scorecardresearch

Apeejay Surrendra Park: लिस्टिंग पर 21% रिटर्न, अब क्या हो स्ट्रैटेजी? स्टॉक बेचें या बने रहें

Apeejay Surrendra Park Hotels Listing: द पार्क ब्रॉन्ड की पैरेंट कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हुआ है. आज 12 फरवरी 2024 को कंपनी का शेयर बीएसई पर 187 रुपये पर लिस्ट हुआ

Apeejay Surrendra Park Hotels Listing: द पार्क ब्रॉन्ड की पैरेंट कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हुआ है. आज 12 फरवरी 2024 को कंपनी का शेयर बीएसई पर 187 रुपये पर लिस्ट हुआ

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stanley Lifestyles IPO GMP

Apeejay Surrendra Park Hotels: कंपनी के पास देश भर में होटलों का एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है.  (Pixabay)

Apeejay Surrendra Park Hotels Listing Today: द पार्क ब्रॉन्ड की पैरेंट कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels) का आईपीओ (IPO 2024) निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हुआ है. आज 12 फरवरी 2024 को कंपनी का शेयर बीएसई पर 187 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 155 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 21 फीसदी का रिटर्न (Apeejay Surrendra Park Hotels Listing Gains) मिला है. आईपीओ के दौरान इसे जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला था, जिसके बाद से मजबूत लिस्टिंग गेंस के संकेत मिल रहे थे. सवाल यह है कि लिस्टिंग डे पर मुनाफा कमाने के बाद निवेशक क्या करें. शेयर बेच दें या अभी और फायदे के लिए बने रहें. 

Zomato: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, 250 रु के पार जाएगा ये स्टॉक, करंट प्राइस 150 रु

निवेशकों का मिला था जबरदस्त रिस्पांस 

Advertisment

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के आईपीओ (Apeejay Surrendra Park Hotels IPO) को निवेशकों का जोरदार रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल करीब 63 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी क्यूआईबी (QIB) के लिए 75% हिस्सा रिजर्व था और यह 79 गुना से ज्यादा भरा. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी एनआईआई (NII) के लिए 15% हिस्सा रिजर्व था और यह 55.26 गुना भरा. जबकि रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 10% हिस्सा रिजर्व था और यह 32 गुना भरा. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 5.73 गुना भरा. 

Nifty@23400: चुनावी नतीजों तक निफ्टी बनाएगा नया रिकॉर्ड, फोकस में रहेंगे PSU स्‍टॉक, ये सेक्‍टर भी फेवरेट

क्या है कंपनी पर ब्रोकरेज हाउस की राय

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार संगठन ने प्रोडक्‍ट इनोवेशन और असाधारण सेवा के संयोजन से संपन्न हॉस्पिटैलिटी ब्रांडों की स्थापना की है, जिसका लक्ष्य ग्राहकों को डाइवर्सिफाइड और कॉम्‍प्रेहेंसिव पेशकशों के साथ जोड़ना है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास देश भर में होटलों का एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है. 

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग के अनुसार हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर के लिए पॉजिटिव मैक्रो कंडीशंस को देखते हुए ग्रोथ आउटलुक बेहतर दिख रहा है. ब्रोकरेज हाउस StoxBox का कहना है कि जबकि वित्त वर्ष 2023 में इक्विटी पर रिटर्न पॉजिटिव हो गया, होटल इंडस्‍ट्री की कैपिटल-इंसेंटिव नेचर के कारण एसेट्स पर रिटर्न अपेक्षाकृत मामूली बना हुआ है. एपीजे सुरेंद्र पार्क की रणनीतिक पहल, जिसमें डेट रिडक्‍शन और होटल व एफ एंड बी सर्विसेज का अनूठा मिश्रण शामिल है, इसे स्‍टेबल ग्रोथ और मार्केट लीडरशिप के लिए अनुकूल स्थिति में रखता है. 

Trent: मार्केट गुरू के पसंदीदा स्‍टॉक में तूफानी तेजी, 1 साल में पैसे ट्रिपल, आगे 4200 रु तक जा सकता है भाव

कंपनी का बिजनेस

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल वर्तमान में 27 होटल संचालित करता है, जो नई दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, बैंगलोर, मुंबई, कोयंबटूर, इंदौर, गोवा, जयपुर, जोधपुर, जम्मू, नवी मुंबई, विशाखापत्तनम, पोर्ट ब्लेयर और पठानकोट जैसे शहरों में लग्‍जरी बुटीक, अपस्केल और अपर मिडस्केल जैसी अलग अलग कैटेगरीज में फैले हुए हैं.  अगस्त 2023 तक इनमें कुल 2111 कमरे उपलब्ध हैं. कंपनी 31 मार्च, 2023 तक 80 रेस्तरां, नाइट क्लब और बार संचालित करती है, जो पाक अनुभवों के विस्तृत चयन की पेशकश करती है. कंपनी जेन, लोटस, ऐश, केसर, फायर, इटालिया, 601, द ब्रिज, द स्ट्रीट, वेरांडा, विस्टा, बैम्बू बे, मानसून, मिस्ट, लव एंड बाजार के ब्रॉन्‍ड नाम के तहत रेस्तरां की मालिक है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO Apeejay Surrendra Park Hotels Apeejay Surrendra Park Hotels Listing Gains