/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/GjagqyUqilYyJ5YHSDin.jpg)
Bajaj Housing Finance : बजाज हाउसिंग फाइनेंस एक डायवर्सिफाइड NBFC है. देश में इसके कुल 7.65 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं. (Pixabay)
Bajaj Housing Finance IPO : बजाज फाइनेंस की हाउससिंग फाइनेंस आर्म बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ जल्द आने वाला है. कंपनी ने अपने 7000 करोड़ के आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi Rules for IPO) के पास डीआरएचपी (DRHP) फाइल कर दिया है. इसमें दी गई जानकारी के अनुसार बजाज हाउसिंग फाइनेंस के इस आईपीओ में 4000 करोड़ रुपये वैल्यू के शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा. जबकि 3000 करोड़ रुपये के शेयर आफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे. कंपनी की पैरेंट कंपनी बजाज फाइनेंस ओएफएस के जरिए शेयर बेचेगी.
कमाल का शेयर, 10 साल में दे दिया 10 गुना रिटर्न, टाइटन कंपनी में अभी पैसे लगाएं या नहीं
आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल बजाज हाउसिंग फाइनेंस भविष्य में बिजनेस की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी. फ्रेश इश्यू से मिलने वाले फंड का एक हिस्सा ऑफर खर्चों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि बजाज फाइनेंस की इस सहयोगी कंपनी से पहले हाल ही में बाजार के इस सेगमेंट में दो नए इश्यू - ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस और वेस्टब्रिज समर्थित इंडिया शेल्टर फाइनेंस लिस्ट हुए हैं.
RBI की बड़ी NBFC की लिस्ट में शामिल
सितंबर 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 500 अरब रुपये से ज्यादा के एसेट्स मैनेज करने वाली बड़ी NBFC की एक सूची जारी की थी, जिसमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस भी शामिल थी. बजाज हाउसिंग फाइनेंस समेत इस लिस्ट में कुल 16 NBFC के नाम हैं, जिनमें टाटा संस, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, आदित्य बिड़ला फाइनेंस और सांघवी फाइनेंस भी शामिल हैं. RBI के मानदंडों के अनुसार इन कंपनियों के लिए सितंबर 2025 तक स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट कराना जरूरी है.
DDEL IPO : कमाई का मौका, 19 जून को खुलेगा 418 करोड़ का आईपीओ, 193-203 रुपये प्राइस बैंड
ये हैं बुक रनिंग लीड मैनेजर्स
इस इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, BofA सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, SBI कैपिटल मार्केट, जेएम फाइनेंशियल और IIFL सिक्योरिटीज बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे. वहीं KFin टेक्नोलॉजीज इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रा है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस : 7.65 करोड़ से ज्यादा ग्राहक
बजाज हाउसिंग फाइनेंस एक डायवर्सिफाइड NBFC है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक देश में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के कुल 7.65 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं. कंपनी का मुख्यालय पुणे में है और यह घरों और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की खरीद और रिनोवेशन के लिए व्यक्तियों और कॉरपोरेट एंटीटिज को भी लोन मुहैया कराती है. इसके अलावा यह कंपनी व्यक्तियों और कारोबारियों को व्यक्तिगत जरूरतों या बिजनेस के वर्किंग कैपिटल या विस्तार से जुड़ी जरूरतों के लिए प्रॉपर्टी के बदले में लोन भी मुहैया कराती है.
कंपनी रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी का कंस्ट्रक्शन करने वाले डेवलपर्स को भी फाइनेंस करती है. 31 दिसंबर 2023 को खत्म 9 महीनों के दौरान बजाज हाउसिंग फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 85,929 करोड़ रुपये था, जो उसके पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 31 फीसदी ज्यादा है. इसी अवधि में कंपनी का डिसबर्समेंट भी 31 फीसदी बढ़कर 25,308 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 41 फीसदी बढ़कर 1350 करोड़ रुपये हो गया.