scorecardresearch

SBI: मुनाफा घटने से इस बैंकिंग स्‍टॉक में बिकवाली, लेकिन ब्रोकरेज हाउस ने दी BUY रेटिंग, 800 रुपये से ज्‍यादा टारगेट

SBI Share Price Today: आज के कारोबार में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर करीब 2 फीसदी टूटकर 639 रुपये तक कमजोर हुआ.

SBI Share Price Today: आज के कारोबार में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर करीब 2 फीसदी टूटकर 639 रुपये तक कमजोर हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SBI Stock Price News

SBI Results: कोर परफॉर्मेंस ट्रैक पर रही है. हालांकि बैंक का 3QFY24 PAT अनुमान से कमजोर रहा है. (Reuters)

SBI Stock Price Today: आज के कारोबार में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर करीब 2 फीसदी टूटकर 639 रुपये तक कमजोर हुआ, जबकि शुक्रवार को नतीजों के पहले यह 649 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने शनिवार को दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे (SBI Results) जारी किए थे, जो अनुमान से कमजोर रहे. हालांकि इसके बाद भी ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस को इस बैंकिंग शेयर पर भरोसा बना हुआ है और वे इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि एसबीआई का बेस बड़ा है और आने वाले दिनों में मुनाफा फिर से ट्रैक पर लौट आएगा.

Jana SFB IPO: 7 फरवरी को खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड 393-414 रुपये

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने SBI के स्‍टॉक पर BUY रेटिंग दी है और 800 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कोर परफॉर्मेंस ट्रैक पर रही है. हालांकि बैंक का 3QFY24 PAT अनुमान से कमजोर रहा है. हायर वेज प्रोविजंस और 7100 करोड़ के एक्‍सेप्‍शनल आइटम के चलते मुनाफे में गिरावट आई है.  NII में 4.6% YoY और 0.8% QoQ ग्रोथ रही, जो अनुमान के मुताबिक है. नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन 7bp QoQ घटकर 3.22% पर रहा. स्‍लीपेजेज मामूली रूप से बढ़कर 5050 करोड़ हो गई, जबकि हेल्‍दी रिकवरीज और और राइट-ऑफ के चलते ग्रॉस एनपीए रेश्‍यो में 13bp की गिरावट आई. आरएसए पूल घटकर 189 अरब रुपये या अग्रिम का 0.6% रह गया. ब्रोकरेज ने अपने FY25 EPS अनुमान को 4.6 फीसदी तक बढ़ाया है, क्योंकि FY24 में सैलरी/पेंशन प्रावधान पूरी तरह से हो जाता है और उम्मीद है कि ओवरआल क्रेडिट कास्‍ट कंट्रोल में रहेगी. हमारा अनुमान है कि FY25 RoA व RoE 1.1% व 19.6% रह सकता है. 

Budget 2024: बजट के बाद फरवरी में बुल या बियर? 50:50 रही है हिस्‍ट्री

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने भी SBI के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और 800 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि लोन ग्रोथ हेल्‍दी है और इसमें सालाना आधार पर 15 फीसदी ग्रोथ रह, जबकि तिमाही आधार पर 5.2 फीसदी. हालांकि डिपॉजिट ग्रोथ में नरमी आई है और यह 1.6% QoQ व 13% YoY बढ़कर 47.6 लाख करोड़ रहा. मैनेजमेंट ने लोन ग्रोथ के लिए गाइडेंस 14-15 फीसदी पर बरकरार रखा है. एसेट क्‍वालिटी की बात करें तो यह तिमाही आधार पर 13 बीपीएस घटकर 2.42 फीसदी रहा. PCR 74.2 फीसदी पर मजबूत बना रहा. 

ब्रोकरेज का मानना है कि गाइडेड लाइन पर ग्रोथ की डिलीवरी, मौजूदा स्तरों के करीब एनआईएम के सस्‍टेन करने और कंट्रोल एसेट क्‍वालिटी के पैमाने पर आगे चलकर मजबूत प्रॉफिबिलिटी होनी चाहिए. ब्रोकरेज ने FY26E के लिए RoA और RoE के 0.94% और 16% का अनुमान लगाया है. कोर बैंकिंग बिजनेस को 1.2x FY26E P/BV पर वैल्‍यू देते हुए निवेश की सलाह दी है. 

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Nomura

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Nomura ने भी SBI पर 'BUY' रेटिंग दी है और 755 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार एनआईएम में नरमी रही तो लोन ग्रोथ मजबूत रहा है. सैलरी व पेंशन के लिए हाई प्रोविजंस के बाद भी ओपेक्स कंट्रोल में रहा है. 

ब्रोकरेज हाउस Jefferies

ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने भी SBI पर 'BUY' रेटिंग दी है और 810 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज के अनुसार लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 14 फीसदी मजबूत हुआ है. वेज कास्ट से इस तिमाही मुनाफा घटा है लेकिन बैंक ने नेट इंटरेस्ट मार्जिन को सही से मैनेज किया है. नेट इंटरेस्ट इनकम अनुमारन क मुताबिक रहा. एसेट क्वालिटी बेहतर हो रही है.

कैसे रहे बैंक के नतीजे

भारतीय स्टेट बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 35 फीसदी घटकर 9164 करोड़ रुपये रही है. वेतन और पेंशन के लिए 7,100 करोड़ रुपये के भारी-भरकम एकमुश्त प्रावधान के कारण मुनाफा घटा है. कुल आमदनी बढ़कर 1,18,193 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 98,084 करोड़ थी. बैंक की ब्याज आय बढ़कर 1,06,734 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 86,616 करोड़ रुपये थी. एनपीए की बात करें तो ग्रॉस NPA 2.42% vs 2.55% (QoQ) रहा. नेट NPA 0.64% vs 0.64% (QoQ) रहा है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

SBI Results SBI Stock Price