/financial-express-hindi/media/media_files/UjGjnG3gBXwl9Z6nZTPr.jpg)
Premier Energies : सोलर एनर्जी की मार्केट बढ़ने का फायदा लेने के लिए कंपनी बेहतर स्थिति में है. स्टॉक की लिस्टिंग 3 सितंबर 2024 को होनी है. (freepik)
Premier Energies IPO Set to Bumper Listing : सोलर इंडस्ट्री में काम करने वाली लीडिंग कंपनी प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है. इस आईपीओ पर निवेशकों ने पैसों की बारिश कर दी है. अपने तीसरे दिन शाम 4:30 बजे तक यह आईपीओ करी 75 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. 2830 करोड़ रुपये के इस इश्यू को अबतक 1,48,439.29 करोड़ रुपये की बोली मिल चुकी है. वहीं ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम लगातार हाई बना हुआ है. ब्रोकरेज का मानना है कि सोलर एनर्जी की मार्केट बढ़ने का फायदा लेने के लिए कंपनी बेहतर स्थिति में है. इस स्टॉक की लिस्टिंग 3 सितंबर 2024 को होनी है.
Premier Energies : अबतक 74.79 गुना सब्सक्राइब
प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ अपने तीसरे दिन शाम 4:30 बजे तक 74.79 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है और यह हिस्सा अबतक 7.14 गुना भरा है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह 212.42 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 50.71 गुना भरा है. आईपीओ में कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 10.82 गुना भरा है. इन्हें प्रति शेयर 22 रुपये का डिस्काउंट मिला है.
GMP बढ़कर 87%
Premier Energies का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 390 रुपये के प्रीमियम पर दिख रहा है, जो अपर प्राइस बैंड 450 रुपये के लिहाज से 87 फीसदी है. आईपीओ के लिए 427-450 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया था. सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ का साइज 2830 करोड़ रुपये था.
Stocks to Buy : 1 महीने में मिल सकता है 15 से 18% रिटर्न, ब्रेकआउट के बाद तेजी के मूड में ये 3 स्टॉक
कसा है कंपनी का आउटलुक
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि सरकार द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी के प्रति सक्रिय नियमों, पॉलिसी सपोर्ट और कमिटमेंट के साथ, घरेलू सोलर मैन्युफैक्चरिंग मार्केट में मिड टर्म में तेज ग्रोथ देखने की संभावना है. पीईएल जैसे निर्माता अपनी प्रमुख बाजार स्थिति के साथ बाजार में विस्तार से लाभ उठाने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं. यूएसए और यूरोप जैसी विकसित अर्थव्यवस्थाओं द्वारा चीन के साथ व्यापार पर लगातार प्रतिबंध मिड टर्म में कंपनी के लिए निर्यात के अवसर प्रदान करता रहेगा.
ब्रोकरेज का कहना है कि इंटरनेशनल सोलर वेफर और सेल की कीमतों में 2022 के मिड से ही गिरावट का ट्रेंड है और मौजूदा कीमतें वित्त वर्ष 2021 के स्तर से कम हो सकती हैं. कच्चे माल की कीमतों में गिरावट ने FY24 और Q1 FY25 के दौरान कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर पॉजिटिव असर डाला है. इस तरह कच्चे माल की कीमतों में कोई भी अस्थिरता कंपनी के लिए निगेटिव होगी.
कंपनी की क्या है ताकत
• एक एंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल निर्माता
• सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग मार्केट में एक लंबा ट्रैक रिकॉर्ड
• सोलर सेल-लाइन उत्पादन में अनुभवी
• भारत के भीतर ग्राहक संबंधों के साथ एक डाइवर्सिफाइड कस्टमर बेस और विदेशों में एक मजबूत ऑर्डर-बुक
• एक अनुभवी प्रमोटर के नेतृत्व वाली सीनियर मैनेजमेंट टीम
Paytm : आईपीओ प्राइस से 73% टूट चुका है स्टॉक, अब ब्रोकरेज ने किया अलर्ट, और बढ़ सकता है घाटा
प्रमुख रिस्क और चिंताएं
• ग्लोबल आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी
• प्रतिकूल सरकारी नीतियां और नियम
• मुख्य रूप से जियो-पॉलिटिकल टेंशन के कारण ग्लोबल सप्लाई चेन में व्यवधान
• विदेशी और अमेरिकी बाजार में विस्तार करने में कठिनाई
• विस्तार परियोजनाओं के चालू होने में देरी
• प्रतिकूल फॉरेन करंसी एक्सचेंज रेट
• प्रमुख कच्चे माल की कीमतों में अस्थिरता
• चीनी आयात से प्रतिस्पर्धा
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)