/financial-express-hindi/media/media_files/MMqC23lv0xi59SL95Yjl.jpg)
SBI Lakhpati Scheme: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक की हर घर लखपति स्कीम में सभी लोगों के लिए है. Photograph: (FE File)
SBI Har Ghar Lakhpati Recurring Deposit Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई (SBI) द्वारा हाल ही में हर घर लखपति योजना की शुरूआत की गई है. यह योजना रिकरिंग डिपॉजिट का नया वेरिएंट है. हर घर लखपति स्कीम वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने की प्रक्रिया को आसान बनाती है. यह ग्राहकों को प्रभावी ढंग से बचत करने में मदद करती है. यह स्कीम के तहत नाबालिग बच्चों के नाम पर भी अकाउंट ओपन किए जा सकते है. जिससे उनके वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने और उनमें कम उम्र में ही बचत करने की आदत को बढ़ावा मिलेगा. SBI की हर घर लखपति स्कीम क्या है? यह स्कीम कैसे वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेगी? स्कीम मैच्योरिटी क्या है? हर महीने कितनी रकम निवेश करनी होगी? ऐसे तमाम सवालों के जवाब आइए जानते हैं
SBI की हर घर लखपति स्कीम क्या है?
एसबीआई की हर घर लखपति एक रिकरिंग डिपॉजिट(RD) स्कीम है. जिसे मुख्य रुप से उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो एक लाख रुपये या उसके मल्टीपल जैसे 2 लाख, 3 लाख , 4 लाख और 5 लाख रुपये जुटाना चाहते हैं.
क्या है मकसद
बैंक ने अपने ग्राहकों को आसानी से लखपति बनाने के लिए एक विशेष रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) स्कीम हर घर लखपति (SBI HGL RD Scheme) शुरू की है. इस योजना का उद्देश्य ग्राहकों को हर महीने छोटी-छोटी बचत करके 1 लाख रुपये या उससे अधिक जैसे 2 लाख, 3 लाख, 4 लाख, 5 लाख रुपये जमा करने में सक्षम बनाना है, ताकि वे मैच्योरिटी पर 'लखपति' बन सकें.
हर घर लखपति स्कीम में कौन खोल सकता है अकाउंट?
हर घर लखपति स्कीम में सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए है. यानी सभी लोग अकेले या संयुक्त रूप से इस स्कीम के तहत अकाउंट ओपन सकते हैं. 10 साल से ऊपर के ऐसे बच्चे जो सही तरीके से सिग्नेचर कर सकते हैं वे अकेले खाता खोल सकते हैं. हर घर लखपति स्कीम के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चों का खाता माता-पिता या कानूनी अभिभावक के साथ खोला जा सकेगा.
कितने साल में मैच्योर होगी स्कीम
एसबीआई की हर घर लखपति योजना की मैच्योरिटी 3 साल की है. ध्यान देने वाली बात है कि अगर आप अपनी किस्तों का भुगतान पहले कर देते हैं, तो इससे आपकी मैच्योरिटी वैल्यू (maturity value) में कोई बदलाव नहीं होगा. यानी, आपकी कुल राशि वही रहेगी जो पहले से निर्धारित थी. वहीं अगर कोई अपनी किस्तों का भुगतान समय पर नहीं करता है, तो इससे मैच्योरिटी वैल्यू में कमी आ सकती है. इस स्थिति में, बैंक मैच्योरिटी वैल्यू से पेनल्टी काट सकता है.
कितना मिल रहा है ब्याज
योजना में आम लोगों को न्यूनतम 6.50% और अधिकतम 6.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है. 60 साल से ऊपर के निवेशकों को इसमें 7 से 7.25 फीसदी, एसबीआई स्टॉफ को 7.50 से 7.75 फीसदी और एसबीआई स्टॉफ सीनियर सिटिजन को 8 से 8.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
साल के हिसाब से ब्याज दर (%) | ||||||||
3 साल | 4 साल | 5 साल | 6 साल | 7 साल | 8 साल | 9 साल | 10 साल | |
आम लोग | 6.75% | 6.75% | 6.50% | 6.50% | 6.50% | 6.50% | 6.50% | 6.50% |
60 साल से ऊपर | 7.25% | 7.25% | 7.00% | 7.00% | 7.00% | 7.00% | 7.00% | 7.00% |
SBI कर्मी | 7.75% | 7.75% | 7.50% | 7.50% | 7.50% | 7.50% | 7.50% | 7.50% |
SBI स्टॉफ सीनियर सिटिजन | 8.25% | 8.25% | 8.00% | 8.00% | 8.00% | 8.00% | 8.00% | 8.00% |
लखपति बनने के लिए हर महीने कितना करना होगा निवेश
लोगों को लखपति बनाने के लिए शुरू की गई इस योजना में आम ग्राहकों को 3 साल यानी 36 महीने तक मंथली 2500 रुपये जमा करने होंगे. एसबीआई के मुताबिक निवेशकों को मंथली किस्त का आंशिक भुगतान करने की अनुमति है. 1 लाख रुपये या उसके मल्टीपल जैसे 2 लाख, 3 लाख , 4 लाख और 5 लाख रुपये जुटाने के लिए अपने वित्तीय लक्ष्यों के हिसाब ग्राहकों को मंथली इंस्टॉलमेंट जमा करने होंगे. वह कितने समय में अपने वित्तीय लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं इसका भी चयन कर सकते हैं. निवेशक 3 साल से 10 साल के बीच की कोई अवधि चुनकर हर महीने पैसे जमा कर सकता है.
