/financial-express-hindi/media/media_files/XwljMR5TNckZIjnv3TAg.jpg)
Axis Bank M-Cap: देश के प्रमुख प्राइवेट बैंकों में शामिल एक्सिस बैंक अब मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है.
Axis Bank becomes fourth most valued bank in India after: देश के प्रमुख प्राइवेट बैंकों में शामिल एक्सिस बैंक अब मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market cap) के हिसाब से देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है. गुरुवार को बैंक के शेयरों में करीब 6 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया, जिससे एक ही दिन में बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 19 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया. यह तेजी एक्सिस बैंक के बुधवार को घोषित शानदार नतीजों की वजह से आई है. एक्सिस बैंक ने मार्च तिमाही के दौरान 7,599 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है.
3,48,014.45 करोड़ रुपये हुआ मार्केट कैप
बेहतर प्रदर्शन का फायदा गुरुवार को देखने को मिला, जब एक्सिस बैंक का शेयर एनएसई (NSE) पर 6 फीसदी बढ़कर 1,127.45 रुपये पर बंद हुआ. बीएसई (BSE) पर भी यह 5.98 फीसदी बढ़कर 1,127.35 रुपये पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान एक्सिस बैंक का शेयर बीएसई पर 6.57 फीसदी बढ़कर 1,133.65 रुपये तक चला गया था. गुरुवार को एक्सिस बैंक का शेयर बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में शामिल सभी कंपनियों में सबसे ज्यादा बढ़कर बंद हुआ. शेयर प्राइस में इस तेजी की बदौलत एक्सिस बैंक का मार्केट कैप (mcap) गुरुवार को बाजार बंद होते समय 19,695.96 करोड़ रुपये बढ़कर 3,48,014.45 करोड़ रुपये हो गया.
HDFC बैंक, ICICI बैंक और SBI के बाद चौथा सबसे बड़ा बैंक
इसके साथ ही एक्सिस बैंक कोटक महिंद्रा बैंक को पीछे छोड़कर देश का चौथा सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाला बैंक बन गया. अब सिर्फ एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ही मार्केट कैप के लिहाज से एक्सिस बैंक से बड़े हैं. स्टॉक्स बॉक्स (StoxBox) के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स एनालिस्ट अवधूत बागकर ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक अब देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक नहीं रह गया है. उससे यह जगह एक्सिस बैंक ने छीन ली है. वॉल्यूम के हिसाब से देखें तो गुरुवार को एनएसई पर एक्सिस बैंक के 461.36 लाख और बीएसई पर 11.60 लाख शेयर ट्रेड किए गए.
Also read : Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में भारी गिरावट, क्या करें आम निवेशक?
शानदार तिमाही नतीजों का असर
बुधवार को घोषित नतीजों के मुताबिक एक्सिस बैंक ने मार्च तिमाही के दौरान 7,599 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है, लेकिन नई वित्त वर्ष के दौरान बैंक ने डिपॉजिट वृद्धि के मामले में चिंता जाहिर की है. स्टैंडअलोन आधार पर देखें, तो जनवरी-मार्च 2024 के दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 7,130 करोड़ रुपये रहा है. जबकि पिछले साल की समान अवधि में बैंक ने सिटी (Citi) के रिटेल बिजनेस के अधिग्रहण की वजह से 5,728.4 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया था. सीक्वेंशियल आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़ा है. दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में बैंक का नेट प्रॉफिट 6,071 करोड़ रुपये रहा था. पूरे वित्त वर्ष (FY24) के दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट बढ़कर 24,861.43 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 9,579.68 करोड़ रुपये रहा था.