/financial-express-hindi/media/media_files/xVYZIYN5m7ahAvwFlXLU.jpg)
Market Outlook: भारतीय शेयर बाजार की चाल इस हफ्ते ग्लोबल ट्रेंड, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी.(Image: FE File)
Market Outlook this week: भारतीय शेयर बाजार की चाल इस हफ्ते ग्लोबल ट्रेंड, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी. एक्सपर्ट्स ने यह राय जताई है. इस हफ्ते गुरूवार से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ तिमाही नतीजों का सीजन शुरू होने जा रहा है. जानकारों का मानना है कि वृहद आर्थिक आंकड़े और रुपये-डॉलर का रुख भी बाजार के लिए अहम रहने वाला है.
एक्सपर्ट की राय
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट प्रवेश गौड़ ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2024 के नतीजों की शुरुआत इसी हफ्ते होने जा रही है. आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस और टाटा एलेक्सी गुरूवार यानी 9 जनवरी को अपनी वित्तीय नतीजों की घोषणा करेंगी. निवेशकों की निगाह व्यक्तिगत शेयरों के प्रदर्शन पर रहेगी.’’
प्रवेश गौड़ का मानना है कि तिमाही नतीजों के बाद बाजार का ध्यान आगामी आम बजट और डोनाल्ड ट्रंप 2.0 प्रशासन के नीतिगत निर्णयों पर रहेगा. उन्होंने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध बिकवाल रहे हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) लिवाल बने हुए हैं. एफआईआई और डीआईआई के बीच इस तरह का ‘संघर्ष’ आगे भी जारी रहेगा और यह इस हफ्ते बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट अजित मिश्रा ने कहा कि नए साल के दूसरे हफ्ते को देखते हुए कई प्रमुख घटनाक्रम बाजार की धारणा प्रभावित कर सकते हैं. तिमाही नतीजों की शुरुआत टीसीएस के साथ होगी. तीसरी तिमाही के बेहतर नतीजों से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी का रुख पलट सकता है. इसके अलावा आगे के संकेतों के लिए निवेशकों की निगाह एचएसबीसी सेवा पीएमआई और औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़ों पर रहेगी. शुक्रवार को रुपया चार पैसे टूटकर 85.79 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था.
Also read : SBI: एसबीआई की हर घर लखपति स्कीम क्या है? मैच्योरिटी, इंटरेस्ट रेट समेत हर डिटेल
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि आगे बाजार कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों पर निगाह रखेगा. उम्मीद की जा रही है कि कंपनियों के तिमाही नतीजों में इससे पिछली तिमाही की तुलना में सुधार देखने को मिलेगा. वैश्विक मोर्चे पर बात की जाए, तो फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक में लिये गए फैसलों के नतीजों का एलान इसी होगा.
बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 524.04 अंक या 0.66 फीसदी चढ़ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 191.35 अंक या 0.80 फीसदी के लाभ में रहा. शुक्रवार को सेंसेक्स 720.60 अंक या 0.90 फीसदी गिरकर 79,223.11 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 183.90 अंक या 0.76 फीसदी के नुकसान के साथ 24,004.75 अंक पर आ गया.