/financial-express-hindi/media/media_files/GjagqyUqilYyJ5YHSDin.jpg)
Apeejay Surrendra Park Hotels: कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 147 रुपये से लेकर 155 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)
Apeejay Surrendra Park Hotels IPO Open: द पार्क ब्रॉन्ड की पैरेंट कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels)का आईपीओ (IPO 2024) निवेश के लिए आज 5 फरवरी 2024 को खुल गया है. आईपीओ का साइज 920 करोड़ रुपये का है. इस इश्यू में कुल 600 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी हाेंगे और 320 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 147 रुपये से लेकर 155 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें निवेशक 7 फरवरी तक बोली लगा सकते हैं. शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 12 फरवरी को होगी.
ग्रे मार्केट में क्या है हाल
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 70 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 155 रुपये के लिहाज से शेयर लिस्टिंग पर 45 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
Paytm के बुरे दिन जारी, 3 दिन 42% टूटा स्टॉक और निवेशकों को 20490 करोड़ का नुकसान
आनंद राठी: लंबी अवधि के लिए Subscribe
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के आईपीओ में सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि संगठन ने प्रोडक्ट इनोवेशन और असाधारण सेवा के संयोजन से संपन्न हॉस्पिटैलिटी ब्रांडों की स्थापना की है, जिसका लक्ष्य ग्राहकों को डाइवर्सिफाइड और कॉम्प्रेहेंसिव पेशकशों के साथ जोड़ना है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का वैल्युएशन उचित है और इसे लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास देश भर में होटलों का एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी अपने वित्त वर्ष 2023 की अर्निंग के 68.8 गुना पी/ई के वैल्युएशन पर है.
च्वॉइस ब्रोकिंग: सावधानी के साथ सब्सक्राइब
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग के अनुसार हायर प्राइस बैंड पर, कंपनी 63.1 गुना के पी/ई मल्टीपल की डिमांड कर रही है, जो कि 64.4 गुना के पियर्स एवरेज के अनुरूप है. च्वॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि इश्यू फुली प्राइस्ड है.हालांकि, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए पॉजिटिव मैक्रो कंडीशंस को देखते हुए, ब्रोकरेज ने इश्यू पर सावधान रहते हुए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
StoxBox: Subscribe
ब्रोकरेज हाउस StoxBox का कहना है कि जबकि वित्त वर्ष 2023 में इक्विटी पर रिटर्न पॉजिटिव हो गया, होटल इंडस्ट्री की कैपिटल-इंसेंटिव नेचर के कारण एसेट्स पर रिटर्न अपेक्षाकृत मामूली बना हुआ है. ब्रोकरेज का कहना है कि हालांकि वैल्युएशन, पियर्स की तुलना में उचित है, अपेक्षाकृत हाई पी/ई रेश्यो में बाजार आशावाद को दर्शाता है, जो FY23 EPS के आधार पर 56.4 गुना है.
आगे देखते हुए, एपीजे सुरेंद्र पार्क की रणनीतिक पहल, जिसमें डेट रिडक्शन और होटल व एफ एंड बी सर्विसेज का अनूठा मिश्रण शामिल है, इसे स्टेबल ग्रोथ और मार्केट लीडरशिप के लिए अनुकूल स्थिति में रखता है. ब्रोकरेज ने इस इश्यू पर 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है.
कम से कम कितना निवेश
कंपनी अपने कर्मचारियों को 7 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर शेयर ऑफर कर रही है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट साइज यानी कम से कम 96 शेयरों पर बोली लगा सकते हैं. वहीं अधिकतम 13 लॉट यानी 1248 शेयरों पर बोली लगाई जा सकती है. ऐसे में इसमें 14,880 रुपये से लेकर 1,93,440 रुपये तक की बोली लगाई जा सकती है. इस दौरान प्रमोटर एपीजे ओएफएस में 296 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे, जबकि निवेशक आरईसीपी IV पार्क होटल इन्वेस्टर्स और आरईसीपी IV पार्क होटल सह-निवेशक 23 करोड़ रुपये और 1 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे
किसके लिए कितने शेयर रिजर्व
इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी क्यूआईबी (QIB) के लिए कम से कम 75% हिस्सा रिर्ज है, वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी एनआईआई (NII) के लिए 15% और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 10% हिस्सा रिजर्व है. मर्चेंट बैंकर्स में JM Financial, Axis Capital और ICICI Securities शामिल हैं.
कंपनी का बिजनेस
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल वर्तमान में 27 होटल संचालित करता है, जो नई दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, बैंगलोर, मुंबई, कोयंबटूर, इंदौर, गोवा, जयपुर, जोधपुर, जम्मू, नवी मुंबई, विशाखापत्तनम, पोर्ट ब्लेयर और पठानकोट जैसे शहरों में लग्जरी बुटीक, अपस्केल और अपर मिडस्केल जैसी अलग अलग कैटेगरीज में फैले हुए हैं. अगस्त 2023 तक इनमें कुल 2111 कमरे उपलब्ध हैं. कंपनी 31 मार्च, 2023 तक 80 रेस्तरां, नाइट क्लब और बार संचालित करती है, जो पाक अनुभवों के विस्तृत चयन की पेशकश करती है. कंपनी जेन, लोटस, ऐश, केसर, फायर, इटालिया, 601, द ब्रिज, द स्ट्रीट, वेरांडा, विस्टा, बैम्बू बे, मानसून, मिस्ट, लव एंड बाजार के ब्रॉन्ड नाम के तहत रेस्तरां की मालिक है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)