/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/04/MkiZ7VzZ8Em237UfIKSu.jpg)
Bajaj Finserv AMC New NFO: यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो अपने इक्विटी पोर्टफोलियो में रणनीतिक आवंटन और लमसम इनवेस्टमेंट चाहते हैं. (Image: Bajaj Finserv Web)
Bajaj Finserv AMC NFO Bajaj Finserv Healthcare Fund open From December 6 to 20; Here Full Details: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Bajaj Finserv AMC) का न्यू फंड ऑफर शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 से खुलने वाला है. बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड ने हाल में आगामी एनएफओ बजाज फिनसर्व हेल्थकेयर फंड (Bajaj Finserv Healthcare Fund) की जानकारी दी है. थिमैटिक कैटेगरी में शामिल यह स्कीम एक ओपेन एंडेड इक्विटी फंड (open-ended equity scheme) है, जिसका बेंचमार्क BSE Healthcare Total Return Index (TRI) है. सब्सक्रिप्शन के लिए 6 दिसंबर 20 दिसंबर 2024 तक खुलने वाला ये बजाज फिनसर्व हेल्थकेयर फंड किसके लिए बेहतर निवेश विकल्प है, यहां फंड से जुड़े अहम डिटेल चेक कर सकते हैं.
निवेशक 6 से 20 दिसंबर के बीच इस एनएफओ को सब्सक्राइब कर सकेंगे. वे कम से कम 500 रुपये और उससे अधिक 1 के गुणक से निवेश की शुरूआत कर सकेंगे. इसके अलावा 500 रुपये और उससे अधिक राशि (6 किस्तों में) से सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की शुरू कर सकेंगे. म्यूचुअल फंड की यूनिट्स में सब्सक्रिप्शन और रिडेम्प्शन ट्राजेक्शन के लिए 2-स्टेप अथॉन्टिकेशन लागू होगा.
एनएफओ ओपन डेट : 6 दिसंबर, 2024
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 20 दिसंबर, 2024
कैटेगरी : इक्विटी थिमैटिक
कम से कम निवेश : 500 रुपये (Lumsum/SIP)
बेंचमार्क :BSE Healthcare Total Return Index
क्यों करें निवेश
हेल्थ केयर सेक्टर में निवेश करके बेहतर ग्रोथ चाहने वालों के लिए यह एक बेहतर फंड साबित हो सकता है क्योंकिम यह बाजार की गतिविधियों से कम प्रभावित होगा.
फंड संभावित विकास की कहानियों की पहचान करके मेगाट्रेंड्स (MEGATRENDS) में निवेश करेगा.
यह फंड हेल्थ केयर सेक्टर के विकास का लाभ उठाकर लॉन्ग टर्म ग्रोथ की क्षमता रखता है.
ये फंड उन कंपनियों को लक्षित करेगा जो भविष्य में लाभ कमाने की संभावना रखती हैं.
किसके लिए है ये एनएफओ
जो लोग उच्च जोखिम लेने के लिए तैयार हैं.
जो हेल्थकेयर और वेलनेंस इंडस्ट्रीज के साथ अपने इक्विटी पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करना चाहते हैं.
5 साल या उससे अधिक की निवेश अवधि वाले निवेशक.
अपने इक्विटी पोर्टफोलियो में टैक्टिकल अलोकेशन करने वाले निवेशक.
बड़ी रकम या SIP, किसके लिए बेहतर विकल्प
यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो अपने इक्विटी पोर्टफोलियो में रणनीतिक आवंटन और लमसम इनवेस्टमेंट चाहते हैं. लॉन्ग टर्म ग्रोथ चाहने और उसके लिए फार्मास्यूटिकल्स, अस्पताल, निदान और वेलनेस से जुड़े कंपनियों के इक्विटी और संबंधित निवेश विकल्पों में पैसे लगाने वालों के बजाज फिनसर्व हेल्थकेयर फंड बेहतर साबिस हो सकता है. यह फंड 5 साल या उससे अधिक की निवेश अवधि के लिए उपयुक्त है. इस स्कीम को BSE Healthcare Total Return Index (TRI) पर बेंचमार्क किया गया है.