/financial-express-hindi/media/post_banners/TSgUkBzuD1ONE7FaNUmI.jpg)
Paytm Stock Price: पेटीएम का शेयर आज 10 फीसदी टूटकर 438.50 रुपये पर आ गया है. (Reuters)
Lower Circuit in Paytm Stock: ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयरों का बुरा दिन थम नहीं रहा है. कंपनी के शेयर में आज लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर 10 फीसदी टूटकर 438.50 रुपये (Paytm Stock Price) पर आ गया है. बीते 3 कारोबारी दिन में पेटीएम के शेयर में 42 फीसदी कमजोरी आई है. बुधवार के बंद भाव के बाद से कंपनी के मार्केट में करीब 20490 करोड़ की गिरावट आई है.
3 दिन में पेटीएम का हाल
आज 5 फरवरी को Paytm के स्टॉक में 10 फीसदी का लोअर सर्किट है और यह 438.50 रुपये पर आ गया. इसके पहले शुक्रवार को यह 20 फीसदी टूटकर 487 रुपये पर आ गया है. इसके पहले गुरूवार को भी शेयर 20 फीसदी टूटकर 609 रुपये पर बंद हुआ था. बुधवार को शेयर 761 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप भी 48330 करोड़ रुपये से घटकर 27839 करोड़ रुपये रह गया है. यानी 3 दिनों में निवेशकों की करीब 20490 करोड़ रुपये दौलत डूब गई.
RBI का क्या है आदेश
आरबीआई ने अपने आदेश में कहा था कि कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के 'नोडल खातों' को 29 फरवरी से पहले जल्द-से-जल्द जल्द समाप्त किया जाना चाहिए. वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 फीसदी हिस्सेदारी है लेकिन वह इसे अपनी सहयोगी के रूप में वर्गीकृत करता है, न कि अनुषंगी कंपनी के रूप में. आरबीआई के आदेश से कंपनी के सालाना परिचालन लाभ पर 300-500 करोड़ रुपये का असर पड़ने की आशंका है.
Jana SFB IPO: 7 फरवरी को खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड 393-414 रुपये
ब्रोकरेज की रेटिंग
जेपी मॉर्गन
रेटिंग: Underweight
टारगेट: 600 रुपये
मॉर्गन स्टैनले
रेटिंग: Equal weight
टारगेट: 690 रुपये
Macquarie
रेटिंग: neutral
टारगेट: 650 रुपये
मोतीलाल ओसवाल
रेटिंग: neutral
टारगेट: 575 रुपये
क्या कहना है ब्रोकरेज का
ब्रोकरेज हाउस Macquarie को पेटीएम की समस्याओं का निकट भविष्य में कोई समाधान नहीं दिखता क्योंकि उसका मानना है कि आरबीआई द्वारा पाई गई खामियां वास्तविक हैं. बर्नस्टीन के एनालिस्ट ने कहा कि आरबीआई के निर्देश Paytm के लिए एक निगेटिव डेवलपमेंट है और कहा कि इससे बिजनेस पर पहले से भी भारी रेगुलेटरी दबाव बढ़ गया है. उन्होंने कहा, प्रभावी रूप से, आरबीआई की कार्रवाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक के संचालन को समाप्त कर देती है.
ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन का मानना है कि फर्म पर रेगुलेटरी एक्शन उसके प्रॉफिट पूल, नेटवर्क प्रभाव और विश्वसनीयता को कम करती है. इसके अलावा, ग्लोबल ब्रोकरेज ने कहा कि आरबीआई के हालिया आदेश को कंपनी के लिए राह के अंत के रूप में नहीं देखा जा रहा है, फिर भी यह निकट अवधि के ग्रोथ पर निगेटिव असर डालता है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का मानना है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई का बैन लगातार गैर-अनुपालन पर चिंताओं को दर्शाता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)