scorecardresearch

FD Rates: आरबीआई की बैठक से पहले इन बैंकों ने बदले एफडी रेट्स, किसमें मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज?

Bank Revises FD Rates: मुंबई में आज से शुरू हुई आरबीआई की बैठक 6 दिसंबर तक चलेगी. इसके बाद आरबीआई गवर्नर बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे. इससे पहले देश के कुछ प्रमुख बैंकों ने अपने एफडी रेट्स को रिवाइज किए हैं. यहां डिटेल देखें.

Bank Revises FD Rates: मुंबई में आज से शुरू हुई आरबीआई की बैठक 6 दिसंबर तक चलेगी. इसके बाद आरबीआई गवर्नर बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे. इससे पहले देश के कुछ प्रमुख बैंकों ने अपने एफडी रेट्स को रिवाइज किए हैं. यहां डिटेल देखें.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
FD, Fixed Deposits, FD rates, Best FD Rate, Highest FD Rates

किन-किन बैंकों ने अपने एफडी रेट में बदलाव किए यहां डिटेल देखें. (Image: Freepik)

These bank revised FD Rates ahead RBI MPC Meet Decision: भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक (RBI MPC Meet) शुरू हो चुकी है. इस बैठक की अध्यक्षता RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास कर रहे हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज से शुरू हुई यह बैठक अगले तीन दिनों तक यानी 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक चलेगी. इसके बाद आरबीआई गवर्नर 6 दिसंबर को बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे. आमतौर पर हर दो महीने में होने वाली आरबीआई की इस अहम बैठक का उद्देश्य देश में नीति दर निर्धारित करना है. 

यह बैठक महत्वपूर्ण आर्थिक चुनौतियों के बीच हो रही है, जिसमें निराशाजनक जीडीपी ग्रोथ, उच्च महंगाई दर, और उत्पादन स्तर में गिरावट शामिल है, जिसने जनता की चिंताओं को बढ़ा दिया है. ऐसे में एमपीसी के सामने इस बार ब्याज दर पर फैसला चुनौतीभरा होने की उम्मीद है. आज से शुरू हुई बैठक के नतीजे आने से पहले देश के कुछ प्रमुख बैकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स रिवाइज किए हैं. हाल में किन-किन बैंकों ने अपने एफडी रेट में बदलाव किए यहां एक-एक कर डिटेल चेक कर सकते हैं.

Advertisment

Also read: 8th Pay Commission: नए वेतन आयोग पर केंद्र सरकार का बड़ा बयान, इन कर्मियों और पेंशनरों को जानना जरूरी

कर्नाटक बैंक

कर्नाटक बैंक ने हाल ही में अपने एफडी रेट रिवाइज किया है. बैंक अपने आम ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल की एफडी पर 3.50% से 7.50% तक ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक में आम ग्राहकों को 375 दिनों की एफडी पर सबसे अधिक 7.50% की सालाना दर से ब्याज मिल रहा है. समान अवधि वाले सीनियर सिटिजन एफडी पर आमलोगों की तुलना में थोड़ा अधिक 8% सालाना ब्याज दर है. इस दर का लाभ अधिकतम 3 करोड़ तक के जमा पर उठाया जा सकता है. कर्नाटक बैंक के विभिन्न अवधि वाले एफडी स्कीम पर नई दरें 2 दिसंबर से लागू है.

टेन्योरअधिकतम 3 करोड़ जमा पर सालाना ब्याज दर (आम लोगों के लिए)अधिकतम 3 करोड़ जमा पर सालाना ब्याज दर (सीनियर सिटिजन के लिए)
7 days to 45 days3.50
46 days to 90 days4.00
91 days to 179 days5.25
180 days to below 1 year6.25
1 year to 2 years7.257.75
375 days (FD & ACC)7.508.00
Above 2 years to 5 years6.507.00
Above 5 years to 10 years5.806.30

Also read : Bond Yield Dips: 3 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, क्या है इसकी वजह?

कैनरा बैंक

कैनरा बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए अपनी ब्याज दरों को रिवाइज किया है. बैंक में अब आम ग्राहकों के लिए विभिन्न अवधि वाली एफडी पर सालाना ब्याज दरें 4% से 7.40% के बीच और सीनियर सिटिजन एफडी पर 4% से 7.90% तक सालाना ब्याज दर है.

2. TERM DEPOSITS

Rate of Interest (%) p.a.

For Deposits less than Rs.3 Crore
w.e.f.01.12.2024

A. Domestic

Less than Rs.3 Crore

Callable

Non Callable ( Above Rs.1 Crore ) $

Term Deposits (All Maturities)

General Public

Senior Citizen

General Public

Senior Citizen

Rate of Interest (% p.a.)

Rate of Interest (% p.a.) #

Rate of Interest (% p.a.)

Rate of Interest (% p.a.) #

7 Days to 45 Days

4.00

4.00

NA

NA

46 Days to 90 Days

5.25

5.25

5.35

5.35

91 Days to 179 Days

5.50

5.50

5.60

5.60

180 Days to 269 Days

6.15

6.65

6.25

6.75

270 Days to less than 1 Year

6.25

6.75

6.35

6.85

1 Year Only

6.85

7.35

7.00

7.50

444 Days

7.25

7.75

7.40

7.90

Above 1 Year to less than 2 Years

6.85

7.35

7.00

7.50

2 Years & above to less than 3 Years

7.30

7.80

7.40

7.90

3 Years & above to less than 5 Years

7.40

7.90

NA

NA

5 Years & above to 10 Years

6.70

7.20

NA

NA

कैनरा बैंक में विभिन्न अवधि वाले डिपॉजिट पर नई दरें पहली दिसंबर से लागू है. इसके अलावा एक्सिस बैंक में भी विभिन्न अवधि वाले एफडी स्कीम पर नई दरें आज से लागू हो गई है. हालांकि रिवाइज्ड रेट 5 करोड़ से अधिक जमा पर लागू है. प्राइवेट सेक्टर के इस दिग्गज बैंक में आम लोगों और 60 साल से ऊपर के निवेशकों को रिवाइज्ड रेट का लाभ मिलेगा.

FD Rates Fixed Deposit Interest Rates Bank Fixed Deposits