/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/oITDz70oanAJdOuAWZqW.jpg)
Titan Outlook : कंपनी का डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो स्ट्रक्चरल ड्राइवर्स के साथ हेल्दी ग्रोथ को बनाए रखने में विश्वास पैदा करता है. (Pixabay)
Titan Stock Price : बाजार के मल्टीबैगर शेयरों में टाइटन कंपनी (Titan Company) का नाम प्रमुख है. शेयर लंबी अवधि में निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुआ है. बीते 10 साल में स्टॉक का रिटर्न 10 गुना रहा और यह जून 2014 में 350 रुपये से बढ़कर अभी 3500 रुपये के पार ट्रेड (Titan Stock Price) कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस कंपनी के ग्रोथ आउटलुक के साथ ही शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं. उनका कहना है कि भले ही शेयर का वैल्युएशन महंगा है, लेकिन इसकी रफ्तार फिलहाल नहीं थमने वाली है. आने वाले दिनों में शेयर 4300 रुपये (Titan Traget Price) के पार जा सकता है.
DDEL IPO : कमाई का मौका, 19 जून को खुलेगा 418 करोड़ का आईपीओ, 193-203 रुपये प्राइस बैंड
सेंट्रम : रेवेन्यू में ग्रोथ की पोटेंशियल
ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ने Titan कंपनी पर खरीदारी (Buy Titan Company) की सलाह दी है और 4337 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि हम बिजनेस सेग्मेंट में मजबूत डिमांड के कारण टाइटन कंपनी के ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस से उत्साहित हैं. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी प्रेजेंस आशाजनक लग रही है. ब्रोकरेज का मानना है कि टाइटन कंपनी की स्ट्रैटेजी मिलेनियल्स की सेवा करने, नए डिजाइन और चैनल की शुरूआत के साथ उनकी जरूरतों को पूरा करने के इर्द-गिर्द घूमती है. फिर भी वेडिंग ज्वैलरी के आभूषणों की बढ़ती हिस्सेदारी से काफी फायदा हो सकता है.
कैरेटलेन, डब्ल्यू एंड डब्ल्यू और आईवियर डिवीजन में बदलाव और उनकी प्रॉफिटेबिलिटी क्षमता में निरंतरता पर नजर रखने की जरूरत है. स्टेबल मार्जिन आउटलुक के बावजूद ब्रोकरेज ने FY25E/FY26E अर्निंग को -1.5%/+1.1% कम कर दिया है. हालांकि रीजनल प्लेयर्स से इरेशनल प्रतिस्पर्धा, अर्थव्यवस्था में लंबे समय तक सुधार के कारण मांग में कमी और सोने की कीमतें बढ़ीं.
मोतीलाल ओसवाल : किन वजहों से स्टॉक में आएगी तेजी
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी Titan में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 4000 रुपये रखा है. प्रतिस्पर्धी दबाव के साथ, टाइटन कंपनी अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में गोल्ड प्रीमियम को कम कर रहा है, और ऑपरेटिंग मार्जिन को सुरक्षित रखने के विकल्प भी तलाश रहा है (जैसे कि मेकिंग चार्ज कम करना ).
कंपनी का डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो स्ट्रक्चरल ड्राइवर्स के साथ हेल्दी ग्रोथ को बनाए रखने में विश्वास पैदा करता है. जैसे: 1) बढ़ते अर्बन सिटीज में टारगेटेड यूजर्स का विस्तार और स्टोर नेटवर्क की क्षमता, 2) टाइटन कंपनी के कस्टमर बेस का विस्तार (नए खरीदारों का योगदान) 45-50%), 3) सभी इनकम ग्रुप के कंज्यूमर्स की जरूरतों को पूरा करने वाले कई ज्वैलरी ब्रांड, 4) तेजी से बदलती कंज्यूमर प्राथमिकताएं (असंगठित से संगठित बाजार में ट्रांजिशनिंग), 5) बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की और संभावना (वर्तमान में 8%), और 6) वर्कफोर्स में प्रवेश करने वाली महिलाओं और युवाओं की बढ़ती संख्या.
ब्रोकरेज का कहना है कि हम FY24-26 के दौरान 17%, 20% और 22% रेवेन्यू, EBITDA और PAT CAGR का मॉडल बनाते हैं. टाइटन का वैल्युएशन महंगा है, लेकिन इसकी बेहतर प्रतिस्पर्धी स्थिति (सोर्सिंग, स्टडेड रेश्यो, कंज्यूमर ट्रस्ट, यूथ-सेंट्रिक, रीइन्वेस्टमेंट), और व्यापार की संभावनाएं इसे पसंदीदा स्टॉक बनाती हैं.
कंपनी के कैसे रहे तिमाही नतीजे
टाइटन कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर करीब 7 फीसदी घटकर 786 करोड़ पर आ गया. कंपनी की नेट सेल्स सालाना बेसिस पर 17 फीसदी बढ़कर 10,047 करोड़ रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 8553 करोड़ रुपये थी. EBIT मार्च तिमाही में सालाना बेसिस पर 8 फीसदी बढ़कर 1139 करोड़ रुपये रहा है, जबकि EBIT मार्जिन 95 बेसिस प्वॉइंट घटकर 11.1 फीसदी पर आ गया. कंपनी बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए 11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)