scorecardresearch

ICICI Bank पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश, मुनाफे के लिए इस बैंकिंग शेयर पर लगा सकते हैं दांव

ICICI Bank: तिमाही नतीजों के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े निजी लेंडर आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में बिकवाली आ गई है, लेकिन यह शेयर सेंसेक्स 30 के टॉप गेनर्स में बना हुआ है.

ICICI Bank: तिमाही नतीजों के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े निजी लेंडर आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में बिकवाली आ गई है, लेकिन यह शेयर सेंसेक्स 30 के टॉप गेनर्स में बना हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best Banking Stock to Invest

ICICI Bank Stock Price: आज बैंक का शेयर इंट्राडे में 5 फीसदी मजबूत होकर 1059 रुपये तक पहुंच गया जो बीते कारोबारी दिन 1009 रुपये पर बंद हुआ था. (File Image)

Buy ICICI Bank Share: तिमाही नतीजों के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े निजी लेंडर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में बिकवाली आ गई है, लेकिन यह शेयर सेंसेक्स 30 के टॉप गेनर्स में बना हुआ है. आज बैंक का शेयर इंट्राडे में करीब 5 फीसदी मजबूत होकर 1059 रुपये तक पहुंच गया जो बीते कारोबारी दिन 1009 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक के नतीजे (ICICI Bank Results) बाजार को पसंद आए हैं. बाजार ही नहीं ब्रोकरेज हाउस भी नतीजों के बाद इस बैंकिंग स्टॉक पर बुलिश हैं और निवेश (Buy ICICI Bank) की सलाह दे रहे हैं. फिलहाल शेयर 1032 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है.

Medi Assist का शेयर पाने वालों को मिला 22% रिटर्न, मुनाफा तो कमा लिया, क्‍या शेयर बेचकर निकल जाएं

ICICI Bank के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस 

मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग:  Buy
टारगेट: 1230 रुपये 

LKP सिक्‍योरिटीज

रेटिंग: Buy
टारगेट: 1195 रुपये 

JM फाइनेंशियल 

रेटिंग: Buy
टारगेट: 1330 रुपये

येस सिक्‍योरिटीज 

रेटिंग: Buy
टारगेट: 1260 रुपये

HSBC

रेटिंग:  Buy
टारगेट: 1260 रुपये 

Nuvama

रेटिंग:  Buy
टारगेट: 1200 रुपये 

Elara

रेटिंग:  Buy
टारगेट: 1214 रुपये 

Emkay 

रेटिंग:  Buy
टारगेट: 1400 रुपये

Citi

रेटिंग:  Buy
टारगेट: 1322 रुपये

Jefferies 

रेटिंग:  Buy
टारगेट: 1250 रुपये

UBS

रेटिंग:  Buy
टारगेट: 1175 रुपये

स्‍टॉक में निवेश पर राय

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के अनुसार ICICI Bank के लिए फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही मजबूत रही है. नेट अर्निंग में सालाना बेसिस पर 24 फीसदी ग्रोथ रही, वह भी 630 करोड़ के AIF प्रोविजंस के बाद. नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन तिमाही बेसिसा पर 10bp घटकर 4.43 फीसदी रहा जो उम्‍मीद से बेहतर है. क्रेडिट ग्रोथ 19% YoY और 4% QoQ रही जो बेहतर मानी जाएगी. डिपॉजिट ग्रोथ 19% YoY और 2.9% QoQ रही. एसेट क्‍वालिटी के मामले में, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) सेगमेंट से मौसमी रूप से हायर स्‍लीपेजेज के बीच स्‍लीपेजेज थोड़ी बढ़ गई थी. ग्रॉस एनपीए रेश्‍यो तिमाही आधार पर 18bp कम हो गया, जबकि नेट एनपीए काफी हद तक स्थिर रहा.  बैंक ने 13100 करोड़ (लोन का 1.1%) का कुल आकस्मिक बफर बनाए रखा है जो कंफर्ट प्रदान करता है.

Ayodhya Ram Mandir Impact: इन 4 शेयरों को मिला प्रभु श्री राम का आशीर्वाद, 1 साल में आ गई 195% तक तेजी, आपके पास है कोई

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल के अनुसार ICICI बैंक का PAT सालाना आधार पर 24 फीसदी (फ्लैट QoQ) बढ़ा, जो अनुमान के हिसाब से है. बैंक ने 4.43 फीसदी (-10बीपीएस QoQ) का हेल्‍दी एनआईएम और 2.9 फीसदी QoQ डिपॉजिट ग्रोथ दिखाई है. एनआईआई ग्ररोथ भी हेल्‍दी रही. PPOP सालाना आधार पर 10.9% (+3.5% QoQ) बढ़कर 14720 करोड़ हो गया जो लगातार लोन ग्रोथ मोमेंटम (+4% QoQ), कम ओपेक्स के कारण अनुमान से बेहतर था. 3QFY24 के लिए क्रेडिट कास्‍ट 39bps (बनाम 23bps QoQ) पर थी, क्योंकि बैंक ने AIF निवेश पर 630 करोड़ के प्रावधान बनाए थे, जबकि कोर क्रेडिट कास्‍ट नियंत्रण में रही. ग्रॉस बेसिस पर लोन में 4% QoQ (+19% YoY) की ग्रोथ रही और रिटेल लोन में 4.5% QoQ (21% YoY) की ग्रोथ रही. एसएमई, बिजनेस बैंकिंग और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मजबूत ग्रोथ के साथ घरेलू कॉर्पोरेट लोन में सालाना 13.3% (2.9% QoQ) की ग्रोथ रही.  मार्जिन में गिरावट के बावजूद बैंक 2 फीसदी से अधिक RoAs जेनरेट कर रहा है. 

आईसीआईसीआई बैंक के कैसे रहे नतीजे 

ICICI Bank का मुनाफा दिसंबर 2023 में समाप्त तिमाही में 24 फीसदी बढ़कर 10271.54 करोड़ रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 8311.85 करोड़ रुपये था. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में सालाना बेसिस पर 13.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. बैंक की ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) 2.30 फीसदी पर रही, जो इस साल की सितंबर तिमाही में 2.48 फीसदी और पिछले साल की समान तिमाही में 3.07 फीसदी थी. जबकि नेट एनपीए (NNPA)  Q3 FY24 में सुधरकर 0.44 फीसदी पर आ गया है, जो सितंबर तिमाही में 0.43 फीसदी पर था. 

तीसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.43 फीसदी रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 4.65 फीसदी था. पिछले साल के पहले नौ महीनों में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.57 फीसदी था. तिमाही में बैंक के प्रोविजंस 1050 करोड़ था, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2257 करोड़ था.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

ICICI Bank Results Buy ICICI Bank Icici Bank