/financial-express-hindi/media/media_files/jQIakGXLQrsSQlIPTbxc.jpg)
Upcoming IPOs: इस हफ्ते आने वाले आईपीओ के बारे में यहां देखें डिटेल. (Image: FE File)
Upcoming IPOs in First week of September 2024: सितंबर महीने की शुरूआत कल यानी रविवार से हो रही है. महीने के पहले हफ्ते में बाजार में काफी हलचल देखने को मिलने वाली है. ऐसे में बैंक में पैसे रखकर तैयार रहें क्योंकि इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट की तीन आईपीओ आ रही है. तीनों आईपीओ में सबसे अधिक साइज बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) की रहने वाली है. इस हफ्ते आने वाले सभी मेनबोर्ड आईपीओ से कुल 8002.61 करोड़ रुपये जुटाए जाने हैं. इसके साथ ही एसएमई सेगमेंट के 4 नए आईपीओ आने की कतार में हैं. आइए एक-एक सभी के बारे में जानते हैं.
सितंबर के पहले हफ्ते में आने वाले मेनबोर्ड आईपीओ
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग (Gala Precision Engineering)
सितंबर के पहले हफ्ते में गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ खुल रहा है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 167.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 2 से 4 सितंबर तक खुला रहेगा. शेयरों के अलॉटमेंट को 5 सितंबर को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. इस पब्लिक ऑफरिंग में 135.34 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 32.59 करोड़ रुपये के शेयर OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाने हैें. गाला प्रिसिजन ने इसके लिए प्राइस बैंड 503 रुपये से 529 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. कंपनी डिस्क एंड स्ट्रिप स्प्रिंग्स (DSS), क्वॉइल एंड स्पाइरल स्प्रिंग्स (CSS) और स्पेशल फास्टेनिंग सॉल्यूशन (SFS) जैसे खास तरह के कंपोनेट तैयार करती है और उसे वाहन निर्माता कंपनियों को सप्लाई करती है.
बाज़ार स्टाइल रिटेल (Baazar Style Retail IPO)
इससे अलावा सब्सक्रिप्शन के लिए पहले से बाजार स्टाइल रिटेल का आईपीओ खुला है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 834.68 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस पब्लिक ऑफरिंग में 148.00 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने हैं और 686.68 करोड़ रुपये के शेयर OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. निवेशको के लिए ये इश्यू 3 सितंबर को खुला रहेगा. बाज़ार स्टाइल रिटेल ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 370 रुपये से 389 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. इस इश्यू में 28,248 शेयर कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं. उनके लिए 35 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट पर ये इश्यू उपलब्ध है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance IPO)
इसके अलावा सितंबर में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ भी आ सकता है. एक रिपोर्ट के कंपनी के बुक-बिल्ट इश्यू की साइज लगभग 7,000 करोड़ रुपये है. यानी इस आईपीओ के जरिए करीब 7,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान कंपनी का है. इसके लिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस करीब 4,000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर्स जारी कर सकती है और बाकी 3000 करोड़ के शेयर्स OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जा सकते हैं. इसके लिए अभी तक प्राइस बैंड तय होने से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आ सकी है और न हीं सब्सक्रिशन के लिए आईपीओ के खुलने से जुड़ी कोई तारीख सामने आई है. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, BoFA सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, SBI कैपिटल मार्केट्स, JM फाइनेंशियल और IIFL सिक्योरिटीज बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि Kfin Technologies इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.
Also read : UPI Circle: अब एक यूपीआई से 5 लोग कर सकेंगे पेमेंट, ऐसे एक्विवेट होगा ये नया फीचर
सितंबर के पहले हफ्ते में खुलेंगे ये एसएमई आईपीओ
Jeyyam Global Foods SME IPO
एसएमई कंपनी नए शेयर और बिक्री के लिए प्रस्ताव के माध्यम से 81.94 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये एसएमई आईपीओ 2 सितंबर से 4 सितंबर तक खुला रहेगा. 9 सितंबर को स्टॉक की लिस्टिंग एनएसई पर एसएमई सेगमेंट में हो सकती है. कंपनी ने इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 59 रुपये से 61 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तक तय किया है.
Mach Conferences and Events SME IPO
एसएमई कंपनी इस इश्यू के माध्यम से कुल 125.28 करोड़ रुपये जुटा सकती है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये एसएमई आईपीओ 4 सितंबर से 11 सितंबर तक खुला रह सकता है. अस्थायी शेड्यूल के अनुसार कंपनी के स्टॉक की लिस्टिंग बीएसई पर एसएमई सेगमेंट में हो सकती है. एसएमई कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 214 रुपये से 225 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच तक कर रखा है.
Namo eWaste Management SME IPO
कंपनी का आईपीओ 51.20 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू है, जो सब्सक्रिप्शन के लिए 4 सितंबर को खुलेगा और 6 सितंबर को बंद होगा. कंपनी इस ऑफरिंग में फ्रेश शेयर जारी करेगी. नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ के लिए आवंटन 9 सितंबर को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. उम्मीद है कि 11 सितंबर को शेयर की लिस्टिंग एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 80 रुपये से 85 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय कर रखा है.
My Mudra Fincorp IPO
एसएमई कंपनी इस ऑफरिंग में 33.26 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी कर सकती है.सब्सक्रिप्शन के लिए ये इश्यू 5 सितंबर से 9 सितंबर तक खुला रहेगा. 12 सितंबर को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर शेयर कि लिस्टिंग होने की उम्मीद है. माई मुद्रा फिनकॉर्प ने इसके लिए प्राइस बैंड 104 रुपये से 110 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय कर रखा है. एसएमई कंपनी भारत में प्रमुख बैंकों और एनबीएफसी के लिए चैनल पार्टनर (डीएसए) के रूप में काम करती है.