scorecardresearch

FY24: इन 30 इक्विटी स्कीम में 50 से 72% बढ़ा पैसा, एक साल में टॉप परफॉर्म करने वाले म्यूचुअल फंड

Equity Mutual Funds Performance: इक्विटी मार्केट में तेजी का फायदा इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को भी मिला है. फाइनेंशियल ईयरमें इक्विटी स्कीम ने निवेशकों को स्टॉक मार्केट के टक्कर में रिटर्न दिया.

Equity Mutual Funds Performance: इक्विटी मार्केट में तेजी का फायदा इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को भी मिला है. फाइनेंशियल ईयरमें इक्विटी स्कीम ने निवेशकों को स्टॉक मार्केट के टक्कर में रिटर्न दिया.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Top Performing Equity Mutual Funds in FY24

Return in Mutual Funds: इक्विटी म्यूचुअल फंड में कई ऐसी स्कीम हैं, जिनमें 1 साल में 50 फीसदी या ज्यादा रिटर्न मिला है. (Pixabay)

Top Performing Equity Mutual Funds : फाइनेंशियल ईयर 2024 इक्विटी मार्केट के लिहाज से बेहतर रहा है. इस पूरे साल बाजार में तेजी का मोमेंटम बना रहा है. अगर बीच बीच में कुछ करेक्शन आया भी तो आगे की रैली ने इस गिरावट की भरपाई की और बाजार को नए लेवल पर पहुंचा दिया. फिलहाल इक्विटी मार्केट में तेजी का फायदा इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को भी मिला है. फाइनेंशियल ईयरमें इक्विटी स्कीम ने निवेशकों को स्टॉक मार्केट के टक्कर में रिटर्न दिया. कई ऐसी स्कीम रहीं, जिनमें 1 साल में 50 फीसदी या इससे भी ज्यादा तेजी से निवेशकों का पैसा बढ़ा (Mutual Funds Return) है. वहीं सेक्टोरल और थीमैटिक फंड को भी जोड़ दें तो 1 साल का रिटर्न 90 फीसदी तक पहुंच गया.  

ELSS: सिर्फ लॉक इन पीरियड देखकर बेचना हो सकता है गलत फैसला, लंबी अवधि में ये स्कीम देते हैं कंपाउंडिंग का फायदा

इक्विटी मार्केट का क्या रहा हाल

Advertisment

बीते 1 साल की बात करें तो सेंसेक्स में 28 फीसदी रिटर्न मिला है और यह 16283 अंक मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी में 32 फीसदी तेजी आई है और यह 5455 अंक मजबूत हुआ है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स इस फाइनेंशियल ईयर में करीब 68 फीसदी या 15923 अंक मजबूत हुआ है. जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 66 फीसदी या 17150 अंकों की तेजी आई. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो BSE500 इंडेक्स में 42 फीसदी या 9498 अंकों की मजबूती रही है. 

जाहिर है कि फाइनेंशियल ईयर 2024 में इक्विटी के हर सेगमेंट में खासा रिटर्न मिला है, जिसके चलते इक्विटी म्यूचुअल फंड की हर कैटेगरी ने भी मजबूत प्रदर्शन (Equity Mutual Funds Performance) किया है. लार्जकैप फंड, मिडकैप फंड, स्मॉलकैप फंड, लार्ज एंड मिडकैप फंड, ईएलएसएस, वैल्यू ओरिएंटेड, फ्लेक्सी कैप और मल्टीकैप सभी कैटेगरी की स्कीम का प्रदर्शन 1 साल में बेहतर रहा है. हमने टॉप परफॉर्म करने वाली स्कीम में सेक्टोरल फंड और थीमैटिक फंड के प्रदर्शन को बाहर रखा है.  

क्या 3 साल में आापके पैसे हो सकते हैं डबल या ट्रिपल, जी हां इन 5 स्कीम ने कर दिखाया

50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाली 30 स्कीम

ICICI प्रू भारत 22 FOF: 72%
क्‍वांट मिडकैप फंड: 71% 
क्‍वांट लार्ज एंड मिडकैप फंड: 67%
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड: 65%
बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्‍सी कैप फंड: 65% 
SBI लॉन्‍ग टर्म इक्विट फंड: 62% 
ICICI प्रू रिटायरमेंट प्‍योर इक्विटी फंड: 62%
JM वैल्‍यू फंड: 62%
JM फ्लेक्‍सी कैप फंड: 61%
HDFC मिडकैप अपॉर्च्‍यूनिटीजफंड: 61%
निप्‍पॉन इंडिया ग्रोथ फंड: 61%
क्‍वांट ELSS टैक्‍स सेवर: 60%
निप्‍पॉन इंडिया स्‍मॉलकैप फंड: 60%
मोतीलाल ओसवाल ELSS टैक्‍स सेवर फंड: 59% 
बैंक ऑफ इंडिया ELSS टैक्‍स सेवर फंड: 59%
क्‍वांट फोकस्‍ड: 58%
बंधन कोर इक्विटी फंड: 57%
मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड: 57%
इडेलवाइस मिडकैप फंड: 55%
महिंद्रा मैन्‍युलाइफ लार्ज एंड मिडकैप फंड: 55%
इडेलवाइस स्‍मॉलकैप फंड: 54%
बैंक ऑफ इंडिया स्‍मॉलकैप फंड: 54%
HDFC लार्ज एंड मिडकैप फंड: 53%
HSBC स्‍मॉलकैप फंड: 53%
Axis ग्रोथ अपॉर्च्‍यूनिटीज फंड: 53%
महिंद्रा मैन्‍युलाइफ फोकस्‍ड फंड: 52%
Kotak इंडिया EQ कांट्रा: 52%
SBI कांट्रा: 51%
ICICI प्रू फोकस्‍ड इक्विटी फंड: 51%
ICICI प्रू इंडिया इक्विटी FOF: 50%

(source: value research)

Equity Mutual Funds Mutual Funds Return Equity Mutual Funds Performance