/financial-express-hindi/media/media_files/kzTf2xPbGSZFVb7rkg0p.jpg)
Axis Bank Stock: बैंक का शेयर आज इंट्राडे में करीब 6 फीसदी तक टूटकर 1021 रुपये पर आ गया जो मंगलवार को 1089 रुपये पर बंद हुआ था. (Pixabay)
Axis Bank Stock Price: तिमाही नतीजों के बाद निजी लेंडर एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. बैंक का शेयर आज इंट्राडे में करीब 6 फीसदी तक टूटकर 1021 रुपये पर आ गया जो मंगलवार को 1089 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने मंगलवार को तिमाही नतीजे जारी किए थे और इसके मार्जिन पर दबाव दिखा है. जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट कुछ बिगड़ा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी बैंक स्टॉक (Banking Stock) को लेकर मिली जुली राय दे रहे हैं. हालांकि ज्यादातर ब्रोकरेज इस पर पॉजिटिव हैं.
ICICI Bank पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश, मुनाफे के लिए इस बैंकिंग शेयर पर लगा सकते हैं दांव
स्टॉक पर ब्रोकरेज की रेटिंग और टारगेट
मॉर्गन स्टैनले
रेटिंग: Overweight
टारगेट प्राइस: 1450 रुपये
Bernstein
रेटिंग: Outperform
टारगेट प्राइस: 1250 रुपये
MOSL
रेटिंग: Neutral
टारगेट प्राइस: 1175 रुपये
HSBC
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 1404 रुपये
Jefferies
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 1380 रुपये
Citi
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 1370 रुपये
JP Morgan
रेटिंग: Overweight
टारगेट प्राइस: 1225 रुपये
येस सिक्योरिटीज
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 1425 रुपये
मोतीलाल ओसवाल
रेटिंग: Neutral
टारगेट प्राइस: 1175 रुपये
रेलिगेयर ब्रोकिंग
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 1275 रुपये
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि एक्सिस बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 6070 करोड़ रहा है जो सालाना बेसिस पर 4 फीसदी और तिमाही बेसिस पर 3.5 फीसदी अधिक है. अदर इनकम मजबूत रहने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन तिमाही बेसिस पर 10bp मॉडरेट होकर 4.01 फीसदी रहा. मैनेजमेंट ने सुझाव दिया है कि अगली दो तिमाहियों में फंडिंग कास्ट बढ़ती रहेगी. लोन र्गोथ 22% YoY और 3.9% QoQ पर बेहतर रही. जबकि डिपॉजिट ग्रोथ भी 5% QoQ मजबूत रही. सी/डी रेश्यो तिमाही आधार 110 बेसिस प्वॉइंट मॉडरेट होकर 92.8% पर आ गया. लागत और मार्जिन दबाव में बढ़ोतरी को देखते हुए ब्रोकरेज ने अपने FY25E EPS अनुमान में 8 फीसदी की कटौती की है. इसके अलावा,93% के हायर सीडी रेश्यो के साथ, हमारा अनुमान है कि एक्सिस बैंक FY24-26E में लोन में 15.7% सीएजीआर हासिल कर सकता है, जो पियर्स की तुलना में स्लो है. अनुमान है कि FY25 RoA/RoE 1.7%/17.4% होगा.
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज के अनुसार पिछली 7 तिमाहियों में एक्सिस बैंक का ग्रॉस स्लीपेज रेश्यो औसतन 1.81 फीसदी रहा है, जबकि ICICI बैंक का यह औसत 2.01 फीसदी रहा है. जबकि मार्जिन तिमाही आधार पर कुछ कम हुआ है. एक्सिस बैंक स्ट्रक्चरल मार्जिन को बढ़ाने के लिए मल्टीपल लिवर पुल कर सकता है. अब तक, एक्सिस बैंक बैंकिंग सिस्टम की ग्रोथ से कहीं अधिक बढ़ रहा है, लेकिन इस मोर्चे पर थोड़ा सतर्क दिख रहा है.
ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग
ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग के अनुसार एडवांस और डिपॉजिट के मामले में बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी के साथ हेल्दी क्रेडिट ग्रोथ और डिपॉजिट राशि में बढ़ोतरी देखने को मिली है. मिड टर्म में बैंक को इंडस्ट्री की तुलना में 500-600bps अधिक ग्रोथ की उम्मीद है. तिमाही के दौरान दबाव में रहे मार्जिन में आगे चलकर सुधार होने की उम्मीद है. बैंक के लिए एसेट क्वालिटी बेहतर होना जारी है, क्योंकि स्लीपेज और कॉर्पोरेट रिकवरी में गिरावट के साथ-साथ क्रेडिट कास्ट में भी सुधार हुआ है. उम्मीद है कि FY23-26E में NII, PPOP और PAT करीब 19%, 22% और 21% CAGR से बढ़ेगा.
कैसे रहे बैंक के नतीजे
दिसंबर तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 3.7 फीसदी बढ़कर 6071 करोड़ रुपए हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 5853 करोड़ का मुनाफा हुआ था. बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 22,226 करोड़ रुपये से बढ़कर 27,961 करोड़ रुपये हो गई. ग्रॉस-एनपीए रेश्यो सुधरकर 1.58 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2.38 फीसदी था. नेट एनपीए भी सालाना बेसिस पर 0.47 फीसदी से घटकर 0.36 फीसदी हो गया. सालाना आधार पर PPOP 1.5 फीसदी से घटकर 9141 करोड़ रुपये रहा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)