/financial-express-hindi/media/media_files/cED25kv5I5R8llnutxbe.jpg)
IPO News : रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया था और यह आईपीओ ओवरआल 419 गुना सब्सक्राइब हुआ था. (Pixabay)
Resourceful Automobile Stock Price : दिल्ली बेस्ड कंपनी रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल का शेयर आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉम पर लिस्ट हुआ. इस आईपीओ को लेकर जितना निवेशकों में क्रेज था, इसने उतना ही निराश किया. कंपनी का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 117 रुपये के भाव पर ही लिस्ट हुआ और कुछ देर में इसे बेचने की होड़ लग गई और यह 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 111 रुपये के भाव पर आ गया. ये कंपनी दिल्ली में बाइक के दो शो रूम और एक सर्विस सेंटर को संचालित करती है. लेकिन इसके आईपीओ को लेकर निवेशकों में उत्साह की अति देखने को मिली थी. आईपीओ का साइज 12 करोड़ था, जबकि निवेशकों ने इसमें 4769 करोड़ रुपये का दांव लगाया.
Stocks to Buy : 1 महीने में मिल सकता है 15 से 18% रिटर्न, ब्रेकआउट के बाद तेजी के मूड में ये 3 स्टॉक
Resourceful Automobile : 418 गुना हुआ था सब्सक्राइब
Resourceful Automobile को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया था और इसे बंपर सब्सक्रिप्शन मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 418.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें 973,200 शेयर ऑफर किए गए थे, जबकि 40,75,96,800 शेयरों के लिए बोली मिली. ऑफर साइज 12 करोड़ रुपये था, जबकि निवेशकों ने आईपीओ पर 4,768.88 करोड़ की बोली लगाई. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 496.22 गुना भरा था. जबकि अदर के लिए रिजर्व हिस्सा 315.61 गुना भरा था.
सट्टेबाजी की अधिकता से नुकसान
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट, वीके विजयकुमार का कहना है कि एसएमई, जो भारत की जीडीपी और रोजगार के अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, को पूंजी बाजार तक पहुंच मिलना एक पॉजिटिव और डिजायरेबल ग्रोथ है. इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. लेकिन हाल के घटनाक्रम ने कुछ अलर्ट किया है. बिना किसी ट्रैक रिकॉर्ड और मजबूत वित्तीय वाले एसएमई के आईपीओ लगातार फंड जुटाने के लिए बाजार में आ रहे हैं. लिस्टिंग गेंस चाहने वाले रिटेल निवेशकों द्वारा कई बार ऐसे आईपीओ ओवरसब्सक्राइब किए जा रहे हैं. ये एक तरह से किसी भी बात की अति है और इनकी जांच की जानी चाहिए. अनुभव हमें बताता है कि सट्टेबाजी की अधिकता से नुकसान होता है.
Paytm : आईपीओ प्राइस से 73% टूट चुका है स्टॉक, अब ब्रोकरेज ने किया अलर्ट, और बढ़ सकता है घाटा
SME IPO : किन बातों का रखें ध्यान
SME आईपीओ के मामले में, कंपनियों को केवल एक्सचेंजों से अप्रूवल की आवश्यकता होती है न कि सेबी की. एसएमई के पास कम रेगुलेशंस हैं, इसलिए निवेशक हाई प्रीमियम और कम फ्री फ्लोट के कारण लिस्टिंग की तारीख पर पैसा कमा रहे हैं. हालांकि निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि रेगुलर आईपीओ के लिए न्यूनतम राशि लगभग 15,000 रुपये है, जबकि SME आईपीओ के लिए यह लगभग 1 लाख रुपये है. निवेशकों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि शुरू में स्टॉक हाइली लिक्विड होते हैं लेकिन लिस्टिंग के अगले 2-3 महीनों में यह धीरे-धीरे गिरने लगते हैं. जबकि मेनबोर्ड आईपीओ को लॉन्ग टर्म वैल्यू के लिए होल्ड रखा जा सकता है, SME आईपीओ केवल उनको अट्रैक्ट करते हैं, जो शॉर्ट टर्म में मुनाफा चाहते हैं.
कंपनी का कारोबार
रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल, साहनी ऑटोमोबाइल के तहत यामाहा के दोपहिया बाइक्स बेचती है. यह दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग और बिक्री करती है. इसके 2 शोरूम हैं और 8 परमानेंट कर्मचारी हैं. कंपनी आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल एनसीआर में नए शोरूम खोलने, कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी.
(Disclaimer: एसएमई आईपीओ पर व्यू या सलाह एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)