/financial-express-hindi/media/media_files/43IcumArDjVMA1pyR5fx.jpg)
Bandhan Bank FD INSPIRE: इस स्कीम के तहत 500 दिनों की मैच्योरिटी पर 8.35% ब्याज दिया जाएगा. (file image)
Bandhan Bank INSPIRE: नए साल के पहले वरिष्ठ नागरिकों के लिए निजी सेक्टर के लेंडर बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने खास सुविधा शुरू की है. बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens Saving Scheme) के लिए ‘इंस्पायर’ (INSPIRE) नाम से स्पेशल एफडी (Special FD) स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत 500 दिनों की मैच्योरिटी पर 8.35% ब्याज दिया जाएगा. इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को और भी कई तरह की सुविधां दी जाएंगी. इसमें उनके स्वास्थ्य की देखभाल भी शामिल है.
एफडी करने पर और क्या मिलेंगे लाभ
बंधन बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 'इंस्पायर' (INSPIRE) प्रोग्राम में दवाओं की खरीद, डायग्नोस्टिक सर्विसेज और मेडिकल ट्रीटमेंट पर विशेष छूट जैसे लाइफ केयर बेनिफिट्स भी मिलेंगे. इसके अलावा, पार्टनर हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर्स के माध्यम से डॉक्टर कंसल्टेशन, मेडिकल चेक-अप्स और डेन्टल केयर पर भी छूट का लाभ उठाया जा सकता है. बैंक वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के बैंकिंग अनुभव को आसान बनाने के लिए फोन बैंकिंग अधिकारी तक सीधी पहुंच जैसी अतिरिक्त सुविधाएं शामिल करने की भी योजना बना रहा है. इस स्पेशल एफडी पर 8.35 फीसदी के हाई इंटरेस्ट रेट का लाभ उठाया जा सकता है, वहीं टैक्स सेविंग के लिए एफडी करना चाहते हें तो उस पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा.
PPF: इस सरकारी स्कीम में 40.50 लाख मिलने की है गारंटी, कैलकुलेशन से समझें कितना करना होगा निवेश
छोटी अवधि के एफडी के फायदे
शॉर्ट टर्म एफडी के कई फायदे हैं. इमरजेंसी में पैसे की जरूरत कभी भी और किसी को भी पड़ सकती है. ऐसे में छोटी अवधि का निवेश काम आता है. इसलिए निवेशकों के लिए समझदारी यह है कि अपना पूरा पैसा 5 साल तक ब्लॉक करने की बजाए, कुछ पैसा शॉर्ट टर्म एफडी में भी जरूर लगाएं. यहां जरूरत पड़ने पर लिक्विडिटी की दिक्कत नहीं होती है. वहीं अगर आपको मैच्योरिटी पूरी होने पर पैसे की जरूरत नहीं है तो आप उसे और बेहतर ब्याज देने वाले बैंक में फिर निवेश कर सकते हैं.
सुजॉय रॉय, हेड- ब्रांच बैंकिंग, बंधन बैंक, का कहना है कि हम हर उम्र में वित्तीय स्वतंत्रता के महत्व और आवश्यकता को पहचानते हैं.मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बंधन बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन किए गए बेनेफिट का यह कांप्रेहेंसिव बकेट लेकर आया है. हमें बैंक के संचालन के 8 साल में वरिष्ठ ग्राहकों का विश्वास जीतने का सौभाग्य मिला है और यह कार्यक्रम उनके प्रति हमारे सम्मान का प्रतीक है.