/financial-express-hindi/media/media_files/AxgH8CPBnba7tuiaN3lZ.jpg)
IPO: दोनों कंपनियों का सब्सक्रिप्शन के लिए 19 सितंबर तक खुला रहेगा. (Image: FE File)
Arkade Developers vs Northern Arc IPO, GMP and Subscription Status: आईपीओ बाजार सोमवार को दो कंपनियों के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले. पहले दिन Arkade Developers और Northern Arc Capital, दोनों कंपनियों के आईपीओ को निवेशकों की ओर से तगड़ा रिस्पांस मिला. दोनों कंपनियों में से किसके आईपीओ में ज्यादा दम है, जीएमपी और सब्सक्रिप्शन के आधार पर आइए जानते हैं.
Northern Arc Capital IPO
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
पहले दिन यानी सोमवार 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले नॉर्दन आर्क के आईपीओ में निवेशकों ने जमकर बोलियां लगाईं. ये आईपीओ अबतक 2.87 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल कैटेगरी 3.87 गुना, QIB कैटेगरी 0.02 और एनआईआई कैटेगरी 4.48 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.
इस पब्लिक ऑफर में 30% एंकर इनवेस्टर्स, 20% QIB (qualified institutional buyers), 15% एनआईआई (non-institutional investors) और बाकी 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए आरक्षित है. नॉर्दन आर्क के आईपीओ की साइज 777 करोड़ रुपये है. जिसमें 500 करोड़ के 1.9 शेयर्स फ्रेश इश्यू के जरिए जारी किए जाने हैं. और 277 करोड़ के 1.05 शेयर ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल के लिए जरिए बेचे जाने हैं
प्राइस बैंड
कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 249 से 263 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जहां निवेशक एक लॉट में 57 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार 991 रुपये है.
GMP
Northern Arc Capital के आईपीओ को ग्रे मार्केट में बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. अनलिस्टेड मार्केट में पहले दिन कंपनी का आईपीओ 175 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 438 से ज्यादा के भाव पर होने का अनुमान है. अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 66 फीसदी से अधिक लाभ होगा.
Arkade Developers IPO
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
अर्केड डेवलपर्स के आईपीओ को भी पहले दिन निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पांस मिला. पहले दिन ये आईपीओ 5 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है. कंपनी का इश्यू पहले दिन रिटेल कैटेगरी में 8.06 गुना, QIB कैटेगरी में 0.24 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 7.90 गुना सब्सक्राइब हुआ.
इस पब्लिक ऑफर में 30% एंकर इनवेस्टर्स, 20% QIB (qualified institutional buyers), 15% एनआईआई (non-institutional investors) और बाकी 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए आरक्षित है. आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड के आईपीओ की साइज 410 करोड़ रुपये है. जिसमें सिर्फ 3.2 करोड़ शेयरों फ्रेश इश्यू के जरिए जारी किए जाने हैं.
प्राइस बैंड
कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 121 से 128 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जहां निवेशक एक लॉट में 110 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार 80 रुपये है.
GMP
कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में बेहतर रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है. अनलिस्टेड मार्केट में सब्सक्रिप्शन खुलने के पहले दिन ये IPO 86 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस हिसाब से कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग 215 के करीब होने की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 65% से अधिक फायदा होगा.
मेनबोर्ड सेगमेंट के दोनों आईपीओ गुरूवार 19 सितंबर तक निवेशकों के लिए खुले रहेंगे.
(Disclaimer: शेयर (IPO) में निवेश करने को लेकर सलाह या जानकारी ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)