scorecardresearch

बंसल वायर की स्टॉक मार्केट में दमदार एंट्री, डेब्यू करते ही दिया 38% रिटर्न, क्या बुक कर लें प्रॉफिट

Bansal Wire IPO Listing News : बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ में शेयर पाने वाले निवेशकों की आज जेब भर गई. बंसल वायर की आज शेयर बाजार में जोरदार लिस्टिंग हुई है. इसे हाई सब्सक्रिप्शन भी मिला था.

Bansal Wire IPO Listing News : बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ में शेयर पाने वाले निवेशकों की आज जेब भर गई. बंसल वायर की आज शेयर बाजार में जोरदार लिस्टिंग हुई है. इसे हाई सब्सक्रिप्शन भी मिला था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Ajax Engineering, Ajax Engineering IPO, Ajax Engineering Stock Price, Ajax Engineering Listing, Ajax Engineering Listing Loss, Buy or Sell Ajax Engineering Stock

Bansal Wire : विभिन्न इंडस्ट्रियल सेक्‍टर्स में 5000 से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हुए, कंपनी मजबूत मार्केट प्रेजेंस प्रदर्शित कर रही है. (Pixabay)

Bansal Wire IPO Listing : बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ (Bansal Wire IPO) में शेयर पाने वाले निवेशकों की आज जेब भर गई. बंसल वायर की आज शेयर बाजार में जोरदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 352 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 256 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 38 फीसदी या प्रति शेयर 96 रुपये मुनाफा हुआ है. यह आईपीओ ओवरआल 63 गुना सब्सक्राइब हुआ था, वहीं इसे लेकर ग्रे मार्केट में भी क्रेज बना हुआ था. कंपनी के आउटलुक पर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव हैं. अब सवाल यह है कि लिस्टिंग गेंस के बाद शेयर बेच दें या बने रहें.

नमिता थापर की कंपनी ने लिस्टिंग पर किया खुश, IPO में शेयर पाने वालों को 31% मिला रिटर्न, अब क्या करें

Advertisment

Bansal Wire : 63 गुना हुआ था सब्सक्राइब

Bansal Wire के आईपीओ को ओवरआल करीब 63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह कुल 14.37 गुना भरा. इसमें 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स यानी QIB के लिए रिजर्व था और यह ओवरआल 153.86 गुना भरा था. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए रिजर्व था और यह ओवरआल 54.21 गुना भरा था.

मोदी के पीएम बनने के बाद इन म्यूचुअल फंड स्कीम ने किया कमाल, 920% तक रिटर्न, 6 गुना बढ़ी इंडस्ट्री

कंपनी का आउटलुक

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी मजबूत मार्केट पोजीशन और ब्रांड वैल्‍यू को मजबूत करते हुए वित्त वर्ष 2024 में 2466 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू हासिल किया है. विभिन्न इंडस्ट्रियल सेक्‍टर्स में 5000 से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हुए, कंपनी मजबूत मार्केट प्रेजेंस प्रदर्शित कर रही है. 

कंपनी और उसकी सहायक कंपनी, बंसल स्टील एंड पावर लिमिटेड, स्टील वायर उत्पादों का एक व्यापक पोर्टफोलियो पेश करती है, जिसमें हाई कार्बन स्टील, माइल्‍ड स्टील (लो कार्बन) और स्टेनलेस-स्टील तारों में कुल 3000 से अधिक SKU हैं. बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड खुद लगभग 2000 एसकेयू की पेशकश करती है, जबकि इसकी सहायक कंपनी लगभग 1500 एसकेयू का योगदान देती है.

सेंसेक्स @80K : बाजार में तेजी का मोमेंटम, पोर्टफोलियो के लिए बेस्ट 21 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक

कंपनी के साथ रिस्‍क और पॉजिटिव फैक्‍टर

ब्रोकरेज हाउस SBI Securities ने कंपनी के साथ कुछ रिस्‍क फैक्‍टर्स बताए हैं. 

• कच्चे माल की सप्‍लाई में व्यवधान

• कच्चे माल की लागत में अस्थिरता

• स्टील वायर बाजार में मंदी

• ग्‍लोबल प्रतिनिधियों के साथ व्यवस्थाओं में बदलाव

ब्रोकरेज हाउस SBI Securities ने कंपनी के साथ कुछ पॉजिटिव फैक्‍टर्स बताए हैं. 

• कंपनी कस्‍टमर बेस का विस्तार कर रही है

• कंपनी का निर्यात बढ़ाने पर फोकस है

• कंपनी रिटेल सेक्‍टर में विस्तार करने पर फोकस कर रही है

• हाई-मार्जिन वाले उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करके मार्जिन प्रोफाइल में बढ़ोतरी 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market IPO Market Return 2024 IPO Market