scorecardresearch

Tata Motors: टाटा ग्रुप के दिग्गज स्टॉक में आ सकती है गिरावट, ब्रोकरेज ने भी किया अलर्ट, आपके पोर्टफोलियो में है

Tata Motors Share Outlook : शॉर्ट टर्म में टाटा मोटर्स का ग्रोथ आउटलुक बहुत मजबूत नहीं दिख रहा है. आने वाले दिनों में कुछ कारणों के चलते कंपनी के बिजनेस पर दबाव के चलते स्टॉक का प्रदर्शन भी कमजोर हो सकता है.

Tata Motors Share Outlook : शॉर्ट टर्म में टाटा मोटर्स का ग्रोथ आउटलुक बहुत मजबूत नहीं दिख रहा है. आने वाले दिनों में कुछ कारणों के चलते कंपनी के बिजनेस पर दबाव के चलते स्टॉक का प्रदर्शन भी कमजोर हो सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Buy or Sell Tata Motors Shares

Buy or Sell Tata Motors : ब्रोकरेज ने स्टॉक पर रेटिंग के अलावा टारगेट प्राइस भी घटाया है. शेयर करंट प्राइस से 7-8% टूट सकता है. (Reuters)

Tata Motors Stock Outlook : टाटा ग्रुप के दिग्गज स्टॉक टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में बीते 1 साल में अच्छी खासी तेजी आई है. इस दौरान शेयर करीब 77 फीसदी और बीते 5 साल में 506 फीसदी मजबूत हो चुका है. हालांकि आने वाले दिनों के लिए स्टॉक पर दबाव दिख रहा है. ब्रोकरेज हाउस भी मान रहे हैं कि शॉर्ट टर्म में कंपनी का ग्रोथ आउटलुक बहुत मजबूत नहीं दिख रहा है. आने वाले दिनों में कुछ कारणों के चलते कंपनी के बिजनेस पर दबाव के चलते स्टॉक का प्रदर्शन भी कमजोर हो सकता है. दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक पर रेटिंग के अलावा टारगेट प्राइस (Tata Motors Stock Review) भी घटाया है. रिपोर्ट के अनुसार शेयर अपने करंट प्राइस की तुलना में 7 से 8 फीसदी टूट सकता है. 

Monsoon Basket 2024 : पोर्टफोलियो में शामिल करें ये स्टॉक, बेहतर मॉनसून का मिलेगा फायदा, कराएंगे कमाई

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Tata Motors के शेयर पर न्‍यूट्रल रेटिंग दी और 955 रुपये का टारगेट दिया है. यह करंट प्राइस 995 रुपये से 40 रुपये कम है. ब्रोकरेज का कहना है कि JLR मार्जिन FY24-26 के दौरान स्‍टेबल रहने की उम्‍मीद है. क्‍योंकि 1) यह डिमांड जेनरेशन में निवेश करता है इसलिए कास्‍ट प्रेशर बढ़ रहा है. 2) मिक्‍स का नॉर्मल होना और 3) EV रैंप-अप, जिससे मार्जिन डाइल्‍यूट हो सकता है. यहां तक कि घरेलू कारोबार की बात करें तो कमर्शियल व्‍हीकल और पैसेंजर व्‍हीकल दोनों की डिमांड में नरमी आई है. इंडिया बिजनसे का मार्जिन फ्लैट रहने का अनुमान है. हालांकि टाटा मोटर्स ने FY24 में अपने सभी की सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन किया है. 

Budget Portfolio : मोदी 3.0 में पेश होगा ड्रीम बजट! ये स्टॉक कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Tata Motors के शेयर पर रिड्यूस रेटिंग दी है और 915 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 995 रुपये के लिहाज से इसमें 80 रुपये की गिरावट आ सकती है. कंपनी ने इंडिया बिजनेस के लिए स्‍ट्रक्‍चरल रूप से प्रॉफिटेबल और स्‍टेबल ग्रोथ का लक्ष्य रखा है. 1) कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 24-29 के दौरान कमर्शियल व्‍हीकल में 4-5% TIV CAGR का लक्ष्य रख रहा है, जिसमें धीरे-धीरे बाजार हिस्सेदारी में सुधार, 10% से अधिक EBITDAM, 2-4% पर कैपेक्स/सेल्‍स और लगातार FCF जेनरेशन शामिल है. 2) कंपनी का लक्ष्य सानंद प्लांट-2 को बढ़ाने के बाद पैसेंजर व्‍हीकल क्षमता को 1 मिलियन तक ले जाना है और पैसेंजर व्‍हीकल में बाजार हिस्सेदारी को वित्त वर्ष 2030 तक 20% तक बढ़ाना है जो अभी 14% है. आने वाले नए मॉडल के जरिए ईवी पोर्टफोलियो से टीटीएमटी को व्यापक पीवी मार्केट बेस को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. 3) कंपनी का लक्ष्य फाइनेंशियल ईयर 2026 तक पीवी में 10% EBITDAM तक पहुंचना और ईवी में EBITDA न्‍यूट्रल रहना है.

मोदी चलाएंगे गठबंधन की सरकार, बदले हालात में कैसे बनाएं पोर्टफोलियो

कैसे रहे हैं कंपनी के तिमाही नतीजे

दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स को बीते वित्त वर्ष 2024 की मार्च यानी चौथी तिमाही में 17529 करोड़ रुपये का मुनाफा (PAT)  हुआ है. यह सालाना आधार पर 46 फीसदी अधिक (Tata Motors profit) है. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 12,033 करोड़ का मुनाफा हुआ था. वहीं कंपनी का रेवेन्यू (Tata Motors Revenue) इस दौरान सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 119,986 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 105,932 करोड़ रुपये रहा था. टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) यूनिट ने वित्त वर्ष में अपने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन का ट्रेंड जारी रखा. पूरे वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो टाटा मोटर्स का मुनाफा  सालाना आधार पर 29,117 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 31,807 करोड़ रुपये हो गया है. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Jaguar Land Rover Tata Motors profit Tata Motors Tata Motors Stock Review