scorecardresearch

Best FD Rates: बैंक एफडी पर कहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज, कौन दे रहा 9% से भी ज्यादा रिटर्न, चेक करें टॉप 20 बैंकों के रेट

Best FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट पर देश के कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज? सीनियर सिटिजन्स को कहां मिल रहा सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट, इन सवालों के जवाब हासिल करने बाद ही करें निवेश.

Best FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट पर देश के कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज? सीनियर सिटिजन्स को कहां मिल रहा सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट, इन सवालों के जवाब हासिल करने बाद ही करें निवेश.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Best FD Rates offered by Top 20 Scheduled Banks,  FD पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले टॉप 20 बैंक

सरकारी बैंक आम तौर पर छोटे निजी बैंकों की तुलना में कुछ कम ब्याज देते हैं, लेकिन उनमें जमा पैसों को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. (Image : Pixabay)

Best FD Rates offered by Top 20 Scheduled Banks: बैंको के फिक्स्ड डिपॉजिट देश के आम लोगों के बीच बचत के सबसे लोकप्रिय तरीकों में शामिल है. खास तौर पर ऐसे लोग जो शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से दूर रहना चाहते हैं और कोई रिस्क नहीं लेना चाहते, अपनी जमा पूंजी को बैंक एफडी (Bank Fixed Deposit) में रखना पसंद करते हैं. एफडी में पैसे जमा करने से पहले ये जानना भी जरूरी है कि कौन सा बैंक कितना ब्याज दे रहा है, ताकि आप अपनी पूंजी पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकें.

सीनियर सिटिजन्स को मिलता है ज्यादा ब्याज

बैंक एफडी की लोकप्रियता बुजुर्गों के बीच और भी ज्यादा रहती है, क्योंकि आम तौर पर रिटायर्ड लोग अपनी पूंजी पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. बहुत से बुजुर्ग रिटायरमेंट के समय मिले पैसों पर मिलने वाले फिक्स्ड रिटर्न से ही अपना खर्च चलाते हैं. लिहाजा उनके लिए बैंक एफडी ही सबसे बेहतर विकल्प होता है. अच्छी बात ये है कि ज्यादातर बैंक 60 साल से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटिजन्स यानी वरिष्ठ नागरिकों को दूसरे ग्राहकों के मुकाबले आधा से एक फीसदी तक ज्यादा ब्याज देते हैं, जिससे बैंक एफडी उनके लिए और भी आकर्षक हो जाते हैं.

Advertisment

Also read : How to retire early: 45 की उम्र में लेना है रिटायरमेंट तो ऐसे करें प्लानिंग, आराम से कटेगी आगे की जिंदगी

किस बैंक में कितना मिल रहा है ब्याज

यहां हम 20 शिड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंकों की ब्याज दरों (Fixed-Deposit-Interest-Rates) की जानकारी दे रहे हैं, ताकि आपको निवेश का फैसला करने में आसानी हो. दिलचस्प बात ये है कि इस लिस्ट में शामिल कई बैंक सीनियर सिटिजन्स को 9 फीसदी या उससे भी ज्यादा सालाना ब्याज देने की पेशकश कर रहे हैं. सबसे ऊंची ब्याज दर अलग-अलग बैंक अलग-अलग अवधि के एफडी (Bank FD) पर ऑफर कर रहे हैं, जिसकी जानकारी अधिकतम ब्याज दर के साथ दी गई है. 

FD पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले टॉप 20 बैंक  

बैंक का नाम

सबसे ऊंची ब्याज दर 

(% p.a.)

1 साल की FD पर ब्याज दर

(% p.a.)

3 साल की 

FD पर ब्याज दर

(% p.a.)

5 साल की FD पर ब्याज दर

(% p.a.)

वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त ब्याज दर 

(% p.a.)

Unity Small Finance Bank

9.00 (for 1001 days)

7.35

7.65

7.65

0.50

Fincare Small Finance Bank

8.61  (for 750 days)

7.65

8.11

8.00

0.60

Suryoday Small Finance Bank

8.60 (for Above 2 years to 3 years)

6.85

8.60

8.25

0.50

Equitas Small Finance Bank

8.50(for 444 days)

8.20

8.00

7.25

0.50

Jana Small Finance Bank

8.50  (for above 2 years to 3 years)

8.00

8.50

7.25

0.50

ESAF Small Finance Bank

8.50  (for 2 years to less than 3 years)

6.00

6.75

6.25

0.50

Utkarsh Small Finance Bank

8.50  (for 2 years to 3 years)

8.00

8.50

7.50

0.60

Ujjivan Small Finance Bank

8.25 (for 1 year; 80 weeks-560 days)

8.25

7.20

7.20

0.50

Shivalik Small Finance Bank

8.10 (for 1 year to 2 years)

8.10

8.00

7.00

0.50

AU Small Finance Bank

8.00 (24 months 1 day – 36 months)

6.75

8.00

7.25

0.50

RBL Bank

8.00 (from 18 months to 2 years)

7.50

7.50

7.10

0.50

DCB Bank

8.00 (for 25 months to 26 months)

7.15

7.60

7.40

0.50-0.60

Bandhan Bank

7.85 (for 500 days (1 year 4 months 11 days)

7.25

7.25

5.85

0.50-0.75

Induslnd Bank

7.85  (1 year 6 months to below 1 year 7 months)

7.50

7.25

7.25

0.40-0.75

SBM Bank

7.75 (for 5 years)

7.05

7.30

7.75

0.50

IDFC First Bank

7.75 (for 549 days to 2 years)

6.50

7.25

7.00

0.50

YES Bank

7.75 (for 18 months to less than 24 months)

7.25

7.25

7.25

0.50-0.75

Punjab & Sind Bank

7.40 (for 444 days)

6.20

6.00

6.00

0.50

Punjab National Bank

7.25 (for 444 days)

6.75

7.00

6.50

0.50

Bank of Baroda

7.25  (for above 2 years and up to 3 years)

6.75

7.25

6.50

0.50-1.00

(यह सभी दरें 18 दिसंबर 2023 तक अपडेटेड हैं. सोर्स : पैसा बाजार)

यह लिस्ट सिर्फ शुरुआती जानकारी के लिए है. पैसे जमा करने से पहले बैंक से संपर्क करके अलग-अलग अवधि और कैटेगरी के एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों की अपडेटेड जानकारी जरूर हासिल कर लें.

Also read : Magic of Compounding: फटाफट कैसे जमा करें 1 करोड़ रुपये? आजमा कर देखें 8-4-3 का फॉर्मूला, कंपाउंडिंग से होगा कमाल

बैंकों में जमा रकम पर कितना है इंश्योरेंस

बैंकों में जमा की गई रकम पर डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) तरफ से इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है. इसके तहत किसी एक ग्राहक की एक बैंक में जमा की गई 5 लाख रुपये तक की रकम इंश्योर्ड होती है. यानी अगर आपको इससे ज्यादा पैसे जमा करने हैं, तो उन्हें अलग-अलग बैंकों में रखकर ज्यादा सुरक्षित किया जा सकता है. यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSU Banks), जिन्हें बोलचाल में सरकारी बैंक कहा जाता है, आम तौर पर छोटे निजी बैंकों की तुलना में कम ब्याज देते हैं, लेकिन उनमें जमा पैसों को सरकारी सपोर्ट की वजह से पूरी तरह सुरक्षित माना जाता है. 

Bank FD Fixed Deposit Interest Rates