपनी मुनाफे के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Subscribe JNK India IPO JNK India IPO Size JNK India Price Band JNK India IPO