scorecardresearch

Bajaj Finance: बाजार को नहीं पसंद आए नतीजे, 5% टूटा मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा नो टेंशन

Bajaj Finance Stock: दिग्गज नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस के दिसंबर तिमाही के नतीरजे बाजार को पसंद नहीं आए हैं. आज कंपनी का स्टॉक 5 फीसदी टूटकर 6829 रुपये पर आ गया.

Bajaj Finance Stock: दिग्गज नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस के दिसंबर तिमाही के नतीरजे बाजार को पसंद नहीं आए हैं. आज कंपनी का स्टॉक 5 फीसदी टूटकर 6829 रुपये पर आ गया.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Bajaj Finance Stock Outlook

Brokerage on BAF: ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं और ज्यादातर ने खरीदारी की सलाह दी है. (Reuters)

Bajaj Finance Stock Price: दिग्गज नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के दिसंबर तिमाही के नतीरजे बाजार को पसंद नहीं आए हैं. आज कंपनी का स्टॉक 5 फीसदी टूटकर 6829 रुपये (Bajaj Finance Stock Price) पर आ गया. जबकि सोमवार को यानी नतीजे वाले दिन यह 7192 रुपये पर बंद हुआ था. आज यह सेंसेक्स 30 और निफ्टी 50 का टॉप लूजर बना हुआ है. बजाज फाइनेंस का कंसो मुनाफा दिसंबर तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 3639 करोड़ रहा है. यह अनुमान से कमजोर है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं और ज्यादातर ने खरीदारी की सलाह दी है.  

मल्टीबैगर रहा है ये स्टॉक

बजाज फाइनेंस का स्टॉ​क लंबी अवधि में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stocks) साबित हुआ है. बीते 10 साल की बात करें तो शेयर ने 47 गुना यानी 4600 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर 153 रुपये से 7192 रुपये पर पहुंच गया. वहीं 5 साल में इसका रिटर्न 160 फीसदी के आस पास रहा है.  

Advertisment

BLS E-Services: ये आईपीओ डबल कर सकता है पैसे, ग्रे मार्केट में 111% प्रीमियम पर स्टॉक, ब्रोकरेज भी लट्टू

ब्रोकरेज की रेटिंग और टारगेट

ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल

रेटिंग: Buy
टारगेट: 10,000 रुपये 

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज

रेटिंग: BUY
टारगेट: 8810 रुपये 

ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग

रेटिंग: BUY
टारगेट: 9100 रुपये

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग: Buy
टारगेट: 8500 रुपये

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज

रेटिंग: Buy 
टारगेट: 9400 रुपये

ब्रोकरेज हाउस HSBC

रेटिंग: Buy
टारगेट: 8900 रुपये

ब्रोकरेज हाउस Macquarie

रेटिंग: Neutral
टारगेट: 8100 रुपये

ब्रोकरेज हाउस Nomura

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 8800 रुपये 

Stocks to Buy: सिर्फ 3 से 4 हफ्ते में मिलेगा 24% तक रिटर्न, यानी हर 1 लाख निवेश पर 24000 रु का फायदा

क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक ग्राहक अधिग्रहण और न्यू लोन ट्रैजेक्टरी मजबूत रहा है. डिजिटल इको सिस्टम - ऐप, वेब प्लेटफॉर्म और फुल-स्टैक पेमेंट पेशकश के साथ आगे चलकर गति और मजबूत होगी. कंपनी को कम लोअर आपरेटिंग कास्ट रेश्यो के साथ FY25 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन कंप्रेशन की भरपाई करने में सक्षम होना चाहिए. ब्रोकरेज ने अपना ईपीएस अनुमान काफी हद तक अपरिवर्तित रखा है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी FY23-FY26 में 27% का PAT CAGR और FY26 में 4.6% व 23% का RoA व RoE देगा. 

ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल ने FY24/25/26 के लिए अपने अनुमानों को काफी हद तक अपरिवर्तित रखा है. ब्रोकरेज ने कहा कि बजाज फाइनेंस अच्छी तरह से कैपिटलाइज्ड है और किसी भी घटना के जोखिम से निपटने के लिए पर्याप्त तरलता है. 3QFY24 की बात करें तो सभी सेगमेंट में मजबूत लोन ग्रोथ के कारण एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में 35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ लोन ग्रोथ रेट स्थिर लेवल पर थी. यह कोविड-प्रभावित मंदी के बाद से 25%+ की नौवीं तिमाही में लोन ग्रोथ का प्रतीक है. Q3 में नेट इंटरेस्ट इनकम (एनआईआई) 29 फीसदी सालाना बढ़कर 7650 करोड़ रुपये हो गई.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Multibagger Stocks Bajaj Finance Bajaj Finance Stock Price