/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/20/qLbGwEw3FJ7PJ5DepYnp.jpg)
Buy Metro Brands : मेट्रो ब्रॉन्ड्स हाई क्वालिटी और बेहतर सेवाओं के साथ अपने ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प प्रदान करता है (Pixabay)
Metro Brands Stock Price : भारत की मल्टी ब्रॉन्ड फुटवियर रिटेल कंपनी मेट्रो ब्रॉन्ड्स को लेकर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. एमके ग्लोबल और जेएम फाइनेंशियल ने इस झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है और दोनों ने इसके लिए 1,400 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह करंट प्राइस 1,136 रुपये से 23 फीसदी ज्यादा है. रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में कंपनी के 26,102,394 स्टॉक शामिल हैं, जो 9.6% हिस्सेदारी है. राकेश झुनझुनवाला का भी यह फेवरेट स्टॉक था.
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल
रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 1,400 रुपये
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मजबूत बैलेंस शीट और बेहतरीन रिटेल अनुभव का उपयोग करते हुए, मेट्रो ब्रॉन्ड्स समझदारी से अपने पोर्टफोलियो में खाली जगहों को भर रहा है और भारत में एंट्री करने वाले थर्ड-पार्टी ब्रॉन्ड्स के लिए पसंदीदा प्लेटफॉर्म बना हुआ है. FILA/फुटलॉकर के साथ बड़े पैमाने पर साझेदारी की घोषणा के बाद, कंपनी ने अब Clarks के लिए एक विशेष, लॉन्ग टर्म डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट की घोषणा की है. यह समझौता सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से भारत और आसपास के देशों में Clarks को डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए है.
यह एक B2B मॉडल है, जिसमें मेट्रो ब्रॉन्ड्स को कंज्यूमर्स की बदलती जरूरतों के अनुसार इन्वेंटरी खरीदने का अधिकार मिलेगा. Clarks पुरुषों और महिलाओं के लिए आरामदायक फुटवियर बनाने में एक वैश्विक अग्रणी ब्रांड है और उन कंज्यूमर्स के बीच पॉपुलर है जो आधुनिक शैली और बेहतरीन क्वालिटी के साथ प्रीमियम फुटवियर (कीमत: 3,000-7,000 रुपये की रेंज में) चाहते हैं.
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल
रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 1,400 रुपये
ब्रोकरेज का कहना है कि मेट्रो ब्रॉन्ड्स ने Clarks के साथ एक लॉन्ग टर्म डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट किया है. इसके तहत, कंपनी भारत और पड़ोसी देशों (जैसे बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका) में Clarks का एक्सक्लूसिव रिटेल और डिजिटल पार्टनर होगी. मेट्रो ब्रॉन्ड्स, Clarks के ई-कॉमर्स संचालन, आधिकारिक Clarks इंडिया वेबसाइट और सभी डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स का प्रबंधन करेगा. साथ ही, कंपनी को सभी ऑफलाइन चैनलों में Clarks के उत्पाद बेचने का विशेष अधिकार मिला है.
यह साझेदारी सही दिशा में एक कदम है, क्योंकि Clarks का प्रीमियम ब्रांड स्टेटस मेट्रो ब्रॉन्ड्स के मौजूदा प्रीमियम पोर्टफोलियो से पूरी तरह मेल खाता है. वर्तमान में, मेट्रो ब्रॉन्ड्स की 88% आय प्रीमियम उत्पादों से होती है. FY24 में Clarks ने उपभोक्ता स्तर पर लगभग 200 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की और EBITDA मार्जिन 6% रहा. कंपनी के 900 से ज्यादा स्टोर्स, डेटा-आधारित मर्चेंडाइजिंग और ब्रांड बिल्डिंग में प्रूवेन Clarks को अगले 2-3 साल में उसकी ऐतिहासिक बिक्री तक पहुंचने में मदद करेंगे.
6 अन्य प्रमुख फैक्टर्स
मेट्रो ब्रॉन्ड्स अब प्रीमियम कैजुअल फुटवियर बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत कर रहा है.
मेट्रो ब्रॉन्ड्स हाई क्वालिटी और बेहतर सेवाओं के साथ अपने ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प प्रदान करता है.
कंपनी का यह ओवरआल अप्रोच इसे बाजार में बेहतर मूल्यांकन के योग्य बनाता है.
Clarks के साथ यह साझेदारी कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति को मजबूत करती है.
Clarks को प्रीमियम क्वालिटी और आधुनिक डिजाइन के लिए जाना जाता है, जो इसे विशेष बनाता है.
ब्रांड के मामले में Clarks की एक मजबूत पहचान है और यह आरामदायक और स्टाइलिश फुटवियर में अग्रणी रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)