scorecardresearch

Ather Energy IPO: FY26 में आ सकता है एथर एनर्जी का आईपीओ, ये है डिटेल

Ather Energy IPO: नए वित्त वर्ष में एथर एनर्जी का आईपीओ आ सकता है. अपकमिंग आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल के जरिए कितने शेयर बेचे जाएंगे, यहां डिटेल देखें.

Ather Energy IPO: नए वित्त वर्ष में एथर एनर्जी का आईपीओ आ सकता है. अपकमिंग आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल के जरिए कितने शेयर बेचे जाएंगे, यहां डिटेल देखें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ather Energy

अप्रैल 2025 में कंपनी का आईपीओ आने की उम्मीद है. (Image: Ather Web)

Ather Energy IPO: एथर एनर्जी ने आईपीओ लाने की तैयारियां शुरू कर दी है. दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ने अपने बकाया प्रेफरेंस शेयर्स (outstanding compulsory convertible preference shares - CCPS) को इक्विटी में बदला है. समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने यह जानकारी दी है. मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया कि यह कदम कंपनी के आईपीओ की तैयारी का हिस्सा है. अप्रैल 2025 में कंपनी का आईपीओ आने की उम्मीद है.

एथर एनर्जी ने प्रेफरेंस शेयर्स को इक्विटी में बदला

पीटीआई-भाषा को मिले रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) में फाइल किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, कंपनी के डायरेक्टर बोर्ड ने 8 मार्च, 2025 को एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें 1.73 करोड़ से अधिक बकाया प्रेफरेंस शेयर्स को 24.04 करोड़ फुली पेड-अप इक्विटी शेयर्स (fully paid-up equity shares) में बदलने की मंजूरी दी गई. एक रुपये फेस वैल्यू वाले ये शेयर मौजूदा इक्विटी शेयरों के बराबर ही होंगे.

Advertisment

Also read : Tata Capital IPO: टाटा मोटर्स फाइनेंस के मर्जर की मंजूरी के बाद आईपीओ ड्राफ्ट फाइल करेगी टाटा कैपिटल

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के कैपिटल एंड डिसक्लोजर रिक्वायरमेंट (ICDR) रेगुलेशन के अनुसार, रेड हेरिंग प्रास्पेक्टस (RHP) डाक्युमेंट फाइल करने से पहले सभी प्रेफरेंस शेयर्स को इक्विटी में बदला जाना चाहिए. यह कदम संकेत देता है कि एथर एनर्जी अपने आईपीओ की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है, जो वित्त वर्ष 2025-26 में पेश होने वाले पहले आईपीओ में से एक हो सकता है.

Also read : Mutual Funds : म्‍यूचुअल फंड में 3 साल और 5 साल का रिटर्न अभी भी 25 से 42% सालाना तक, सिर्फ शॉर्ट टर्म में दिख रहा टेंशन

एथर एनर्जी के आईपीओ के बारे में

एथर ने महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर प्लांट लगाने और कर्ज कम करने के लिए फंड जुटाने को पिछले साल सितंबर में ड्राफ्ट फाइल किया था. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक आईपीओ में 3,100 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे. इसमें प्रमोटर और निवेशक द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 22 मिलियन इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. पिछले साल अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 6,145 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद यह दूसरी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी होगी जो सार्वजनिक निर्गम लाने की तैयारी कर रही है. ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और 8,49,41,997 इक्विटी शेयर्स का ओएफएस शामिल था.

Ather Energy Ipo