scorecardresearch

Axis Bank Q1 results: एक्सिस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 12% बढ़ी, नेट प्रॉफिट में 4% का इजाफा

Axis Bank Q1 results: एक्सिस बैंक का कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16% बढ़कर 9,637 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 15% बढ़कर 10,106 करोड़ रुपये हो गया.

Axis Bank Q1 results: एक्सिस बैंक का कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16% बढ़कर 9,637 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 15% बढ़कर 10,106 करोड़ रुपये हो गया.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Axis Bank Stock Price, Axis Bank, Buy or Sell Axis Bank, Brokerage on Axis Bank, Latest Stock Price of Axis Bank

Axis Bank Q1FY25 results: एक्सिस बैंक ने जून तिमाही के लिए नतीजों का एलान कर दिया है. (File Photo : Reuters)

Axis Bank Q1FY25 results: भारत के दिग्गज प्राइवेट सेक्टर बैंकों में शामिल एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (Q1FY25) के लिए नतीजों का एलान कर दिया है. जून 2024 में खत्म तीन महीनों (Q1FY25) के दौरान एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट 6,035 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि (Q1FY24) में यह 5,797 करोड़ रुपये था. यानी सालाना आधार पर इसमें 4% की वृद्धि दर्ज की गई. इसी दौरान एक्सिस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 12% बढ़कर 13,448 करोड़ रुपये हो गई. 

कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16% बढ़ा

एक्सिस बैंक के कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट में साल-दर-साल के आधार पर 16% की वृद्धि दर्ज की गई है. 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए यह आंकड़ा 9,637 करोड़ रुपये रहा. वहीं बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 15% (YOY) बढ़कर 10,106 करोड़ रुपये हो गया. Q1FY25 में बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर (YOY) 4% बढ़कर 6,035 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 5,797 करोड़ रुपये था. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 12% और सीक्वेंशियल आधार पर 3% बढ़कर 13,448 करोड़ रुपये हो गई. जून तिमाही के लिए नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.05% रहा.

Advertisment

Also read : SBI Life Q1 Results: एसबीआई लाइफ का नेट प्रॉफिट 36% बढ़ा, नेट प्रीमियम इनकम में 15% की ग्रोथ

रिटेल फीस में 18% का इजाफा 

पहली तिमाही (Q1FY25) के लिए फीस से होने वाली आय 16% YOY बढ़कर 5,204 करोड़ रुपये हो गई. रिटेल फीस सालाना आधार पर 18% बढ़ी और बैंक की फीस से होने वाली कुल आय में इसकी हिस्सेदारी 71% रही. रिटेल कार्ड और पेमेंट फीस में सालाना आधार पर 12% की वृद्धि हुई. खुदरा परिसंपत्तियों (कार्ड और भुगतान को छोड़कर) में सालाना आधार पर 13% की वृद्धि हुई. थर्ड पार्टी उत्पादों से शुल्क में सालाना आधार पर 68% की वृद्धि हुई. कॉर्पोरेट और कमर्शियल बैंकिंग फीस में सालाना आधार पर 12% और तिमाही आधार पर 1% की वृद्धि हुई और यह 1,497 करोड़ रुपये हो गया.

Also read : NPS में बड़े बदलाव का प्रस्ताव, टैक्स-फ्री निवेश की बढ़ेगी लिमिट, नई टैक्स रिजीम में मिलेगा फायदा 

जूून तिमाही के लिए बैंक की ट्रेडिंग आय में वृद्धि 406 करोड़ रुपये रही; Q1FY25 में विविध आय 173 करोड़ रुपये रही. कुल मिलाकर, जून तिमाही के लिए गैर-ब्याज आय (फीस, ट्रेडिंग और विविध आय सहित) सालाना आधार पर 14% बढ़कर 5,783 करोड़ रुपये हो गई. बुधवार को नतीजों के एलान से पहले एक्सिस बैंक का शेयर एनएसई पर 23.05 रुपये यानी 1.82% की गिरावट के साथ 1,240.20 रुपये पर बंद हुआ.

Also read : Tax : इनकम टैक्स विभाग का दावा, प्रॉपर्टी की बिक्री पर LTCG के नए नियम से होगा फायदा, कैलकुलेशन भी दिया

पिछली तिमाही बैंक के लिए बेहद अहम रही : अमिताभ चौधरी

एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने तिमाही नतीजों का एलान करते हुए कहा, "पिछली तिमाही सिटी इंटीग्रेशन (Citi integration) के अंतिम दौर में सभी टीमों को एक साथ काम करने के लिए प्रेरित करने के लिहाज से काफी अहम थी. मुझे खुशी है कि यह एकीकरण (इंटीग्रेशन) पूरा हो गया है और ट्रांजिशन के आकार और पैमाने को देखते हुए यह काफी हद तक सहज रहा है. मैं उन टीमों का आभारी हूं जिन्होंने इसे संभव बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. हमारे 20 लाख नए ग्राहकों का भी आभारी हूं, जिन्होंने हम पर अपना भरोसा और विश्वास बनाए रखा है."

Banking Sector Axis Bank