/financial-express-hindi/media/media_files/zgKqM4FqLKesqxwuSnBO.jpg)
Adani Green Energy Stock Price : अडानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक आज 17 सितंबर 2024 के कारोबार में 8% बढ़कर 1924 रुपये पर बंद हुआ. (Pixabay)
Adani Group Stock : अडानी ग्रुप के एनर्जी स्टॉक अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) पर ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज पॉजिटिव है. ब्रोकरेज ने शेयर में ‘Buy’ रेटिंग दी है. अडानी ग्रुप की कंपनी ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के तहत 5 गीगावॉट सोलर एनर्जी की सप्लाई के लिए बिड जीतने की घोषणा की है. घरेलू ब्रोकरेज ने MSEDCL बोली के लिए घोषित 2.70 रुपये प्रति kWh की फ्लैट दर को आकर्षक बताया और कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी की सुरक्षित PPA क्षमता अब लगभग 26 GW हो गई है.
Adani Green Energy पर ब्रोकरेज ने क्यों दिखाया भरोसा
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज का कहना है कि अडानी ग्रीन एनर्जी ने हाल ही में टोटल के साथ 50-50 जेवी समझौता किया है, जिसमें 1.15 गीगावॉट की परिचालन और निर्माणाधीन संपत्तियां - पीपीए और मर्चेंट (एआरई64एल नामक एसपीवी) दोनों शामिल हैं. ब्रोकरेज का हमारा मानना है कि इस डील में एसेट्स की वैल्यू 60 मिलियन रुपये/मेगावाट से अधिक है और इसलिए यह आकर्षक लगता है. AGEL ने हाल ही में 750 मिलियन डॉलर वैल्यू के होल्डको नोट्स भी भुनाए हैं. कंपनी के सीएफओ फुंटसोक वांग्याल ने इस्तीफा दे दिया है और सौरभ शाह (वर्तमान में अडानी एंटरप्राइजेज के डिप्टी सीएफओ) को नया सीएफओ नियुक्त किया गया है. ब्रोकरेज हाउस ने 2550 रुपये प्रति शेयर टारगेट प्राइस के साथ इसमें निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने अपने FY25E/26E/27E EPS को 4%/2%/1% तक बढ़ा दिया है.
ब्रोकरेज का कहना है कि नॉन-सोलर आवर्स के दौरान भी डिस्कॉम द्वारा स्टेबल पावर सप्लाई को प्राथमिकता देने के चलते, एफडीआरई, आरई+बीईएसएस/पंप हाइड्रो आदि के अलावा हाइब्रिड बोली को अधिक गति मिलनी चाहिए. और अडानी पावर के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी को इन गतिशीलता से लाभ मिलने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अडानी पावर ने 4.08 रु./किलोवाट दर की बोली लगाई है, जो महाराष्ट्र की एपीपीसी 4.97 रुपये की तुलना में कम है. इस विनिंग बिड में सोलर सीयूएफ रेट 24 फीसदी और थर्मल पीएलएफ 85 फीसदी होनी चाहिए. अडानी ग्रीन एनर्जी की जैसलमेर हाइब्रिड एसेट पहले से ही मार्च-2023 से मुंबई को बिजली की सप्लाई कर रही है और राज्य के पास अगले कुछ साल के लिए आक्रामक आरपीओ लक्ष्य हैं.
Adani Green Energy : 1 साल में 92% मजबूत
अडानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक आज 17 सितंबर 2024 के कारोबार में 8 फीसदी बढ़कर 1924 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे में यह 1942 रुपये के भाव तक पहुंचा था. जबकि 1 साल में यह स्टॉक 92 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं 5 साल में अडानी ग्रीन का शेयर 3629 फीसदी मजबूत हो चुका है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)