/financial-express-hindi/media/media_files/E76P1LKoBjR74qe0uRZu.jpg)
IPO News : टियर 3 और टियर 4 शहरों में ग्रोथ पर फोकस करने के कारण कंपनी को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अच्छी बाजार हिस्सेदारी हासिल है. (Image : Company Website)
Baazar Style Retail IPO Review : फैशल रिटेलर बाजार स्टाइल रिटेल (Baazar Style Retail) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज 30 अगस्त 2024 को खुल गया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 370 रुपये से 389 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं आईपीओ का साइज करीब 835 करोड़ रुपये है. बाजार स्टाइल में मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है. यह आईपीओ निवेश के लिए 3 सितंबर तक खुला रहेगा. 4 सितंबर को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 6 सितंबर को इसकी लिस्टिंग होगी.
निर्मल बंग : लंबी अवधि के लिए करें सब्सक्राइब
ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग ने Bazaar Style Retail में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि टियर 3 और टियर 4 शहरों में ग्रोथ पर फोकस करने के कारण कंपनी को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अच्छी बाजार हिस्सेदारी हासिल है. कंपनी ने पिछले कुछ साल में अपने ग्राहकों के लिए किफायती उत्पादों को समझने और बनाने में ताकत हासिल की है और ग्राहकों का आकर्षण बढ़ाया है.
कंपनी अपने मौजूदा मुख्य बाजारों से ग्रोथ हासिल करने के साथ-साथ अन्य फोकस्ड बाजारों को टारगेट करने की योजना बना रही है. जबकि वित्त वर्ष 2024 की कमाई के 135 गुना के पी/ई आधार पर, यह इश्यू महंगा लगता है, हालांकि, वित्त वर्ष 2024 के 21.5 गुना अर्निंग के ईवी/एबिटा के आधार पर यह इंडस्ट्री के औसत 28 गुना के मुकाबले उचित लगता है.
Swastika Investmart : सतर्क रहकर करें निवेश
ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart ने आईपीओ में सतर्क रहकर निवेश करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बाजार स्टाइल रिटेल 2017 से 2024 के बीच सबसे तेजी से बढ़ने वाला वैल्यू रिटेलर रहा है. इसने अपने टॉप और बॉटम लाइन दोनों में मार्जिन और ग्रोथ के मोर्चे पर सुधार दिखाया है. आईपीओ का पी/ई वैल्युएशन ऊंचे स्तर पर है. हालांकि हाई वैल्युएशन एक बाधा हो सकता है, लेकिन मजबूत बाजार डिमांड से पॉजिटिव लिस्टिंग को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. निवेशक लिस्टिंग गेंस को प्राथमिकता देना चुन सकते हैं, लेकिन मूल्यांकन के कारण सतर्क अप्रोच जरूरी है.
रेखा झुनझुनवाला बेचेंगी शेयर
इस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की करीब 7.69 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कंपनी के 5,446,240 शेयर हैं. इनमें से 2,723,120 शेयर वह बेचने वाली हैं. इस तरह से आईपीओ में स्टेक सेल से उन्हें करीब 106 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. इस आईपीओ का साइज 834.68 करोड़ है यानी 21,456,947 इक्विटी शेयर के बराबर. इसमें 148 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिए करीब 686.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे.
Stocks to Buy : 1 महीने में मिल सकता है 15 से 18% रिटर्न, ब्रेकआउट के बाद तेजी के मूड में ये 3 स्टॉक
किसके लिए कितना रिजर्व
बाजार स्टाइल के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी QIB के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी NII के लिए करीब 15 फीसादी हिस्सा रिजर्व है. इस आईपीओ में शेयर खरीदने पर कंपनी के कर्मचारियों को प्रति शेयर 35 रुपये की छूट मिल रही है.
ये प्रमोटर्स भी बेचेंगे हिस्सेदारी
आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के अलावा इस आईपीओ में इंटेंसिव सॉफ्टशेयर (Intensive Softshare) द्वारा 2240,680 शेयर बेचे जाएंगे. प्रमोटर मधु सुराना (Madhu Surana), सबिता अग्रवाल (Sabita Agarwal), सुब्रतो ट्रेडिंग एंड फाइनेंस (Subroto Trading & Finance), रेखा केडिया (Rekha Kedia) और शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) भी अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं.
GMP : 32 फीसदी
बाजार स्टाइल के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज है और कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 125 रुपये के प्रीमियम पर है, जो अपर प्राइस बैंड 389 रुपये के लिहाज से 32 फीसदी प्रीमियम है.