मान लीजिए एक निवेशक का लक्ष्य हर घर लखपति योजना के तहत 3 साल में 1 लाख रुपये जुटाने का है तो उसे हर महीने 2500 रुपये जमा करना होगा. वह अगर अगले तीन साल तक ऐसा करता रहा तो 3 साल बाद मैच्योरिटी रकम 99,950 रुपये हो जाएगी. 3 साल में निवेशक द्वारा कुल जमा की गई राशि 90 हजार रुपय होगी और सालाना 6.50 फीसदी की दर से जुड़ने वाला ब्याज से हुई कमाई 9,950 रुपये होगी. इस तरह से उसे जमा पर ब्याज के रूप में लगभग 10 हजार रुपये का फायदा होगा और इस तरह से वह तीन साल में कुल पति बन सकेगा. सीनियर सिटिजन के मामले में यह बेनिफिट 10,734 रुपये होगा क्योंकि सीनियर सिटिजन आरडी पर ब्याज 7.25 फीसदी मिल रहा है.
मंथली इतने रुपये जमा कर बन सकते हैं लखपति | ||||||||
3 साल | 4 साल | 5 साल | 6 साल | 7 साल | 8 साल | 9 साल | 10 साल | |
आम लोग | 2,500 रु | 1,810 रु | 1,407 रु | 1,133 रु | 938 रु | 793 रु | 680 रु | 591 रु |
60 साल से ऊपर | 2,480 रु | 1,791 रु | 1,389 रु | 1,115 रु | 921 रु | 776 रु | 663 रु | 574 रु |
SBI कर्मी | 2,460 रु | 1,772 रु | 1,370 रु | 1,097 रु | 903 रु | 759 रु | 647 रु | 559 रु |
SBI स्टॉफ सीनियर सिटिजन | 2,441 रु | 1,753 रु | 1,352 रु | 1,079 रु | 886 रु | 742 रु | 631 रु | 543 रु |
इसी तरह अगर कोई निवेशक हर महीने 5000 रुपये निवेश करता है और वह ऐसा अगले तीन साल तक करता रहा तो मैच्योरिटी पर उसे 1,99,899 रुपये यानी करीब 2 लाख रुपये मिलेगी. जिसमें 1.8 लाख रुपये कुल निवेश रकम और 19,899 रुपये (लगभग 20 हजार रुपये) ब्याज के रुप में कमाई होगी.
क्या समय से पहले निकासी है संभव?
अगर कोई शख्स अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए समय से पहले निकासी चाहता है, तो उसे पेनल्टी और ब्याज दर में कमी का सामना करना पड़ेगा. अगर निवेशक का लक्ष्य 5 लाख तक जुटाने का रहा है, तो समय से पहले निकाली पर पेनल्टी 0.50 फीसदी होगी. वहीं 5 लाख से अधिक जुटाने का लक्ष्य है, तो स्कीम मैच्योर होने से पहले निकासी पर पेनल्टी 1% होगी. यह पेनल्टी सभी समय अवधियों (tenors) के लिए लागू होगी. कुल मिलाकर RD स्कीम में जमा राशि को मैच्योरिटी से पहले निकालने पर ब्याज दर में 0.50% या 1% की कटौती की जाएगी. इसके अलावा जमा अवधि 7 दिन से कम है, तो आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा.
किस्त देरी से जमा करने पर कितनी लगेगी पेनल्टी
इस स्कीम में किस्त समय पर नहीं चुकाने पर पेनल्टी का सामना करना पड़ेगा. अगर 5 साल या उससे कम की RD है, तो मंथली किस्त देरी से जमा करने पर हर 100 रुपये के लिए 1.50 की पेनल्टी लगेगी. 5 साल से अधिक की आरडी में मंथली किस्त जमा करने में देरी पर हर 100 रुपये के लिए पेनल्टी 2 रुपये लगेगी. ये पेनल्टी दरें समय-समय पर बदल सकती हैं. पेनल्टी कभी भी आपके जमा पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा नहीं हो सकती.
ये भी जानें
अगर आपकी RD की राशि मैच्योरिटी के बाद निकाली जाती है और आपने लगातार तीन या उससे अधिक किस्तें नहीं चुकाई हैं, तो आपको 10 रुपये का सर्विस चार्ज देना होगा. यह तब लागू होगा जब आपका खाता रेगुलर नहीं किया गया है, यानी आपने बकाया किस्तों का भुगतान नहीं किया है.
लगातार 6 किस्तें नहीं जमा करने पर आरडी खाता समय से पहले बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद, ग्राहक के बचत बैंक खाते में बाकी रकम ट्रांसफर कर दिया जाएगा.