/financial-express-hindi/media/media_files/Z6OMfY67g7iyD3fj1Cr5.jpg)
Zomato Stock Price: आज कंपनी का स्टॉक करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 151 रुपये पर पहुंच गया है, जो शेयर के लिए रिकॉर्ड हाई है. (File Image)
Zomato Stock Price: ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी Zomato का आउटलुक लगातार मजबूत होता जा रहा है. कभी निवेशकों के लिए सिर दर्द बन चुके इस शेयर को लेकर अब ब्रोकरेज हाउस लट्टू हो रहे हैं. आज कंपनी का स्टॉक करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 151 रुपये पर पहुंच गया है, जो शेयर के लिए रि​कॉर्ड हाई है. खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले मंच जोमैटो लिमिटेड का मुनाफा (Zomato Profit) दिसंबर तिमाही में 138 करोड़ रुपये रहा है. जबकि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 347 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी के नतीहजों के बाद से शेयर को लेकर सेंटीमेंट और मजबूत हुआ है.
LIC: बीमारू नहीं अब मल्टीबैगर है ये स्टॉक, RIL-TCS के साथ टॉप 5 क्लब में हुआ शामिल
मुनाफे में चल रही है कंपनी
जोमैटो (Food Delivery Platform) का जब आईपीओ आया था, तब कंपनी के प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर क्लेरिटी नहीं थी. जिसके चलते शेयर अपने आईपीओ प्राइस से बहुत नीचे आ गया था. लेकिन अब कंपनी का बिजनेस लगातार मजबूत हो रहा है. कंपनी मुनाफे में है. इसी के चलते बीते कुछ महीनों से शेयर में जोरदार तेजी बनी हुई है. जोमैटो का शेयर 1 साल में 169 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं आईपीओ प्राइस 70 रुपये की तुलना में यह 100 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो चुका है.
ब्रोकरेज की रेटिंग और टारगेट
मोतीलाल ओसवाल
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 170 रुपये
HSBC
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 163 रुपये
Jefferies
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 250 रुपये
Bernstein
रेटिंग: Outperform
टारगेट प्राइस: 180 रुपये
मॉर्गन स्टैनले
रेटिंग: Overweight
टारगेट प्राइस: 150 रुपये
क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक भारत में फूड डिलिवरी बिजनेस अभी भी शुरुआती चरण में है, जिसमें ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं हैं. एक प्रमुख बाजार हिस्सेदारी और फूड डिलिवरी बिजनेस और हाइपरप्योर में मजबूत ग्रोथ के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि जोमैटो FY24-26 में रेवेन्यू में 38 फीसदी CAGR की मजबूत ग्रोथ की रिपोर्ट कर सकता है. दिसंबर तिमाही में मार्जिन लेवल पर पॉजिटिव होने के बाद, हमारा अनुमान है कि कंपनी FY25E और FY26E में 4.5% और 10.0% EBITDA मार्जिन हासिल कर सकता है. ब्रोकरेज ने 5.0% टर्मिनल ग्रोथ रेट और 11.5% कास्ट ऑफ कैपिटल मानकर डीसीएफ मेथड का उपयोग करके बिजनेस को वैल्यू दिया है. वहीं शेयर में 170 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.
Nykaa: भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है शेयर, अभी खरीदें तो हो सकता है तगड़ा मुनाफा
ब्लिंकिट की ग्रोथ से मिला सपोर्ट
ब्रोकरेज के अनुसार जोमैटो ने 3280 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ एक और अच्छी तिमाही रिपोर्ट की है. इसमें 15% QoQ और 69% YoY ग्रोथ रही है. यह ब्रोकरेज के अनुमान से बहुत मजबूत है. ग्रोथ को ब्लिंकिट से सपोर्ट मिला है, जो 27% QoQ बढ़ गया, जबकि फूड डिलिवरी रेवेन्यू 10% QoQ बढ़ गया. यह हायर टेक रेट (20.1%, + 70bp QoQ) से प्रेरित है. फूड इंडस्ट्री में जारी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, डिलीवरी GOV में 6.3 फीसदी QoQ की ग्रोथ हुई (लोअर डिलीवरी चार्ज से 100bp एडवर्स इंपैक्ट सहित).
मैनेजमेंट ने अपने लॉन्ग टर्म रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को सालाना 40%+ पर बरकरार रखा, लेकिन निकट अवधि के लिए इसे बढ़ाकर 50%+ सालाना कर दिया. ब्लिंकिट में निरंतर मजबूती फूड डिलिवरी में स्लो ग्रोथ (20% + YoY GOV ग्रोथ) की भरपाई से कहीं अधिक होगी, जो कि 27% YoY की 3Q ग्रोथ से एक मॉडरेशन है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)