/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/09/C7bzhuFXWZ19XKpNRdWf.jpg)
SIP Return : इक्विटी म्यूचुअल फंड में भले ही शॉर्ट टर्म में गिरावट है, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों को ज्यादा टेंशन नहीं दिख रहा. Photograph: (Freepik)
Mutual Fund SIP Long Term Return : शेयर बाजार में भारी गिरावट का असर म्यूचुअल फंड के रिटर्न पर दिख रहा है. ज्यादातर इक्विटी स्कीम का रिटर्न 3 महीने और 6 महीने में निगेटिव हो चुका है. बहुत सी स्कीम ऐसी हैं, जिनमें 1 साल का भी रिटर्न निगेटिव में आ गया है. लेकिन वहीं अगर लंबी अवधि का रिटर्न देखें तो अधिकतम इक्विटी स्कीम में बेहतर रिटर्न दिख रहा है. 5 साल में जहां टॉप इक्विटी स्कीम 30 से 42 फीसदी सालाना रिटर्न देने में कामयाब रही हैं. वहीं 3 साल में इनका लम्प सम रिटर्न 20 से 25 फीसदी सालाना है. इसी तरह से SIP करने पर 5 साल में 32 फीसदी एनुअलाइज्ड तक रिटर्न मिल रहा है.
Quant Small Cap Fund
क्वांट स्मॉलकैप फंड में लम्प सम निवेश पर 3 महीने, 6 महीने और 1 साल का रिटर्न निगेटिव में है. लेकिन यह 3 साल और 5 साल में रिटर्न देने में टॉप स्कीम में शामिल है.
3 महीने का रिटर्न : -17.59%
6 महीने का रिटर्न : -19.23%
1 साल का रिटर्न : -4.30%
3 साल का रिटर्न : 24.56%
5 साल का रिटर्न : 42.68%
क्वांट स्मॉलकैप फंड ने 5 साल में SIP करने वालों को 31.82% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में मंथली 10 हजार रुपये के निवेश की वैल्यू 13 लाख रुपये से ज्यादा हो गई.
5 साल का SIP रिटर्न : 31.82% सालाना
मंथली निवेश : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्यू : 13,07,655 रुपये
Also Read : NFO : HDFC म्यूचुअल फंड का खुल रहा है न्यू फंड ऑफर, क्या है इस नई स्कीम की खासियत
Bandhan Small Cap Fund
बंधन स्मॉलकैप फंड ने 3 महीने और 6 महीने में लम्प सम निवेश पर निगेटिव रिटर्न दिया है. लेकिन इसका 3 साल और 5 साल का रिटर्न 25 फीसदी और 43 फीसदी सालाना करीब रहा है.
3 महीने का रिटर्न : -17.22%
6 महीने का रिटर्न : -14.89%
1 साल का रिटर्न : 16.06%
3 साल का रिटर्न : 28.98%
5 साल का रिटर्न : 34.45%
बंधन स्मॉलकैप फंड ने 5 साल में SIP करने वालों को 29.73% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में मंथली 10 हजार रुपये के निवेश की वैल्यू करीब 12.50 लाख रुपये हो गई.
5 साल का SIP रिटर्न : 29.73% सालाना
मंथली निवेश : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्यू : 12,44,811 रुपये
ICICI Prudential Infrastructure Fund
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने 3 महीने और 6 महीने में लम्प सम निवेश पर निगेटिव रिटर्न दिया है. लेकिन इसका 3 साल और 5 साल का रिटर्न 30 फीसदी और 32 फीसदी सालाना करीब रहा है.
3 महीने का रिटर्न : -12.37%
6 महीने का रिटर्न : -12.95%
1 साल का रिटर्न : 4.24%
3 साल का रिटर्न : 30.26%
5 साल का रिटर्न : 31.99%
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने 5 साल में SIP करने वालों को 31.42% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में मंथली 10 हजार रुपये के निवेश की वैल्यू करीब 13 लाख रुपये हो गई.
5 साल का SIP रिटर्न : 31.42% सालाना
मंथली निवेश : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्यू : 12,95,370 रुपये
Nippon India Small Cap Fund
निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने 3 महीने और 6 महीने में लम्प सम निवेश पर निगेटिव रिटर्न दिया है. लेकिन इसका 3 साल और 5 साल का रिटर्न 25 फीसदी और 32 फीसदी सालाना करीब रहा है.
3 महीने का रिटर्न : -18.97%
6 महीने का रिटर्न : -18.28%
1 साल का रिटर्न : 3.57%
3 साल का रिटर्न : 24.82%
5 साल का रिटर्न : 31.98%
निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड ने 5 साल में SIP करने वालों को 27.49% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में मंथली 10 हजार रुपये के निवेश की वैल्यू करीब 12 लाख रुपये हो गई.
5 साल का SIP रिटर्न : 27.49% सालाना
मंथली निवेश : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्यू : 11,80,455 रुपये
Quant Flexi Cap Fund
क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने 3 महीने, 6 महीने और 1 साल में लम्प सम निवेश पर निगेटिव रिटर्न दिया है. लेकिन इसका 3 साल और 5 साल का रिटर्न 21 फीसदी और 32 फीसदी सालाना करीब रहा है.
3 महीने का रिटर्न : -12.57%
6 महीने का रिटर्न : -18.57%
1 साल का रिटर्न : 7.79%
3 साल का रिटर्न : 20.98%
5 साल का रिटर्न : 31.38%
क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने 5 साल में SIP करने वालों को 22.57% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में मंथली 10 हजार रुपये के निवेश की वैल्यू करीब 10.50 लाख रुपये हो गई.
5 साल का SIP रिटर्न : 22.57% सालाना
मंथली निवेश : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्यू : 10,49,343 रुपये
Bank of India Small Cap Fund
बैंक ऑफ इंडिया स्मॉलकैप फंड ने 3 महीने और 6 महीने में लम्प सम निवेश पर निगेटिव रिटर्न दिया है. लेकिन इसका 3 साल और 5 साल का रिटर्न 21 फीसदी और 31 फीसदी सालाना करीब रहा है.
3 महीने का रिटर्न : -20.18%
6 महीने का रिटर्न : -17.65%
1 साल का रिटर्न : 7.87%
3 साल का रिटर्न : 24.82%
5 साल का रिटर्न : 31.98%
बैंक ऑफ इंडिया स्मॉलकैप फंड ने 5 साल में SIP करने वालों को 24.80% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में मंथली 10 हजार रुपये के निवेश की वैल्यू करीब 11 लाख रुपये हो गई.
5 साल का SIP रिटर्न : 24.8% सालाना
मंथली निवेश : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्यू : 11,07,007 रुपये
Tata Small Cap Fund
टाटा स्मॉलकैप फंड ने 3 महीने और 6 महीने में लम्प सम निवेश पर निगेटिव रिटर्न दिया है. लेकिन इसका 3 साल और 5 साल का रिटर्न 25 फीसदी और 30 फीसदी सालाना करीब रहा है.
3 महीने का रिटर्न : -17.60%
6 महीने का रिटर्न : -16.14%
1 साल का रिटर्न : 11.09%
3 साल का रिटर्न : 25.01%
5 साल का रिटर्न : 30.25%
टाटा स्मॉलकैप फंड ने 5 साल में SIP करने वालों को 24.80% एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में मंथली 10 हजार रुपये के निवेश की वैल्यू करीब 11.50 लाख रुपये हो गई.
5 साल का SIP रिटर्न : 26.52% सालाना
मंथली निवेश : 10,000 रुपये
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये
5 साल बाद SIP की वैल्यू : 11,53,489 रुपये
(source : value research)
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)