scorecardresearch

नमिता थापर की कंपनी ने लिस्टिंग पर किया खुश, IPO में शेयर पाने वालों को 31% मिला रिटर्न, अब क्या करें

Emcure Pharmaceuticals Listing Today : एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की आज शेयर बाजार में जोरदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 1325 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 1008 रुपये था.

Emcure Pharmaceuticals Listing Today : एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की आज शेयर बाजार में जोरदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 1325 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 1008 रुपये था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
emcure pharma listing today

Emcure Pharmaceuticals : कंपनी के आउटलुक पर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव हैं. सवाल यह है कि लिस्टिंग गेंस के बाद शेयर बेच दें या बने रहें. (Image Source : Instagram)

Emcure Pharmaceuticals IPO Listing Today : शार्क टैंक की जज नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) की आज शेयर बाजार में जोरदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 1325 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 1008 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 31 फीसदी या प्रति शेयर 317 रुपये मुनाफा हुआ है. यह आईपीओ ओवरआल 68 गुना सब्सक्राइब हुआ था, वहीं इसे लेकर ग्रे मार्केट में भी क्रेज बना हुआ था. कंपनी के आउटलुक पर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव हैं. सवाल यह है कि लिस्टिंग गेंस के बाद शेयर बेच दें या बने रहें. 

मोदी के पीएम बनने के बाद इन म्यूचुअल फंड स्कीम ने किया कमाल, 920% तक रिटर्न, 6 गुना बढ़ी इंडस्ट्री

Advertisment

68 गुना हुआ था सब्सक्राइब

Emcure Pharmaceuticals का आईपीओ ओवरआल 68 गुना भरा था. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह ओवरआल 7.30 गुना भरा था. इसमें 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स यानी QIB के लिए रिजर्व था और यह 191.24 गुना भरा था. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए रिजर्व था और यह कुल 49.27 गुना भरा था. व​हीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 8.77 गुना भरा था. 

सेंसेक्स @80K : बाजार में तेजी का मोमेंटम, पोर्टफोलियो के लिए बेस्ट 21 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक

कंपनी का आउटलुक

ब्रोकरेज हाउस जियोजीत के अनुसार अलग अलग उत्पादों में इसकी मजबूत रिसर्च एंड डेवलपमेंट विशेषज्ञता, स्थापित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति, महिलाओं के लिए हेल्थकेयर मार्केट पर मजबूत फोकस, आईपीओ के बाद प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार और डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को देखते हुए, इसका लॉन्ग टर्म के लिए आउटलुक ठीक नजर आ रहा है. ब्रोकरेज ने आईपीओ को मिड से लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी.  

कंपनी की ताकत

• घरेलू बाजार में लीवरेज का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है

• बिल्डिंग ब्रांड्स की प्रदर्शित क्षमताएं

• अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लार्ज, डाइवर्सिफाइड और तेजी से बढ़ने वाला प्रोडक्ट पोर्टफोलियो

• मजबूत रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्षमताएं प्रोडक्ट के डिफरेंशिएटेड पोर्टफोलियो को संचालित करती हैं.

• व्यापक और डाइवर्सिफाइड मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 

ये स्टॉक 5 साल में एफडी के रिटर्न को भी नहीं दे पाए मात, 1 से 4.50% ही मिला रिटर्न, आपने किसी में किया है निवेश

कंपनी की मुख्य स्ट्रैटेजी 

• घरेलू बाजार में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना.

• डिफरेंशिएटेड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने और विकसित करने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं में निवेश करना जारी.

• फोकस्ड गो टु मार्केट अप्रोच के साथ इंटरनेशनल प्रेजेंस को गहरा और विस्तारित करना.

• रणनीतिक अधिग्रहण, साझेदारी और इन-लाइसेंसिंग व्यवस्था को आगे बढ़ाना.

एक महीने में 13 से 16% रिटर्न, 2 लाख रु लगाकर कमा सकते हैं 32 हजार रु तक मुनाफा

कंपनी के साथ रिस्क

घरेलू रेवेन्यू का एक महत्वपूर्ण हिस्सा, वित्त वर्ष 2014 में 57 फीसदी, एक्यूट थेरेप से आता है, जो बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा के अधीन हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market IPO Market Return 2024 IPO Market